मित्रों आज हम जानेंगे कि yono sbi se personal loan kaise lete hain बहुत बार जब हम Loan लेना चाहते हैं तब कई बार विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों के कारण हमारे Loan की Request Reject हो जाती है। यह खास करके उस Physical Process का हिस्सा होता है जोकि Loan कंपनी या फिर Bank के द्वारा जांचा जाता है।
इसी कारण बहुत से लोगों को Loan नहीं मिल पाता है, लेकिन SBI Online Loan के लिए आप Apply कर सकते हैं। इसके लिए आप yono sbi se personal loan kaise lete hain
अब आप सोच रहे होंगे की YONO SBI से लोन कैसे ले सकते है, तो इसके बारे में आज के लेख में हम आपको बताएंगे, SBI YONO App से Loan लेने की प्रक्रिया क्या है, इसके लिए Eligibility Criteria क्या है, इन सभी सवालों के जवाब आज के लेख में हम आपको देंगे। तो चलिए जानते हैं
Table of Contents
YONO SBI App क्या है? | YONO SBI App kya hai?
YONO SBI Application, State Bank of India की अधिकारीक Online Banking Application है जिसकी मदद से आप घर बैठे Online Banking या Internet Banking का फायदा उठा सकते हैं।
Please wait while you are redirected...or Click Here if you do not want to wait.SBI ने अपने ग्राहकों को Online Banking Service का फायदा देने के लिए इस Application को launch किया था, और आज के समय दोनों SBI Application की मदद से State Bank of India के सभी ग्राहक घर बैठे Net-Banking का फायदा उठा सकते हैं।
जिसके लिए वे Online Transaction, Personal Loan, Credit Card, Debit Card और अन्य कई सुविधाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।
लेकिन आज के समय YONO SBI Application की मदद से मिलने वाले Personal Loan के बारे में काफी लोगों को नहीं पता है, और लेकिन फिर भी Application की मदद से Personal Loan बहुत ज्यादा दिए जा रहे हैं।
यदि आप भी YONO Mobile Application की मदद से Personal Loan लेना चाहते हैं तो नीचे हमने आपको इसके बारे में पूरी Process बताई है।
YONO SBI App से Loan लेने के लिए Eligibility Criteria क्या है?
YONO SBI Application की मदद से यदि आप Loan लेना चाहते हैं आप उन सभी Eligibility Criteria को पास करना होगा। YONO SBI App की मदद से Loan लेने के लिए Eligibility Criteria निम्नलिखित है-
- Loan आवेदक, Central-State Government का Employee होना चाहिए / Central PSU’s में काम करने वाला व्यक्ति होना चाहिए / Profit Making State PSU’s का हिस्सा होना चाहिए / कोई Educational Institute या फिर National Institution में काम करने वाला व्यक्ति होना चाहिए। (Optional)
- मासिक आय कम से कम ₹5000 की होनी चाहिए।
- Applicant SBI के नियमों की पालना करने वाला होना चाहिए।
- व्यक्ति के पास में SBI का Current Account या फिर Saving Account होना जरूरी है।
- Bank के खाते में Minimum Balance बनाए रखना आवश्यक है।
- आवेदक के phone में YONO Installed होना चाहिए, और उसमें लॉगिन किया हुआ भी होना चाहिए।
- इसके अलावा कोई अन्य Eligibility Criteria आप जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप “PAPL -Space- SBI Bank अकाउंट का अंतिम 4 डिजिट” का मैसेज लिख करके आपको 567676 पर भेज देना है। (Pre-Approved Personal Loan)
- इसके पश्चात आपके पास में सारी Eligibility Criteria की लिस्ट आ जाएगी।
YONO SBI Application से Personal Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
YONO SBI Application से Personal Loan लेने के लिए आपके पास में निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए
- पैन कार्ड,
- आधार कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड / नरेगा कार्ड
- 3 मंथ की सैलरी स्लिप
- फिर एंप्लेयर की तरफ से Check Off (Optional)
लोन के लिए अप्लाइ कैसे करे ? | YONO SBI se Personal Loan kaise lete hain?
YONO SBI Application पर Loan लेने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत आसानी से लोन के लिए अप्लाइ कर पाएंगे।
- सबसे पहले आपको YONO Application अपने फोन में डाउनलोड करना है।
- इसके पश्चात आपको इसे ओपन करके इसमें लॉगइन करना है।
- लॉग इन करने के लिए आपसे आपका Mobile नंबर मांगा जाएगा। आपको अपने Mobile नंबर से लॉगइन करना है।
- रजिस्ट्रेशन करते ही आपको लॉग इन भी कर लेना है।
- इसके बाद में आपको सबसे ऊपर बायीं ओर मेनूबार बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको ‘सर्विस रिक्वेस्ट’ लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद में आपको अगले पेज पर लोन के बटन पर क्लिक करना है।
- लोन पर क्लिक करते ही आपके पास में अवेलेबल लोन की लिस्ट आ जायेगी जिसमे से आपको ‘एक्सप्रेस क्रेडिट लोन’ पर क्लिक करना है, यहाँ पर ‘एक्सप्रेस क्रेडिट लोन’ का मतलब पर्सनल लोन है।
- जब आप एक्सप्रेस लोन पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे दो आप्शन विजिबल हो जायेंगे इसमें आपको ‘अप्लाई’ & ‘know more’ के आप्शन नजर आयेंगे।
- आप know more पर क्लिक करके और अधिक जानकारी जान सकते है जैसे कि लोन के लिए eligibility criteria या फिर जरूरी दस्तावेज, लोन फीचर्स, इंटरेस्ट रेट्स इत्यादि।
- इसके बाद आपको अप्लाई पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको आपसे जुडी साईं जानकारी मांगी जायेगी और आपको अपने से जुडी सारी जानकारी देनी है, जैसे कि एम्प्लोयेमेंट डिटेल्स, सैलरी डिटेल्स, इत्यादि।
- सारी पर्सनल जानकारी देने के बाद आपको लोन का प्रकार चुनना है, और आपको अपनी लोन की अमाउंट इंटर करनी है।
- इसके बाद आपको अपने रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है।
- इसके बाद आपको अपनी नियर SBI ब्रांच सेलेक्ट करनी है तथा अब अब सबमिट पर क्लिक करके आप अपनी लोन एप्लीकेशन सबमिट कर सकते है।
- 5 दिनों के अन्दर आपको पता कल जायेगा की आप लोन एप्रूव हुआ या नहीं।
YONO SBI App से Loan लेने पर ब्याज दर कितनी लगती है?
YONO SBI Application पर Loan लेने के लिए आपको 9.7% से लेकर के 12.7% की वार्षिक ब्याज दर चुकानी पड़ सकती है।
Conclusion
तो आज के लेख में हमने जाना कि YONO SBI se Personal Loan कैसे मिलता है, YONO SBI se Personal Loan kaise lete hain, इसके लिए Eligibility Criteria क्या होता है, इसकी इंटरेस्ट रेट क्या होती है, इसकी प्रोसेस क्या होती है।
इसके बारे में आज की लेख में हमने सारी जानकारी हासिल करी। हम आशा करते हैं कि आप समझ चुके होंगे कि Application से Loan कैसे मिलता है। धन्यवाद
FAQ’s
Q.1 Q. SBI se Personal Loan kaise milta hai?
Ans. SBI Personal Loan लेने के 2 तरीके होते हैं-
a. पहला Online
b. दूसरा Offline
Offline तरीके के लिए आपको Bank जाकर के सारी प्रक्रिया पूरी करनी होती है। Online तरीके में आप YONO Mobile Application से Loan के लिए Apply कर सकते हैं।
Q.2 SBI Personal Loan Interest Rate क्या है
Ans. SBI Personal Loan के लिए इंटरेस्ट 9.7% से लेकर के 12.7% तक होता है।
Q.3 YONO App कब launch कब हुआ?
Ans. 24 नवंबर 2017 को State Bank of India ने अपना YONO SBI Application Launch किया था।