Mock Test क्या होता है? और आप भी Mock Test कैसे दे सकते है जाने पूरी जानकारी हिंदी में | Mock test kya hota hai in hindi

Mock test kya hota hai in hindi :आज के इस लेख में हम Mock Test क्या होता है के बारे में जानेंगे। Mock Test देने का क्या फायदा है, Mock test ऑनलाइन परीक्षा की भांति एक टेस्ट होता है जोकि परीक्षा लेने वाले संगठन के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है और विद्यार्थियों के लिए ये काफी लाभदायक भी है।

इसकी सहायता से विद्यार्थी अपनी प्रमुख परीक्षा की तैयारी और आने वाले प्रश्नों का आंकलन आसानी से कर लेते हैं। ये उनके लिए काफी उपयोगी साबित होता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते है।

Mock Test क्या होता है ?|Mock test kya hota hai in hindi

Mock test kya hota hai in hindi
Mock test kya hota hai in hindi

Mock test एक प्रकार का test है जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ी हुई चीज़ों का revision भली भांति कर लेता है। जहां पर निर्धारित समय के भीतर आपको प्रश्नों के उत्तर देने होते है। जहां पर एक समूह मे परीक्षा से संबंधित आवश्यक प्रश्न पूछे जाते हैं और यह प्रश्न परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के आधार पर ही बनाया जाता है।

जिससे परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र व छात्राएं को काफी मदद मिलती है। Mock test की मदद से आप अपने परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :-

Constable GD क्या होता है, और कैसे आप भी बन सकते है | Constable Gd Kya Hota Hai

Mock Test के फायदे (Mock test kya hota hai in hindi)

अब थोड़ा ये जान लेते है की Online Mock Test देने से हमे क्या लाभ मिलता है और इस से हमारी पढ़ाई मे कैसे हेल्प होती है तो चलिए एक नजर इस पर भी डालते है, Online Mock Test देने के अनेक फायदे है जैसे –

  1. परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र व छात्राओं को उनको syllabus को समझने मे मदद मिलती है।
  2. Mock test देकर विद्यार्थी अपनी गलतियों मे सुधार कर सकते हैं और अपने आपको उत्तम बना सकते हैं।
  3. Mock test का एक फायदा ये भी है कि आपको main exam मे पूछे जा रहे प्रश्नों का pattern भी पता चल जाता है। जिससे की आपको main exam देने मे दिक्कत नहीं होती है क्युकी आपको पहले से ही पता होता है की किस टाइप के question आ सकते है
  4. Mock Test देने से आपका time management भी सही हो जाता है जिससे की आपकी question Solve करने की स्पीड बढ़ जाती है। और आपको ये ह पता चल जाता है की कौन स question ज्यादा समय लेगा और कौन कम समय लेगा।
  5. Mock test की सहायता से आप अपने एग्जाम की clear करने की अच्छी strategy बना सकते हैं।

Online Mock Test कैसे दें ? (Mock test kya hota hai in hindi)

ऑनलाइन Mock Test देने के लिए आपको निम्नलिखित steps को follow करना होगा, जैसा मै आपको नीचे step by step बता रहा हु ठीक वैसे ही आपको करते जाना है।

  1. सबसे पहले आपको https://testbook.com की वेबसाइट पर आना है।
  2. अब जिस Job के लिए अप्लाइ किया है उस जॉब की link को ओपन कर लेना है।
  3. अब आपके सामने होम पेज पर website खुल जाएगी जिसमे आपको नीचे की ओर जाना है और आपको अपना Exam Name डाल कर Search करना है।
  4. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको View Test Series पर click करना है।
  5. अपना अकाउंट create करना पड़ेगा उसके लिए आपको अपना Name, Email, Password, और Mobile Number डालना है और फिर Sign Up कर लेना है।
  6. अगर आपको ये I have Referal Code का option दिखे तो उस पर क्लिक करके आपको DT0YCG ये Code डाल देना इस से आपको 30% का discount मिलेगा अगर आप किसी कोर्स मे Enroll करते है।
  7. अब आपके दिए हुए नंबर पर एक OTP आएगा उसको ध्यानपूर्वक भरना है और फिर उसे verify OTP पर click कर देना है।
  8. अब आपको कौन से एग्जाम का mock test देना है वो सेलेक्ट करना है और नीचे जाकर continue button पर click कर देना है।
  9. अब आपके सामने एक page ओपन होगा जिसमे आपकी profile show होगी और कुछ अथवा बहुत सारे एग्जाम के test भी दिखाई देंगे। अब आपको जिस एग्जाम से संबंधित mock test देना है उसे select करना है।
  10. अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे उस exam की details होगी जो आपने select किया है। जैसे- 100 Question, 100 Number, 120 Minutes मिलेंगे ये सब दिख जाएगा। इसके बाद आपको Start Now Button पर click करना है।
  11. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको किस प्रकार exam देना है उसके बारे में विस्तार से बताया जाएगा, इसे आप ध्यानपूर्वक पढ़ लें और फिर नीचे की ओर declaration के check box पर tick कर दें “I Have Read the Instruction” पर click कर दें।
  12. इसके बाद आपका एग्जाम शुरू हो जाएगा और आप अपना नंबर भी देख सकते हैं कि कितना आपने सही किया व कितना गलत है और अंत में आप अपनी Answer sheet भी देख पाएंगे।

Conclusion ( Mock test kya hota hai in hindi)

आज के इस लेख में हमने Mock test kya hota hai in hindi के बारे में जाना है और उम्मीद करते हैं कि आपको आपके Mock test kya hota hai प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे दूसरों के साथ अवश्य शेयर करें।

Q 1. मॉक टेस्ट कैसे दिया जाता है?

Ans- मॉक टेस्ट कैसे देना है इसके बारे में हमने विस्तार से पूरा लेख लिखा हुआ है आप इसको पढ़ कर अपने प्रश्नों का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको step by step समझना पड़ेगा।

Q 2. Mock Test क्या है?

Ans- Mock Test प्रश्नों का ऐसा समूह है जो  विद्यार्थियों को उनकी परीक्षा के लिए तैयार करता है और उन्हें उत्तम बनाने का कार्य करता है। ये test Exam Conduct कराने वाले संगठन के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।

Q 3. Mock Test को हिंदी में क्या कहेंगे?

Ans- Mock Test को हिंदी में भी नकली टेस्ट कहेंग, यह टेस्ट भी original टेस्ट की तरह ही होता है लेकिन यहा पास और फेल की कोई दिक्कत नहीं होती ये सिर्फ practice के लिए होती है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: