आज के इस ब्लॉग मे हम बात करने वाले है windows 11 kaise download kare अगर आप इस इस प्रोसेस को अच्छे से सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को last तक जरूर पढ़िएगा। जैसा की आप सभी जानते है की window 11 मार्केट मे launch हो गया है और हर कोई इसको use करना चाह रहा है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है window 11 को डाउनलोड करना चाहते है लेकिन उन्हे ये समझ नहीं आढ़ है की इसको कैसे download करे तो मै आप लोगों की मदद करूंगा।
windows 11 को डाउनलोड कैसे करे | windows 11 kaise download kare
अगर आप भी windows 11 को डाउनलोड करना चाहते है तो मै जैसे जैसे process बता रहा हु ठीक वैसे ही आपको भी follow करते जाना है उसके बाद बहुत ही आसानी से आप डाउनलोड कर पाएंगे।
- सबसे पहले आपको https://www.microsoft.com/ पर जाना है वह आपको कुछ इस तरीके की window देखने को मिलेगी अगर वह आपको इस तरीके का interface देखने को नहीं मिलता है तो आपको सबसे पहले Microsoft का account create कर लेना है और https://www.microsoft.com/ मे Microsoft के account से login कर लेना है उसके बाद आपको ये interface देखने को मिलेगा।
- उसके बाद आपको scroll करके थोड़ा नीचे जाना होगा वह आपको Download Windows 11 Disk Image (ISO) का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
- उसके बाद Select the Product Language का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसमे आपको English सिलेक्ट कर लेना है और Confirm पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको उसके नीचे 64-Bit Download का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपका Window 11 download होना सुरू हो जाएगा।
इसे भी पढे:
स्टेप by स्टेप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडो 7 कैसे कैसे इनस्टॉल करे | window 7 kaise install kre in hindi
Conclusion
तो ये था आज आज का पोस्ट जिसमे हमने ये जाना की windows 11 kaise download kare ये है वो तरीके जिसकी मदद से आप Window 11 को डाउनलोड कर सकते है और इसको अपने सिस्टम मे इंस्टॉल कर सकते है, अगर Window 11 को download करने मे आपको किसी भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हुमसे कमेंट्स बॉक्स मे पूछ सकते है और अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करे।