मदरबोर्ड किसे कहते है और यह कंप्युटर मे क्या काम करता है? | Motherboard Kise kahte hai

मित्रों आज के समय हम विभिन्न प्रकार के Electronic Device इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि Mobile Phone, Laptop, iPad, Computer, Tablet, इत्यादि।

यह सभी Electronical Device बिना Motherboard के कुछ भी नहीं है। आपने Motherboard का नाम जरूर सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Motherboard kya hota hai?

अगर नहीं, तो आज हम आपको बताएंगे कि मदरबोर्ड क्या होता है? Motherboard kise kahte hai, मदरबोर्ड के कौन-कौन से components होते हैं, Motherboard कैसे काम करता है, इन सब के बारे में आज के लेख में हम आपको जानकारी देंगे।

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि मदरबोर्ड किसे कहते है?

इन्हे भी पढे:

मदरबोर्ड किसे कहते है? | Motherboard Kise Kahte hai?

Motherboard किसी भी Electronical Device में लगा हुआ एक Green Platform होता है जो विभिन्न प्रकार के Component, जैसे कि Register, Read Only Memory Port, CPU Slot, Random Access Memory Port, USB Port, Key board & Mouse Port, USB.

यानी कि Universal Serial Bus Port, Parallel Port, CPU chip, Floppy Controller, तथा और भी कई विभिन्न प्रकार के Ports तथा Slots इस में जुड़े हुए होते हैं।

एक तरीके से Motherboard Computer के द्वारा Perform की जाने वाली हर Calculation को अपने साथ में Connect करता है, और हर Performance को अपने द्वारा गुजारता है।

एक Computer या फिर कोई Electronical Device, यदि कोई भी काम कर सकता है तो उसका मुख्य श्रेय एक Motherboard को जाता है।

Power Supply से लेकर के Power Cut तक का सारा System Motherboard के द्वारा निश्चित किया जाता है।

इन्हे भी पढे:

मदरबोर्ड का आविष्कार किसने किया?

विश्व का सबसे  पहला मदरबोर्ड IBM ने बनाया था। उस समय उसे Planner / Bearboard  कहा जाता था। यह motherboard, IBM के द्वारा सन 1981 में बनाया गया था।

Motherboard कितने प्रकार का होता है?

Motherboard मूल रूप से 6 प्रकार के होते हैं। उनके नाम कुछ इस प्रकार है-
1. Mini ITX Motherboard
2. PICO BTX Motherboard
3. BTX Motherboard
4. LTX Motherboard
5. ATX Motherboard
6. AT Motherboard

Motherboard का चित्र

मदरबोर्ड कुछ इस प्रकार का होता है, वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दु की हर कंपनी की अपनी अलग अलग डिजाइन होती है। आप चाहे तो कुछ gaming motherboard देख सकते है।

मदरबोर्ड किसे कहते है और यह कंप्युटर मे क्या काम करता है? | Motherboard Kise kahte hai

इन्हे भी पढे:

Processor का क्या काम है?

एक Processor को सामान्य तौर पर CPU भी कहा जाता है, और Processor को Computer का दिमाग कहा जा सकता है।

Computer के द्वारा की जाने वाली हर Process और दिए जाने वाले हर output के पीछे Processor का role होता है।

Processor मूल रूप से Computer को Processing Power देता है, जिसकी मदद से Computer में जाने वाले हर Input के ऊपर Computer Process/React करता है, और उससे संबंधित task को कंप्लीट करता है।

उस instruction को समझने के लिए Processor बीच में आता है, और दी जाने वाली instruction को Computer के समझने लायक बना देता है।

यानी Normal User Instruction  को Binary Language में Convert करने का काम भी Processor के द्वारा किया जाता है।

Motherboard कैसे काम करता है? | Motherboard Kaise Kaam Karta hai?

अब हम बात करेंगे की मदरबोर्ड कैसे काम करता है और इसके काम करने के पीछे क्या क्या छीजे होती है।

  1. Motherboard के काम करने का Process बहुत ही आसान है, यह एक One-Stop Process Calculator है जो Computer के अंदर होने वाली हर हलचल तथा हर Process को Control करती है।
  2. एक Motherboard को किसी भी Electrical Device का controller भी कहा जा सकता है। क्योंकि एक Motherboard मूल रूप से विभिन्न प्रकार के Components को जैसे कि USB, Keyboard, Mouse & CPU Chip और ऐसे ही अन्य कई Component को अपने अंदर समाए हुए होती है।
  3. इसके लिए सबसे पहले एक Fiberglass & Copper की Plate ली जाती है, और इसमें Epoxy Rasin का इस्तेमाल पूरे Motherboard को कवर करने के लिए किया जाता है। यह Motherboard की पूरी sheet को कवर करता है।
  4. इसके बाद में Computer में इस्तेमाल किए जाने वाले हर Component को इस Motherboard के साथ में जोड़ा जाता है।
  5. इसके बाद में Motherboard के हर Component को Computer के विभिन्न ports के साथ में कनेक्ट किया जाता है।
  6. यह दिखने में बहुत सारी Links का एक hub लगता है, जैसे कि विभिन्न प्रकार की Service Lines केवल एक जगह से होकर गुजर रही हो।
  7. इसके बाद में Computer यह अन्य Electronic Device को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया जाता है।

इन्हे भी पढे:

Motherboard Component कौन-कौन से होते हैं?

Motherboard में बहुत सारे Components होते हैं जैसे कि-

  1. Keyboard & Mouse Slot, USB Slot,
  2. Parallel Port, CPU Port, RAM
  3. ROM, Floppy Controller, IDC,
  4. PCI यानी Peripheral Component Interface Slot,
  5. Industry Standard Architecture, CMoS,
  6. Battery Connector, CPU Socket, Storage Connector,
  7. Rear Fan Connector, Input / Output Connector,
  8. Audio Connector, Non-Volatile Memory Connector,
  9. Expansion Card Slot, Accelerated Graphics Slot,
  10. CPU Slot, Power Supply Slot,

यह सब कुछ एक Computer के Motherboard में जुड़े हुए Components होते हैं।

Conclusion

तो आज के लेख में हमने जाना कि Motherboard Kya hota hai, Types of  Motherboard क्या होते है, Motherboard क्या काम करता है, Motherboard kise kahte hai।

आज के लेख में हमने आपको Motherboard से जुड़े हुए सारी सवालों के बारे में जानकारी दी। हम आशा करते हैं कि आज के lekh में आपको समझ में आ गया होगा कि Motherboard Kise kahte hai।

धन्यवाद

इन्हे भी पढे:

FAQ’s

Q.2 Motherboard का दूसरा क्या नाम है?

Motherboard को Main Board या फिर Main Circuit Board कहा जाता है

Leave a Comment

%d bloggers like this: