[Easy तरीका] PhonePay से बिजली बिल कैसे चेक करे और जमा करे | phone pay se bijli bill kaise pay kare

नमस्कार पाठकों, क्या आप phone pay se bijli bill kaise pay kare इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो इस लेख को अंत तक पढ़िए।

PhonePe आज के समय भारत में leading digital payment platform है जिसकी मदद से आप online मनी का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। डीटीएच रिचार्ज, डाटा कार्ड और इसी प्रकार के कई काम आप कर सकते हैं। और इससे आप अपनी electricity का bill भी आसानी से भर सकते हैं।

मित्रों आज के समय PhonePe मल्टी टास्किंग बहुत अच्छा उदाहरण है।

तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते है कि phone pay se bijli bill kaise pay kare

phone pay se bijli bill kaise pay kare

• मित्रों आपके पास फोन में यदि PhonePay application नहीं है तो फिर इसे जल्द से जल्द डाउनलोड कर ले।

• डाउनलोड करने के बाद पर आपको अपना  Registration करना होगा और इस पर आप अपना Bank Account Add करना होगा।

• यह सब करने के बाद आपको “Recharge and Pay Bills” के अंतर्गत “Electricity” का option मिल जाएगा।

• इसके बाद आपको electricity पर क्लिक करके अपना electricity बोर्ड सेलेक्ट करना है। आप चाहे तो आपने electricity bill पर electricity board का नाम देख सकते हैं यह सबसे ऊपर लिखा होता है।

• इसके बाद में आपसे आपके electricity bill से संबंधित कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे की आपका Electricity Account Number या Consumer Number जिसे बड़े आराम से भरना है। कृपया इसमें जल्दीबाजी ना करे।

• इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप UPI से payment करना चाहते है या Credit Card से करना चाहते है। आपको अपना payment method सेलेक्ट करके Pay बटन पर क्लिक करना है।

• इतना करते ही आपका electricity bill जमा हो जाएगा। इसका रसीद आपके Email-ID पर मिल जाएगा और आप चाहे तो अपने बिजली की Official Website से भी अपना रसीद निकल सकते है वह सिर्फ आपको अपना Electricity Account Number डालना होगा उसके बाद आपको आपका बिल देखने को मिल जायेगा

Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Pay Kare

इस तरीके से आप PhonePe application का इस्तेमाल करके अपना electricity bill online भर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :

Online Padhai Kaise Karte Hai | इन 4 Best तरीको को आपको जरूर Try करना चाहिए अगर आप Online पढ़ाई करते है

Conclusion

तो मित्रो आज के लेख में हमने आपके phone pay se bijli bill kaise pay kare इसका उत्तर विस्तार से दिया है। हम आशा करते हैं कि आपको आपके सवालों का जवाब मिल चुका होगा। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

धन्यवाद!

FAQ’s

Q. क्या हम electricity bill PhonePe application के द्वारा भर सकते हैं?

Ans. जी हां! आप PhonePe application का इस्तेमाल करके अपना electricity bill भर सकते हैं।

Q. कौन सा application electricity bill भरने के लिए सबसे अच्छा है?

Ans. Electricity bill भरने के लिए बहुत सारे application आपको नजर आएंगे। उनमें सबसे अच्छा गूगल-पे और फोन-पे है

Leave a Comment