आज हम बात करने वाले है how to change UPI pin in GPay app किस तरिके से आप अपना नया UPI Pin बना सकते है, कैसे आप इसे बदल सकते है, और अगर आप भूल जाते है तो कैसे इसे आप फिर से Reset करेंगे. GPay से UPI Pin बनाने के लिए आपके पास ATM Card होने चाहिए लेकिन अगर आप UPI Pin बदलना चाहते है तो फिर आपको ATM Card की जरूरत नहीं है,
अगर आपके पास ATM Card नहीं है तो आपके पास दूसरा और क्या रास्ता है दोस्तों GPay App से UPI Pin बनाना बहुत आएं है बस इसके लिए आपको अपना GPay App ओपन करना है
- अब आपको ऊपर Right Corner में आपकी Profile Image दिखाई दे रही होगी उस पर क्लिक करे
- अब आपको कुछ इस तरिके का Arrow देखने को मिलेगा आपको उसी पर क्लिक करना होगा
- यहा आपको Payment Method में आपके सारे ऐड किये हुवे बैंक अकाउंट दिखाई देंगे जितने भीआपने बैंक अकाउंट ऐड किया होगा
नोट :- Payment Method में आपके जितने भी बैंक Account Add किये गए है सारे बैंक account के अलग अलग UPI PIN होता है आप एक ही पिन से सारे बैंक अकाउंट से ट्रांसेक्शन नहीं कर पाएंगे
- अब आपको जिस भी बैंक अकॉउंट का UPI पिन चेंज करना है उस बैंक को Select Bank Account करे और उसे Open करे उसके बाद आपको वह उस बैंक से रिलेटेड सारी जानकारी और मैनेज करने का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा
- वहा आपको Forgot UPI Pin पर क्लिक करना है, Forgot UPI Pin का use हम तब करते है जब हमे अपना पिन याद नहीं रहता है अगर आपको अपना पिन याद है और उसे आप चेंज करना चाहते है तो इसके बारे में आगे बात करेंगे
इसे भी पढ़े:- How to Change MPIN in YONO SBI – योनो SBI App का MPIN चेंज करे इन तीन तरीको से
- Forgot UPI Pin पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहाँ आपसे आपका ATM Card का Last 6 Digit Number डालने को बोला जायेगा और उसके निचे Expiry Date डालना है और Arrow पर क्लिक कर देना है
- अब उसके बाद आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा उसको वह डाल देना है
- उसके बाद आपको अपना नया UPI पिन डालना यह आपको पिन दो बार डालना होगा
- उसके बाद Blue वाले Button पर क्लिक कर दीजिये आपका नया पिन बन जायेगा अगर आपके सारे डालें गए डिटेल सही है
नोट :- याद रहे जब भी आप नया पिन बनाते है या पिन रिसेट करते है तो आपके मनी ट्रांसफर की लिमिट घट जाती है, २४ ऑवर तक आप सिर्फ 5000 तक का ही ट्रांसेक्शन कर सकते है
UPI Pin Change कैसे करते है ?
- सबसे पहले अपना GPay App को Open करे और Right Corner में को आपका Profile Image पर क्लिक करे
- उसके बाद आपको आपको वहा उस बैंक को सेलेक्ट करना है जिस बैंक का UPI Pin आप Change करना चाहते है
- उसके बाद एक पेज ओपन होगा वह आपको Right Corner में 3 Dot पर क्लिक करना है और Change UPI Pin पर क्लिक करना है
- अब आपको वह आपका Old UPI Pin डालना है उसके बाद आपको 2 बार आपने New UPI Pin डालना है और Blue बटन पर क्लिक कर देना है आपका Pin Change हो जाएगा
Conclusion
यो ये था हमारा आज का ब्लॉग जिसमे हमने how to change UPI pin in GPay app के बारे में जाना, बहुत लोगो को ये लगता होगा की ये तो बहुत easy है लेकिन दोस्त आज के टाइम में आज भी ऐसे लोग है जिनको अभी मोबाइल उसे करने तक नहीं आता सही ढंग से इसलिए मई पूरी कोसिस करता हु ताकि कोई भी जब इस ब्लॉग को पढ़े तो बहुत ही आसानी से चीज़ो को समझ सके और अपने GPay को manage कर पाए, अगर ये ब्लॉग आपको पसंद आया होतो प्लीज इसे शेयर करे और है अगर आपको किसी प्रकार की प्रॉब्लम आ रही होतो आप कमेंट में पूछ सकते है