आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि प्रोसेसर क्या होता है? processor kise kahate hain, प्रोसेसर कितने प्रकार का होता है, इसका निर्माण कब किया गया, इसकी शुरुआत कब हुई, और Processor की आवश्यकता क्यों पड़ी।
Computer या फिर Electronic Device आज के समय हमारी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा बन चुका है। जैसे कि Mobile Phone, Tablet, Computer, Laptop, Smart watch, Smart TV, इत्यादि।
लेकिन आपने देखा होगा कि आप एक Remote के द्वारा या फिर अन्य किसी तरीकों से उस Electronic Device को Control कर सकते हैं।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो Command आप उस Electronic Device को देते हैं, वह Command को समझता कैसे हैं?
इसके लिए Processor का इस्तेमाल किया जाता है। आज की लेख में हम आपको Processor के बारे में सारी जानकारी देने का प्रयास करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं-
Table of Contents
processor किसे कहते है? | processor kise kahate hain?
Processor की परिभाषा अपने आप में बहुत आसान है। Processor एक ऐसा Electronic Circuit होता है जो Computer के लिए एक Understanding Calculation करता है, यानी कि एक Processor विभिन्न प्रकार के Processes को Complete करता है।
उदहारण के लिए Arithmetic Operation, Logical, Input / Output Operation, Basic Instructional Operations जो कि एक Operating System के द्वारा Processor को दिए जाते हैं, उसे Processor एक Understanding Command बनाकर के Computer को Transfer करता है।
Computer उस Command को Implement करके Processor के पास में वापस भेजता है, और Processor उस आउटपुट को उसी Command Language में Input के पास में वापस भेज देता है।
इसे भी पढे:
हमें हमेशा लगता है कि Computer हमारी बात मान रहा है। लेकिन Computer केवल और केवल Processor की बात सुनता है। क्योंकि Processor Computer को उस language में हमारी Command बताता है, जिस लैंग्वेज में Computer समझता है।
यानी कि Binary Language में, Computer हमेशा Command समझता है और नॉर्मल Command को Binary में Convert करने का काम भी Processor ही करता है।
हम यह कह सकते हैं कि एक Central Processing Unit जिसे CPU कहा जाता है वही Processor होता है, हालांकि यह Technically गलत हो सकता है, क्योंकि एक पूरे CPU में विभिन्न प्रकार की Components होते हैं
लेकिन यदि आप यह समझ सकते हैं कि कहीं पर Processor शब्द का इस्तेमाल हो रहा है तो उसका अर्थ माइक्रो Processor या फिर सीपीयू होता है।
Processor का उद्देश्य क्या है?
Processor के काफी सारे उद्देश्य होते हैं, लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य यह होता है कि User के द्वारा भेजे जाने वाले Command को Computer को Binary language में Transfer करता है तथा विभिन्न प्रकार के Arithmetic और Input / Output ऑपरेशन को परफॉर्म करता है।
साथ ही कुछ Basic Instructions को भी Perform करता है और यह सारे Instructions, Operating System के द्वारा भेजे जाते हैं।
आप एक तरीके से समझ सकते हैं कि जो भी इनपुट आप अपने Keyboard या Mouse की मदद से Computer को देते हैं या Computer में टाइप करते हैं, वह डायरेक्टली Computer के पास में नहीं पहुंचता है।
Computer के पास में पहुंचने से पहले है CPU के पास में पहुंचता है। CPU, Input को Computer की समझने वाली भाषा में कन्वर्ट करके Computer के पास भेजता है और Computer बाद में उसका reply वापस भेजता है, तथा उसे समझने वाली भाषा में कन्वर्ट करके प्रोसेसर आप को Output प्रदर्शित करता है।
Computer को इस्तेमाल करने के लिए हमें एक Processor की आवश्यकता होती है। Computer की पूरी शक्ति व पूरे दिमाग को सीपीयू कहा जाता है। एक पावरफुल Processor की मदद से Computer और अधिक तेजी से काम करता है।
एक Processor Computer के अंदर हमारी data को सिक्योर सकता है। Computer के हार्डवेयर को Control करने के लिए CPU काम में आता है। अगर मै आपसे पूछु की keyboard मे कितने बटन होते है तो क्या आप बता पाएंगे अगर नहीं तो आप इस पोस्ट को जरूर पढे।
प्रोसेसर कितने प्रकार के होते हैं | types of processor in hindi
Processor सामान्य तौर पर तीन प्रकार के होते हैं-
1. MicroProcessor
Micro Processor के द्वारा Fundamental Process को Implement किया जाता है तथा यह Embedded System के साथ में जुड़ा हुआ होता है। Micro Processor के द्वारा Arithmetic and logical Operations complete किए जाते हैं।
2. Microcontroller
Computer के अंदर आए हुए इनपुट को हिट करना और Computer से बाहर जा रहे आउटपुट पर रिएक्ट करना Microcontroller का मुख्य काम होता है।
3. Embedded Processor
Computer के Electrical और Mechanical Functions को Control करने के लिए ही Embedded Processor को Structure किया गया है। Embedded Processor के अंतर्गत टाइमर, प्रोग्राम मेमोरी, डाटा मेमोरी, रिसेट, पावर सप्लाई, Embedded processor शामिल होते हैं।
4. Digital Signal Processor
Digital Signal Processor सामान्य तौर पर Analogue और Digital Signal को फिल्टर करने और मापने के काम आता है।
क्या आपको पता है:
Conclusion
तो आज के लेख में हमने जाना कि processor kise kahate hain, Processor किस प्रकार काम करता है, हमें उसकी जरूरत क्या है, Processor कितने प्रकार के होते हैं, आज के लेख में हमने आपको Processor के बारे में सारी जानकारी प्रदान करी।
हम आशा करते हैं कि आप समझ चुके होंगे कि Processor क्या होता है।
धन्यवाद
FAQ’s
Q.1 Processor की परिभाषा क्या है?
Ans. Processor की परिभाषा इस प्रकार परिभाषित करी जा सकती है कि एक ऐसा Electronic सर्किट जो Computer को Operate करने के लिए Computer के अंदर आने वाली ओर बहार जाने वाली विभिन्न प्रकार के Fundamental Instructions को Control और उस पर React करता है।
एक Processor Computer के लिए विभिन्न प्रकार की जरूरी कैलकुलेशन करता है, और Arithmetic & Logical & Input / Output process को Complete करता है।
Q.2 तीन प्रकार के Processor कौन-कौन से हैं?
Ans. Microcontroller, Microprocessor और Embedded Processor तीन प्रकार के Processor होते हैं।
Q.3 Processor के उदाहरण क्या क्या है?
Ans. इंटेल कोर Processor, एडवांस माइक्रो Device Processor, आईबीएम Processor यह सारे Processor के उदाहरण है। इन सभी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के Processor उत्पन्न किए जाते हैं।