मात्र ₹499 में OLA की Electric Bike को कैसे बुक करे जाने बहुत ही Easy तरीका | Ola scooter ki booking kaise Karen

नमस्कार पाठकों, क्या आप Ola scooter ki booking kaise Karen इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। अगर हां तो इसलिए post को अंत कर पढ़िए।

मित्रों आज के समय जब वाहनों के पेट्रोल या डीजल को इस्तेमाल ज्यादा करने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है, उस समय हमारे हमारे देश की नई तकनीकी कंपनियां electrical vehicle प्रोड्यूस कर रहे हैं। ताकि भविष्य में हमें पेट्रोल या डीजल पर निर्भर कम होना पड़े और electrical vehicle के द्वारा हम charging system को हमारी दिनचर्या में काम लेकर वातावरण के सुधार में अपना योगदान करें और प्रदूषण को थोड़ा कम करें।

मित्रों OLA ने अपना Electrical Scooter introduce किया है। जिसे आप चाहे तो online भी बुक कर सकते हैं। इसकी भारत में कीमत तकरीबन ₹100000 से ज्यादा की है लेकिन आप मात्र ₹499 में अपने लिए बुक कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम जानेंगे कि आप OLA scooter ki booking kaise karen.

तो चलिए शुरू करते हैं-

OLA Electric Scooter क्या है

OLA एक भारतीय कंपनी है जिसके फाउंडर Bhavish Aggarwal ने अपने सोशल नेटवर्किंग साईट Twitter के ऊपर यह घोषणा करी है कि Ola अब से Electric Scooter भी बेचना शुरू करेगी और उन्होंने Electric Scooter को भारतीय बाजारों में उतार दिया है। आप मात्र ₹499 में अपना Electric Scooter बुक कर सकते हैं। और यह एक रिफंडेबल अमाउंट है।

यह बात आश्चर्यजनक इसलिए भी है क्योंकि भारत में पहली बार किसी electrical वाहन की बुकिंग राशि इतनी कम रखी गई है।

Ola Scooter Ki Booking Kaise Karen

• मित्रों को आपको Ola का electrical Scooter बुक करने के लिए सबसे पहले Ola के electrical Scooter की आधिकारिक वेबसाइट https://olaelectric.com/ पर जाना होगा।

• आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको फ्रंट पेज पर ही नीचे कोने में RESERVE FOR 499 का बटन दिखेगा जिसे आपको क्लिक करना है।

• उसे क्लिक करने के बाद अपनी पसंद का electrical Scooter, उसके रंग के अनुसार और उसके वर्जन के अनुसार सेलेक्ट कर पाएंगे।

• इसमें आपको 10 प्रकार के कलर दिखाए जाते हैं

• जिनमें सफेद, नीला, पीला, गुलाबी, आसमानी, काला(3 तरह के), ग्रे, लाल इत्यादि कलर के Electric Scooter आपके लिए उपलब्ध करवाए जाते हैं।

• उनमें से किसी भी एक कलर को सेलेक्ट करके आपको अपने Scooter का वर्जन सेलेक्ट करना है।

• वर्जन सेलेक्ट करने के बाद मैं आपको नीचे एक बटन होगा जिसमें आपको Result करने का ऑप्शन दिया है उसे क्लिक करना है।

• उस बटन पर क्लिक करने के बाद में आपको एक नए पेज पर भेज दिया जायेगा वहा आपको अपना Mobile Number दिए गए बॉक्स में डालना होगा।

• मोबाइल नंबर डालते ही आपके मोबाइल पर OTP नंबर आएगा।

• आपको उस टेक्स्ट बॉक्स में OTP नंबर को डालना है।

• उसके बाद यदि आपने Ola की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपको Registration करना होगा।

• जिसके बाद आप, Ola द्वारा प्रदत्त किसी भी payment method से ₹499 payment कर सकते हैं।

• इसके बाद आपका आपको आपका Booking Number मिल जाएगा।

• जो आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा। वह बुकिंग नंबर आप को संभाल कर रखना है।

• क्योंकि यह बुकिंग नंबर आपको Scooter purchase करते समय काम आएगा।

इस प्रकार आप online Ola Electric Scooter बुक कर सकते हैं

Conclusion

हम आशा करते हैं कि आपको आपके सवालों का जवाब मिल चुके होंगे। आज के लेख में हमने जाना कि Ola scooter ki booking kaise Karen. यदि आपको यह लेख पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

धन्यवाद!

FAQ’s

Q. Ola का electrical Scooter कौन कौन से रंगो में उपलब्ध है?

Ans. पोर्सिलेन वाइट(सफ़ेद), लिक्विड सिल्वर, मार्शमेलो, मिल्लेनिअल पिंक, निओ मिंट, अन्थ्रेसाईट ग्रे, कोरल ग्लेम(लाल), मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, मैट ब्लैक। इन सभी रंगों में आपको Ola का electrical Scooter मिल जायेगा।

Q. Ola के electrical Scooter की कीमत क्या है।

Ans. अंदाजा लगाया जा रहा है कि Ola के नए electrical Scooter की कीमत 1,00,000–1,30,000 रुपये के बीच होगी।

Leave a Comment

%d bloggers like this: