आज हम बात करने वाले है की google adsense kya hai, गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये और कैसे काम करता है, गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं , Earning कैसे होती है, सारी जानकारी आपको यही मिल जाएगी, आपको कोई वीडियो या कोई और वेबसाइट पर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी तो आप बस इस ब्लॉग को पढ़ते रहिये उम्मीद करता हु इस ब्लॉग में आपके प्रश्नो का उतर मिल जाएगा।
ऑनलाइन जब भी कोई काम करने आता है किसी भी प्लेटफार्म पर वो चाहे यूट्यूब हो , ब्लॉग हो, फ्रीलांसिंग हो , तो उसका मकसद यही रहता है की वो यह से कुछ कमा सके ताकि वो अपने लाइफ स्टाइल में कुछ सुधार कर पाए और अपने आने वाले कल को सुधार सके.
Table of Contents
गूगल ऐडसेंस अकाउंट क्या है | Google AdSense Kya Hai ?
AdSense kya hai: गूगल अड़सेंसे अकाउंट एक advertising और monetization प्लेटफॉर्म है, यह एक सबसे आसान तरीका है अनलाइन पैसे कमाने का इसमे adsense अलग अलग ब्रांडस को आपके वेबसाईट और यूट्यूब पर प्रमोट करती हैऔर इसके बदले मे यूट्यूब चैनल के ओनर और वेबसाईट के ओनर को पैसे मिलते है।
ऑनलाइन कमाने का सोर्स बहोत सारे है उन्ही में से एक सोर्स गूगल Adsense भी है जो की हर एक यूट्यूब और blog पर अच्छे कंटेंट बनाने वालो को मोटीवेट करता है. क्युकी जितना अच्छा उनका कंटेंट होगा उतना ही अच्छा उनकी साइट पर ट्रैफिक आएगा और जब वो कटेंट लोगो को पसंद आने लगेगा तो उतना ही अच्छा एअर्निंग भी कर पाएगा.
ब्लॉग्गिंग हो या यूट्यूब जब भी कोई क्रिएटर इस प्लेटफार्म पर आता है अपना कंटेंट लेके, तो उसका मैन मकसद यही होता ही की उस प्लेटफार्म से कुछ एअर्निंग कर सके, उमीद है की अब आपको google adsense meaning in hindi समझ मे आ गया होगा।
Google Adsense काम कैसे करता है ?
Google Ads kya hai: आपको डिटेल में समझता हूँ मान लीजिये आपको आपकी कंपनी का प्रचार करवाना है और मेरी भी एक कमपनी है जो दूसरे कंपनी का प्रकार करती है तो अब आप क्या करेंगे . आप अपनी कंपनी का प्रचार करवाने मेरे ही पास आएंगे क्युकी मै प्रचार करने का काम करता हूँ.
बस ऐसे ही गूगल Adsense एक Advertisement पब्लिशर कंपनी है और प्रचार करने का काम करती है , जिस भी कंपनी को Advertisement करवाना होता होता है वो गूगल Adsense से कांटेक्ट करता है की आप हमारे कंपनी का Advertisement करे।
तो अब Adsense क्या करता है उस कंपनी के बैनर को हर उस वेबसाइट और यूट्यूब वीडियोस पर प्रमोट करता है जिस भी ब्लॉग या यूट्यूब पर Adsense का अप्रूवल मिला हो
जब भी हम किसी वेबसाइट पर विजिट करते है तो उसका डाटा हमारे ब्राउज़र में सेव हो जाता है और जब हम किसी और वेबसाइट पर विजिट करते है तो गूगल Adsense ये समझ जाता है की आपको पिछले वेबसाइट में इंट्रेस्ट था तभी आपने उस साइट को ओपन किया था तो वो अब क्या करेगा उस पिछले वेबसाइट की प्रोडक्ट्स या सर्विस को आपके इस प्रेजेंट वेबसाइट पर शो करना सुरु कर देगा ।
उदहारण :- जैसे की आपको कोई शूज लेना है तो आप अमेज़न की साइट पे गई और कई सारे शूज देखे और आपको पसंद नहीं आया या आपने खरीद भी लिया।
उसके बाद जब आप अमेज़न की साइट को ब्नद करके कोई और साइट ओपन करेंगे तो Adsense क्या करेगा की आपको इस नई साइट पर शूज की एड्स दिखाना सुरु कर देगा और ये इसलिए हुआ क्युकी आपका ब्राउज़िंग डाटा आपके ब्राउज़र में सेव होगया था।
अब आप सोच रहे होंगे वेबसाइट पर बैनर लगा देने से क्या फ़ायदा ?
जब Adsense किसी भी ब्लॉग या युटुब पर बैनर लगा देता है तो जितने लोग उस ब्लॉग या यूट्यूब वीडियो पर आते है उनको अगर उस बैनर में उसके काम की चीज़ दिख जाती है या जिस चीज़ में उनका इंट्रेस्ट है उस टाइप का बैनर दिख जाता है तो लोग उस पर क्लिक करके उस कंपनी की वेबसाइट पर चले जाते है । ऐसे ही गूगल Adsense काम करता है।
इसे भी पढे :-
Unlock Your Online Earnings – ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके (Crash Course)
Blogging Kaise Kare? Full Hindi Guide 2020
Google AdSense Eligibility क्या-क्या है ?
Google AdSense मे apply करने से पहले आपके पास ये सभी eligibility होनी ही चाहिए।
- आपके सारे लिखे हुवे post unique होने चाहिए कही से copied नहीं होनी चाहिए।
- आपके सारे पोस्ट Google AdSense Program policies का अनुपालन करती हो।
- आपकी उम्र 18 होना चाहिए और अगर आपका उम्र 18 नहीं है तो आप अपने गार्डियन का Google Account इस्तेमाल करके AdSense मे Account create कर सकते है।
- आपका डोमेन कम से कम एक महीने पुराना होना चाहिए।
- आपके वेबसाईट या ब्लॉग मे कम से कम 20 पोस्ट पब्लिश हो।
गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं | Google Adsense Account Kaise Banaye
अब हम ये जानेगे की Google Adsense Account कैसे बनाते है या फिर आप ये भी कह सकते है की Google AdSense के लिए कैसे Apply करें?, मै आपको पूरे डीटेल मे step by step बताने की कोसिस करूंगा बस आप लोगों को यी ही करते जाना है।
Step 1- सबसे पहले आप Google Adsense के वेबसाइट पर जाइये।
Step 2- इसके बाद आपको Sign Up Now पर क्लिक करना है।
Step 3- क्लिक करने बाद आपके सामने एक फर्म खुल के आएगा आपको उसे फील करना होगा उसमे आपको अपने Website का URL डालना होगा अगर आप अपने वेबसाइट के लिए अकाउंट बना रहे है तो और अगर यूट्यूब के लिए बना रहे है तो वहा आपने यूट्यूब चैनल की URL दाल देना है और Email डालना है हुए निचे Save And Continue पर क्लिक कर देना है।
Step 4- इसके बाद आपसे Email लॉगिन करने की permission मांगेगा तो आपको पासवर्ड डाल के Continue कर देना है
Step 5- अब आपको वह अपना पर्सनल डिटेल फइलल कर देना है जैसे की :- Country, Timezone, Account Type, Address, Name ye सारा कुछ फील करके Create Account पर क्लिक कर देना है।
Step 6- ये सब कम्पलीट होने के बाद आपो एक code मिलेगा उसको वह से कॉपी करके अपने WordPress Website के Dashboard में जाना है और theme editor ऑप्शन में जाना है उसके बाद आपको header.php पर क्लिक करना है उसके बाद बाद आपको <head> के निचे उस कोड को पेस्ट कर देना है ।
Step 7- अब आपको Done पर क्लिक क्र देना है बस आपका अकाउंट बन गया।
Step 8 – अब आप अपने google adsense login पेज पर जाकर लॉगिन कर के देख सकते है।
Google AdSense Approval कैसे ले ?
Google AdSense का Approval बहोत लोगो को नहीं मिलता क्युकी उनकी वेबसाइट में कोई न कोई कमी रह जाती है जिसकी वजह से AdSense अप्रूवल ही देता है । आपको इन् सभी points पर ध्यान देना जरूरी है वर्ना आपको भी AdSense का अप्रूवल नहीं मिलेगा ।
Google AdSense के लिए कब Apply करें?
- आपकी ब्लॉग पर कम से कम 20 Article पोस्ट होने चाहिए .
- आपकी ब्लॉग में Contact Us, About Us, Disclaimer, Privacy Policy, Term And Condition, ये सारे पेज बने होने चाहिए
- आपका ब्लॉग कम से कम ३ महीना पुराना होना चाहिए कोई जरूरी नहीं है लेकिन कभी कभी ऐसा ही होता है की जब तक आपकी साइट थोड़ी पुरानी नहीं होती तब तक approval नहीं मिलता है .
- आपके ब्लॉग का Layout सही से design होना चाहिए अगर ये सब आप कर चुके है तो आप AdSense के लिए apply कर सकते है।
- और एक महत्वपूर्ण बात हमेस रात मे 12 AM से 1AM के बीच ही अप्लाइ करे।
Google AdSense PIN क्या है?
Google AdSense भी OTP की तरह दिखने वाला 6 digit का नंबर होता है, जब हमारे AdSense Account मे 10 Doller हो जाते है तो AdSense हमारे address पर पोस्ट कर द्वारा एक letter भेजता है और उस letter मे 6 digit होते है उसी नंबर को Google AdSense Pin कहते है, उसी नंबर को हमे AdSense account मे डालना होता है तभी हमारा address verify होता है।
Google AdSense की जरूरत क्यों है?
अभी के समय मे कोई भी किसी काम को बिना फायदे के नहीं करता है वैसे ही अगर आप एक Blogger है या Youtuber है तो ऐसा तो नहीं है आप सिर्फ लोगों की मदद करने के लिए है अगर आपको उस काम से इंकम नहीं होगी जो आप कर रहे है तो मेहनत करने का क्या मतलब है।
Google AdSense की हमे जरूरत इसलिए है ताकि हम अपने Blog या Videos को Monetize कर सके ताकि हमे हमारे काम का payment मिल सके। Google AdSense एक प्लेटफॉर्म है तो हमे google से payment receive करने मे मदद करता है।
गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए | Google AdSense se Paisa Kaise Kamaye.
Adsense से आप दो तरीको से पैसे कमा सकते है।
- Blogging
- YouTube
Blogging :- ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बहोत सारे सोर्सेज है but यह हम बात कर रहे है AdSense की, जब हमारे ब्लॉग को AdSense का approval मिल जाता ही तो गूगल AdSense हमे allow कर देता है की आप अब अपने ब्लॉग पर Advertisement चला सकते है।
इसके लिए आपको बस Ads के कोड को आपकी ब्लॉग में पेस्ट करना है और Ads आपके ब्लॉग पर चलने लगेगा, और जब भी कोई विजिटर आपकी ब्लॉग पर आएगा और Ads पर क्लिक करेगा तो AdSense आपको उसके CPC के रेट के हिसाब से pay करेगा।
YouTube:- आपको AdSense का Approval मिलने के बाद आप अपने यूट्यूब वीडियो पर भी Ads को चला सकते है वहां भी गूगल आपको और CPC क्लिक के हिसाब से Pay करेगा।
Google AdSense से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
ये कोई fix नहीं है की हम AdSense से कितना पैसा कमा सकते है ये पूरी तरह आपकी मेहनत और techniques के ऊपर निर्भर करता है आप जितना टाइम दोगे अपने Blog या YouTube पर, और आपके content पर जितना traffic आएगा उतना ही आप पैसे कमाओगे। भारत मे कुछ ऐसे blogger है जो लाखों करोड़ों मे कमाते है।
Google AdSense Payment कब देता है और कैसे?
Google AdSense Payment Process क्या हैं: आपके AdSense अकाउंट में 100$ कम्पलीट हो जाने पर , महीने के 21-24 के बिच में गूगल AdSense आपको आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है। ऐसा मन जाता है की AdSense अभी को 21 से 24 के बिच में ही पैसा सेंड करता है , ये बैंक तो बैंक भी देपेंद करता है कभी किसी बैंक का थोड़ा लेट पेमेंट मिलता है।
Google AdSense से payment कैसे आती है।
आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा रहे है या यूट्यूब से कोई मायने नहीं करता वो पैसे आपके AdSense अकाउंट में ही कलेक्ट होगा और जब महीने के 21 से 24 तारीख के बीच मे आपके अड़सेंसे बैलन्स से पैसे डेबिट कर लिए जाते है और उसके 4 5 दिन बाद आपके बैंक अकाउंट मे पैसे भेज दिया जाता है।
Google Adsense Verification कैसे करते है?
जब आप अपने Adsense अकाउंट में कुछ अमाउंट कमा लेते है तो Google Adsense Verification स्टार्ट करता है और मैनली 2 तरीको से वेरीफाई करता है।
- Identity Verification
- Address Verification
Identity Verification – इसमें आपको अपनी खुद की आइडेंटिटी देनी होती है की अAdsense आपके बारे में जानना चाहता है इसके लिए आपको Government ID प्रूफ दीखना पड़ता है की आपका नाम सही है या नहीं आपकी आगे क्या है यही सब चेक होता है ।
Address Verification- जब आपके AdSense अकाउंट में 10$ हो जाता है तो, आपका Address Verification करने के लिए Google AdSense आपको एक Digit का पिन Send करता है।
पोस्ट के द्वारा इस से AdSense दो चीज़े वेरीफाई कर लेता है एक तो आपका, AdSense आपका Address भी Verify कर लेता है और उस भेजे गई पोस्ट में आपको AdSense Pin मिलेगा उसको आपको AdSense Account में Submit करना होता है । Submit करने के बाद आपका AdSense Account फुल्ली वेरीफाई हो जाता है।
Swift Code क्या है और इसका क्या काम है?
आसान भाषा में कहु तो जब हमे विदेशी पैसे अपने अकाउंट में मगवाना होता है तो इस Swift Code की जरूरत पड़ती है, जब आप अपने अकाउंट में स्विफ्ट कोड ऐड करवा देते है तो आपके अकाउंट में विदेशी पैसे आने में कोई दिक्क्त नहीं होती है।
इंडिया में स्विफ्ट कोड का बहोत कम ही केस में जरूरत पड़ता है, आप IFSC Code का प्रयोग करके भी अपने अकाउंट में पैसे माँगा सकते है।
Google AdSense में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े?
अब बात आती है की अपने AdSense Account में Bank Account को कैसे जोड़े तो मेरे दोस्त bank account जोड़ने के लिए इन सभी नियमो का पालन करे।
- सबसे पहले Google AdSense अकाउंट में Login करे।
- अब Setting ऑप्शन पर क्लिक करे और Payment ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- अब पेमेंट सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Available Forms of Payment ऑप्शन के अंदर जाए।
- अब यहां add new bank account पर क्लिक करे।
- अब यहां अपना सारा डिटेल को भरे और प्रोसेड बटन पर क्लिक करे।
- और अब होने बैंक अकाउंट डिटेल और पर्सनल इनफार्मेशन को चेक करके सबमिट बटन पर क्लिक क्र दे इसके बाद आपका अकाउंट सेव हो जाएगा।
Google के पास इतना पैसा आता कहा से है?
ये सही question है आपका मै आपको समझाने की कोसिस करता हु, google AdSense एक Advertising प्लेटफॉर्म है इसका काम है सिर्फ ads को दिखाना। जो बड़ी बड़ी कंपनी या businessman होते है वो अपने products का Promotion करने के लिए Google AdSense को कान्टैक्ट करती है।
अब AdSense क्या करता है की वो उनसे charges लेता है और आपके website और videos पर ads show करता है और उसके बदले मे आपको पैसा देता है। इस तरीके से बिजनेसमैन और कॉम्पनीस का प्रमोशन भी हो जाता है और हमे अपने Blog पर ads शो करवाने के पैसे मिल जाते है और AdSense अपना commission ले लेता है।
Google AdSense के फायदे क्या है?
- Google AdSense की मदद से कोई भी अपने Blog पर Promotion कर सकता है वहा हमे physical products को लोगों को दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती है हम एक image की मदद से promotion कर सकते है।
- Google AdSense मे सबसे अच्छा बात ये है की ये बिल्कुल फ्री है इसमे आप बहुत आसानी से registration करके अयाची खासी कमाई कर सकते है।
- यह एक passive income source है इसमे आपको एक बार मेहनत करना है उसीके बाद ये आपको हमेस पैसा देते रहेगा।
- इसे कोई भी बहुत आसानी से use कर सकता है इसमे आपको कोडिंग की knowledge होना जरूरी नहीं है।
Conclusion
तो ये था आज का टॉपिक इसमें हमने यह जाना की Google AdSense kya hai और कैसे काम करता है , उम्मीद करता हु यह आर्टिकल आपको बहोत पसंद आएगा और अगर पसंद आये तो इस शेयर जरूर करे और अपने हमारे इस ब्लॉग तो subscribe भी करले ताकि हम जब भी कोई नई पोस्ट डाले तो आपको नोटिफिकेशन चला जाए जिस से आप हमारा आर्टिकल पढ़ना नहीं भूलेंगे।
FAQ’s
क्या Adsense Account कोई भी बना सकता है?
जी हा Google AdSense मे कोई भी अकाउंट बना सकता है लेकिन इसके लिए आपके पास एक website या YouTube चैनल होना जरूरी है।
क्या Adsense इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे?
जी नहीं, ये Google का फ्री प्लेटफॉर्म है इसमे आपको कोई पैसा नहीं देना है।
क्या Lockdown में Google AdSense का Approval मिल रहा है?
हा, अगर आपका ब्लॉग या YouTube चैनल AdSense की सारी requirements को fulfil करता है तो आपको जल्दी ही अप्रूवल मिल जायेगा।
google adsense account बनाने के पैसे लगते है।
जी नहीं ये बिल्कुल फ्री सेवा है।
गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाते हैं?
गूगल अड़सेंसे से पैसे कमाने के लिए आपके पास वेबसाईट या ब्लॉग या फिर एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए।
ऐडसेंस में अकाउंट कैसे बनाएं?
Google AdSense का अकाउंट कैसे बनाते है इसके ऊपर मैंने पूरा पोस्ट लिखा है आप उसको पढ़ सकते है।
एडसेंस क्या है विस्तार से बताएं?
AdSense एक monetization प्लेटफॉर्म है Publisher के लिए और Google AdSense एक advertising प्लेटफॉर्म है कंपनी के लिए। यह कंपनी अपने ब्रांड के लिए प्रचार करवाती है और पब्लिशर उन कंपनी का प्रचार अपने यूट्यूब या ब्लॉग या फिर अपने वेबसाईट के माध्यम से करते है।
क्या google adsense account कोई भी बना सकता है।
जी हा गूगल अड़सेंसे मे कोई भी अकाउंट बना सकता है इसके लिए आपके आपको किसी भी प्रकार का पैसा नहीं देना पड़ता है।
very informative Article!
Thanks buddy!!!!