Status का मतलब क्या होता है | status ka matlab kya hota hai

Status ka matlab kya hota hai : दोस्तों क्या आपसे किसी ने यह पूछा है की आपका status क्या है? और आप सोच में पड़ जाते है, कि आपको क्या कहना चाहिए। क्योकि उस समय आपको पता नहीं होता कि यह आखिर status होता क्या है या फिर आप इसलिए कुछ बोल नहीं पाते कि सामने वाला व्यक्ति आपसे कोन से status की बात कर रहा है।

इसीलिए आज हम आपको हमारे इस article के माध्यम से बताएँगे की आखिर यह status ka matlab kya hota hai इसके कौन कौन से प्रकार होते है और अंत में हम आपको यह भी बताएँगे की कोई व्यक्ति आपसे आपके status के बारे पूछे तो आपको किस स्थिति में क्या कहना चाहिए। 

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते है की status ka matlab kya hota hai.

Status ka matlab kya hota hai?

Status ka matlab की आप अपने समय में इस वक्त क्या कर रहे है और आप अपने दिनचर्या को किस तरह से बिता रहे है। आप अपनी ज़िन्दगी में अभी किस तरह से खुश है या कोन सी ऐसी चीज़ है जो आपको इस वक्त परेशान कर रही है।

इन सब बातो को status कहा जाता है। जब भी कोई व्यक्ति आपसे आपके status के बारे में पूछे की आपका status क्या है। तो आप उस व्यक्ति से अपने जीवन की परिस्थितियों के बारे में जानकारी दे। जैसे आप हल ही में क्या कर रहे है और आपके जीवन में क्या चल रहा है।

Status के प्रकार :

आप status के बारे में जान चुके है और अब हम जानेंगे कि status के कौन-कौन से प्रकार के होते है और इनके मतलब क्या होते हैं। Status की अगर हम बात करे तो उसका सीधा-सीधा मतलब निकलता है कि आप अपने जीवन में क्या कर रहे है। लेकिन status के भी कई types हो सकते है।

जिनका अपनी-अपनी जगह पर अलग-अलग मतलब होता है। जैसे आपका real life status, marital status और social media status। तो आइये जानते है कि इन अलग-अलग status का क्या मतलब होता है और जब आपसे कोई इन में से किसी status के बारे में पूछे तो आप बेझिझक बता सके।

Real Life Status

Real life status का यह मतलब होता है कि आप अपने जीवन में इस वक्त क्या कर रहे हो। अगर हाल ही में आपके साथ कोई घटना घटी है तो आप यहाँ पर इस बारे में बता सकते है।

Real life status के बारे कुछ ऐसा भी बता सकते है जो आपके साथ हो रहा हो या आप अभी कौन सी स्थिति से गुज़र रहे है।

Marital status

Marital status का यह मतलब होता है कि आप अभी इस समय विवाहित है या नहीं। अगर कोई व्यक्ति आपसे आपके Marital status के बारे में पूछता है तो इसका यह मतलब होता है कि आपकी शादी हुई है या नहीं या फिर आपका तलाक हो चूका है। इस जगह पर आप अपने हल ही में चल रहे relationship के बारे में बता सकते है।

Social media status

आम तौर पर हर कोई व्यक्ति जिसके जीवन में जो कुछ भी अच्छा हो रहा हो वह अपने इस ख़ुशी के पालो को तस्वीरों और वीडियो के रूप में कैद कर के उसे अपने Social media पर share करते है।

सिर्फ इतना ही नहीं आप अपने दुखों को भी लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े

आधार कार्ड से राशन कार्ड कैसे चेक करे Step By Step हिंदी में | Aadhar card se Ration card kaise check karen

Conclusion

दोस्तों आज हमने इस लेख में जाना की status ka matlab kya hota hai और हमने इस लेख के माध्यम से status के बारे में कई अन्य जानकारियां भी प्राप्त की है। हमने आपको यह भी बताया है कि status क्या होता है और साथ ही हमने आपको यह भी बताया है कि status कितने प्रकार के होते है।

इसी के साथ हमने आपको इस बात की भी जानकारी दी है की अगर कोई व्यक्ति आपसे आपके status के बारे में पूछता है तो आप किसको क्या कहेंगे।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैंआपको status ka matlab kya hota hai पता चल गया होगा। यदि लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि और लोगो को भी जानकारी मिले।

धन्यवाद!

Leave a Comment

%d bloggers like this: