आप ने भी blogging सुरू किया है और आप भी यही सोच रहे है की google adsense ka approval kaise le तो आप सही पोस्ट पढ़ने जा रहे है इस पोस्ट मे मै google adsense approval trick भी बताने वाला हु। ज्यादेतर लोगों का AdSense use करने का सिर्फ एक ही रीज़न है और वो ये है की किसी दूसरे ad network के मुकाबले Adsense सबसे ज्यादे पैसे देता है।
इसीलिए वो चाहे न्यू ब्लॉगर हो या या pro bogger हो वो adsense इसीलिए use करते है फिर चाहे उसकी वेबसाईट Blogger पर हो या WordPress पर।
आप भी बहुत आसानी से Google Adsense का Approval ले सकते है वो भी सिर्फ कुछ Simple Guidelines को फॉलो कर के, आज के इस पोस्ट मे मै आपको यही बताने वाला हु की आप भी Google Adsense का 100% approval जल्दी कैसे ले सकते है।
जो न्यू blogger होते है उनको ये simple guideline नहीं पता होता जिसके वजह से वो google adsense का अप्रूवल नहीं ले पाते है। आप जब भी adsense के लिए अप्लाइ करते है तो आपका approval reject हो जाता है।
अगर आप भी उन्ही मे से एक है तो मै आपको बताना चाहता हु की अगर आप मेरी इन guidelines को फॉलो करते है तो आप भी बहुत आसानी से Google Adsense का approval ले सकते है तो चलिए शुरू करते है और जानते है की आप किस guidelines को follow करके आसानी से बहुत जल्दी adsense का approval ले सकते है।
Google Adsense अगर आपको कोई error बताता है तो आप उसे कैसे fix कर सकते है, दोस्तों मै आपको एक और बात बता देता हु आप चाहे blogger पर approval लेना चाहते है या फिर WordPress पर ये तरीका दोनों ही जगह काम करता है।तो चलिए अब जानते है Google Adsense ka approval kaise le.
Table of Contents
Google AdSense का Approval कैसे ले? | Google Adsense ka approval kaise le
अगर आप पहले ही attempt मे Google AdSense का approval लेना चाहते है तो आप मेरे द्वारा बताए गए guideline को follow करके बहुत ही आसानी से approval ले सकते है नीचे दिए हुवे guidelines को ध्यान से पढे और follow करे।
1. Top Level Domain
सबसे पहले आपके पास एक top level का domain होना चाहिए जैसे की .com .in .net .org .co इत्यादि। इन्हे आप चाहे किसी भी Domain Provider से Buy कर सकते है जैसे Godaddy, Hostinger, BigRock, Hostgator, NameCheap, Bluehost etc.
बहुत से ऐसे लोग है जो गलती क्या करते है की वो Free Domain लेने के चक्कर मे पड़ जाते है जो की subdomain कहलाते है। Subdomain पर AdSense का approval बहुत मुसकिल से मिलता है इसलिए आपको एक अच्छे provider से Domain Buy करना चाहिए।
2. Set Up Your Blog Completely:
अब आपको अपने ब्लॉग को अच्छे से setup करना है वो चाहे Blogger पर हो या फिर WordPress पर। अगर आप WordPress पर ब्लॉग setup कर रहे हो तो आपको GeneratePress या Colormag का theme use करना चाहिए। और अगर आप Blogger पर setup करना चाहते है तो आपको Notable का theme use करना चाहिए।
लेकिन आपको मै एक और बात बता दु अगर आप Blogger पर adsesne का approval लेना चाहते है तो आप सिर्फ एक जीमेल से सिर्फ एक ही domain पर अप्रूवल ले सकते है अगर आप किसी और डोमेन का approval लेना चाहेंगे same जीमेल पर तो सायद ही आपको अप्रूवल मिलेगा।
क्युकी Adsense को आपके website के बारे मे पता है क्युकी वो साइट Blogger पर hosted है। लेकिन अगर आप multiple domain पर Adsense का approval लेना चाहते है तो आपको wordpress को ही use करना होगा और WordPress पर website Host करने के लिए मै आपको एक बहुत ही Cheap Price की Hosting Suggest करूंगा।
वो है Hostinger इस hosting की सबसे अच्छी बात ये है की ये और सारी होस्टिंग से सस्ती है और इसे इंडिया के Top Blogger भी use करते है, अगर आप एक साल के लिए hosting लेते है तो उसके साथ आपको 1 Year के लिए Hosting + Free .com Domain + Free SSL + और साथ ही साथ आप इस Hosting पर 100 Website तक host कर सकते है।
साथ ही साथ मै आपको एक और बात बता देता हु अगर मेरी Link के द्वारा Hostinger की Hosting लेते है तो मै आपको अपनी तरफ से Generate Press Theme और WP Rocket + 5 Paid Plugins बिल्कुल फ्री मे Provide करूंगा।
तो देर किस बात की Best Deal को Activate करने के लिए नीचे दिए हुवे Button पर क्लिक करिए और Hosting Buy करने के बाद उसकी Bill हमे इस bloggingshadow@gmail.com email पर send कर दीजिए आपको हमारी तरफ से बताए गई Theme और 5+ Paid Plugins send कर दिया जाएगा।
3. Create All Menu | Google Adsense ka approval kaise le
अब आपको अपने वेबसाईट या ब्लॉग मे कुछ जरूरी Menu बनाने होंगे अगर आप इनको नहीं बनाते है तो आप Navigation का Error देखने को मिल सकता है इस लिए आप menu जरूर create करे और हा अगर आप category बनाते है तो आपको उन सारे category को भी menu मे add करना होगा भले ही आप चाहे तो footer मे न डाले ये आपके ऊपर depend करता है।
4. Create Policy Pages | Google Adsense ka approval kaise le
अब आपको blog या Website के लिए Pages बनाने होंगे जैसे की Privacy Policy, About Us, Contact Us ये तीनों pages बनाने बहुत जरूर है। वरना आप इनके बिना अगर adsense approval के लिए अप्लाइ करेंगे तो आपको approval कभी नहीं मिलने वाला है।
इन Pages को बनाने के लिए आप इस Tool की मदद ले सकते है इस टूल मे आपको अपने website के कुछ information देने है उसके बाद एक single click मे आपके सारे Pages बन के ready हो जाइएंगे।
5. Create Category | Google Adsense ka approval kaise le
अब आपको कम से कम 4-5 category बनाने होंगे और उनको अपने Menu मे भी Add करना होगा ये बहुत जरूरी है। इस से आपके approval के chance बहुत ज्यादे बढ़ जाते है।
6. Add Article in Your Blog/Website
अब आप जब category create कर लेते है तो कम से हर एक category मे 1-2 पोस्ट जरूर लिखे और सारे post की word length minimum 1000 Word होने चाहिए इस से ज्यादे words हो जाए तो और भी अच्छा है।
एक बात मै आपको और बता दूँ आप कही से भी कोई article कॉपी मत करना आप अपने से कम से कम 20 पोस्ट लिखिए और पोस्ट मे आप जो भी इमेज ऐड करना वो भी कही से कॉपी मत करना image आप Canva पर भी डिजाइन के सकते है या फिर Pixabay, Pexels की मदद ले सकते है।
इसे भी पढे:
Google Adsense Kya Hai? पूरी जानकारी 5 मिनट में
जाने Google Adsense का Account कैसे बनाए? | Google Adsense Ka Account Kaise Banaen
Google AdSense मे Bank Account कैसे लिंक करे ? |Google AdSense Me Bank Account Kaise Link Karen
7. Submit Site to Google Search Console
ऊपर के सारे task पूरे करने के बाद अब आपको अपने website या Blog को Search Console मे submit करना होगा। आपको हर एक Post, Page, Category को manually search console मे submit करना होगा। जैसे ही आप ये सब कर लेते हो आप ready हो apply करने के लिए।
8. Apply for Google AdSense
अब आपको अपने blog या website के लिए Google AdSense मे apply कर सकते है और एक बात मै आपको बता दु की ये कोई matter नहीं करता की आपकी site कितनी पुरानी है आपकी वेबसाईट 1 साल पुरानी है या 1 दिन पुरानी है आपको approval मिल जाएगा।
पर मै आपको suggest करूंगा की अगर आप पहले attempt मे ही AdSense का approval लेना चाहते है तो website को कम से कम 15 दिन बाद ही AdSense के लिए apply करे और आप इन 15 दिनों मे post लिख सकते है पेज बना सकते है और बाकी setup कर सकते है।
इतना सब करने के बाद आपको 99% approval मिल जाएगा बहुत लोगों के साथ तो ऐसा भी होता है की उनको 6-8 hour मे ही approval मिल जाता है और किसी किसी को 1 हफ्ते लग जाते है इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
आप अपनी तरफ से मेहनत करिए बाकी आप Google पर छोड़ दीजिए आपको अप्रूवल मिल ही जाएगा। अगर आपको approval मिल जाता है तो well & Good और अगर नहीं मिलता है तो आप reapply कर सकते है या फिर एक दो और post लिख कर फिर apply कर सकते है।
Conclusion | Google Adsense ka approval kaise le
उमीद है की आप के प्रसन google adsense ka approval kaise le का जवाब मिल गया होगा तो यही वो कुछ guideline है जिनको आप follow करके Google Adsense का approval ले सकते है। Approval लेना कोई rocket science नहीं है आपको बस कुछ बातों को ध्यान मे रखना होता है उसके बाद आपको बहुत easily approval मिल जाता है।
उमीद करता हु की ये पोस्ट आपको पसंद ये होगा अगर इस पोस्ट से आपको मदद मिली ही तो आप हमे comment box मे जरूर बताए और अगर इस पोस्ट मे कोई गलती या कोई चूक हो गई हो तो वो भी अप हमे बता सकते है उसको हम सही करने का पूरा प्रयास करेंगे। मिलते है किसी और नए पोस्ट के साथ तब तक के लिए आप से वीदा लेते है धन्यवाद ।