किसी भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का Address कैसे पता करे? | Gadi Ke Number se Address Kaise Pata Kare

आज के ब्लॉग में हम बात करने वाले है की कैसे आप किसी gadi ke number se address kaise pata kare, बाइक, बस, ट्रक आदि जैसी गाड़ियों का उनके नंबर के द्वारा उनके एड्रेस, गाड़ी का मालिक कौन है, उसके गाड़ी का चेसिस नंबर क्या है, मालिक का मोबाइल नंबर क्या है, उस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर एक्टिव है या नहीं , उस गाड़ी का इन्सुरेंस है या नहीं, ये साडी जानकारी आप खुद निकल सकते है तो आज का ब्लॉग बहुत ही तगड़ा होने वाला है इसलिए इस ब्लॉग को लास्ट तक पढ़िए आपको सारी जानकारी फुल डिटेल में दी जाएगी

तो चलिए जानते है कैसे आप किसी भी गाड़ी का डिटेल निकल सकते है वो भी सिर्फ कुछ ही मिनटो में

पहला तरीका ( सिर्फ रजिस्ट्रेशन नंबर से )

सबसे पहले आपको DriveSpark की वेबसाइट पर जाना है वह आप थोड़ा सा स्क्रॉल करेंगे तो आपको कुछ इस तरिके का बॉक्स देखने को मिलेगा

  • यह आपको उस गाडी का नंबर डालना है जिसका आप डिटेल निकलना चाहते है उसके बाद Find क्लिक करे
किसी भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का Address कैसे पता करे? | Gadi Ke Number se Address Kaise Pata Kare
gadi ke number se address kaise pata kare
  • अब आपके सामने कुछ इस तरीके का डिटेल देखने को मिलेगा, यहां आपको सिटी का नाम, स्टेट,एड्रेस देखने को मिल जायेगा, यहां आपको ईमेल और मोबाइल नंबर देखने को नहीं मिलेगा,और फुल एड्रेस भी नहीं शो करेगा उसके लिए आपको अब दूसरा तरीका बताता हु

दूसरा तरीका (अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर है )

अगर आपको ओनर का रियल नाम, उसके फादर का नाम, करंट एड्रेस,और मोबाइल नंबर देखना है तो इसके लिए आपके पास बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर होना बहुत जरूरी है वर्ना आप डिटेल्स नहीं देख पाएंगे तो चलिए इसको भी देखते है की कैसे काम करता है

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इस VAHAN DETAILS वेबसाइट और जाना होगा
किसी भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का Address कैसे पता करे? | Gadi Ke Number se Address Kaise Pata Kare
gadi ke number se address kaise pata kare
  • यहां आपको उस गाड़ी का Registration Number और Chassis Number डालना है और Show Detail पर क्लिक करना है
  • आपको वहाँ देखने को मिल जायेगा की Owner का नाम क्या है, उसके फादर का नाम क्या है, करंट एड्रेस क्या है,मोबाइल नंबर क्या है, सरे डिटेल्स आपको वहाँ देखने को मिल जायेगा
किसी भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का Address कैसे पता करे? | Gadi Ke Number se Address Kaise Pata Kare
gadi ke number se address kaise pata kare

इसे भी पढ़े: ATM Card Kho Jane Par Block Kaise Kare : तुरंत ब्लॉक करे इस तरिके से

तीसरा तरीका (अगर आपके पास सिर्फ रजिस्ट्रेशन नंबर है )

अगर आपके पास सिर्फ गाडी का नंबर है तो भी आप उस गाड़ी के डिटेल देख सकते है उसके लिए आपको इन तरीको को फॉलो करना है
सबसे पहले अपने मोबाइल में इस Vahan Master App को डाउनलोड कर ले

किसी भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का Address कैसे पता करे? | Gadi Ke Number se Address Kaise Pata Kare
gadi ke number se address kaise pata kare
  • उसके बाद App को ओपन करे और वहाँ अपना गाड़ी का नंबर डेल और Search पर क्लिक करे
  • सर्च करने के बाद आपके सामने कुछ डिटेल्स देखने को मिल जायेंगे जैसे की
  1. Owner Name
  2. Maker Model
  3. Registration Date
  4. Fuel type
  5. Vehicle Class
  6. Registering Authority
  7. Vehicle Age
  8. Engine Number
  9. Chassis Number
  10. Insurance Upto
  11. Fitness Upto
  12. Fuel Norms
किसी भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का Address कैसे पता करे? | Gadi Ke Number se Address Kaise Pata Kare
gadi ke number se address kaise pata kare

Conclusion

उम्मीद करते है की आपको ये तीनो तरीका पसंद आया होगा, और एक बात आप सभी को बता दू Government कुछ डिटेल्स Security Purpose से Hide कर के रखती है, ताकि ओनर के अलावा कोई और उसके Personal Details के साथ छेड़-छड़ न कर सके, अगर ये तरीका आपको पसंद आया है हो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये

Leave a Comment