हेल्लो दोस्तो अगर आप जानने चाहते हैं कि Phone Pe Par account kaise banaye तो इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़िए।
आज के इस लेख में हम Phone Pe Par account kaise banaye इसके ऊपर आपको पूरी जानकारी विस्तृत रूप से देने वाले है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल दुनिया बहुत ही डिजिटल हो रही है। जिनमे से एक चीज़ है ऑनलाइन पेमेंट इसका प्रचार प्रसार इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग डिजिटल पेमेंट करना ही ज्यादा पसंद करते हैं।
आजकल सभी पेमेंट्स ज्यादातर ऑनलाइन हो गए है। और खासकर कोरोना महामारी के बाद ऑनलाइन पेमेंट बढ़ गया है।
Phone Pe के माध्यम से आप Mobile recharge, money transfer, DTH recharge, Electricity bill payment, Gas booking, ticket booking इत्यादि और भी पेमेंट कर सकते है।
Table of Contents
Phone Pe Par account kaise banaye – Phone Pe पर अकाउंट कैसे बनाएं?
- अकाउंट क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपको फोन पर PhonePe App Download करना होगा आप यह एप्लीकेशन Google Play Store में जा करके डाउनलोड कर सकते हैं।
- यह एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले Google Play Store खोलें और सर्च बार में PhonePe टाइप करें। इसके बाद Install बटन पर क्लिक करें। Install करने के बाद आप एप्लीकेशन को ओपन करें।
- ऐप को ओपन करते ही आपको कुछ फीचर्स दिखेंगे अब आपको Register Now पर क्लिक करना है।
- Register Now पर क्लिक करने के बाद आपको अपना बैंक में रजिस्टर किया हुआ Mobile Number डालना होगा। मोबाइल नंबर डालते समय ध्यान रखें कि वह मोबाइल नंबर आपके पास हो क्योंकि उसी नंबर पर OTP भी आएगा।
- मोबाइल नंबर डालने के तुरंत बाद OTP का पेज ओपन होगा। वहां आपको OTP डालना होगा। और “Proceed” पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद PhonePe आपको एक Pop-up आएगा जिसमें PhonePe आप से Calls और SMS करने की अनुमति मांगेगा और आपको “Allow” बटन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको एक पेज दिखेगा जहां आपको Mobile Recharge, Bill Payment, Money Transfer आदि सभी चीज़े करने के लिए दिखाई देंगी।
- अब आपको अपना Personal Detail भरना है जिसके लिए आपको उसी पेज के सबसे ऊपर बाएं तरफ दिख रहे अपने Profile पर क्लिक करना है।
- प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आप “Edit Details” पर क्लिक कीजिये।
- इसके बाद आपका Name और Email Adress डालने का पेज खुलेगा। वहां आपको आपका Name और Email डालना और “Update Changes” पर क्लिक करना है।
- इस तरह आपका Phone Pe account create हो गया। अब आप इसके माध्यम से कोई भी पेमेंट किसी भी समय कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Phone Pe Par account kaise banaye इसके ऊपर जानकारी दी है। इसके माध्यम से आप कभी भी PhonePe पर अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये लेख पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
FAQ
Q.1 – Phone Pe पर बिना डेबिट कार्ड के बैंक अकाउंट ऐड कर सकते हैं?
Ans- हां बिल्कुल कर सकते हैं। लेकिन आपको मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर हो।
Q.2- Phone Pe पर एक बार में कितने पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं?
Ans- इस ऐप के माध्यम से आप लगभग 1,00,000 तक की रकम एक साथ ट्रांसफर कर सकते हैं।
Q.3- Phone Pe का Customer Care Number क्या है?
Ans- 080-68727374 /022-68727374