इस आर्टिकल में मैंने आपको आईआरटीसी अकाउंट कैसे डिलीट करें (irctc account delete kaise karen) की पूरी प्रक्रिया बताई है, जिसे पढ़ कर आपको आईआरटीसी अकाउंट डिलीट करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से आईआरसीटीसी की वेबसाइट उपलब्ध करवाइ है, इसका उपयोग करोड़ो लोग टिकट बुकिंग कराने के लिए करते है. और टिकट की राशि भुगतान ऑनलाइन पेमेंट मेथड के जरिये। इससे आपको लंबी लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं होती है, आप घर बैठे ही टिकट की बुकिंग अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं।
इसके लिए आईआरटीसी अकाउंट होना अनिवार्य है। कुछ कारणो से कुछ लोगो को अपना आईआरटीसी अकाउंट डिलीट करना चाहते है, लेकिन इसकी जानकारी बहुत कम लोगो को ही पता है। अगर आप भी ऑनलाइन ढूंढ रहे है की आईआरटीसी अकाउंट कैसे डिलीट करें तो यह आर्टिकल जरूर पढ़े।
इस आर्टिकल के जरिए मैंने आपको आईआरसीटीसी अकाउंट डिलीट कैसे कर सकते है करें इसकी पूरी जानकारी बताई है तो इसे पूरा ध्यान से पढ़ें ताकि आप आसानी से अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को डिलीट कर पाएंगे।
Table of Contents
आईआरसीटीसी अकाउंट डिलीट करने के प्रमुख कारण
- यदि यूजर को ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग करने की अब जरूरत नहीं है या फिर वह उसका आईआरटीसी अकाउंट का उपयोग नहीं करता हो।
- अगर यूजर को ऑनलाइन भुगतान करते दौरान कोई समस्या आती है।
- यदि किसी के पास एक से अधिक IRCTC अकाउंट बना हुआ है।
- अगर उपयोगकर्ता अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भूल जाता है।
- अगर कोई गलती से अपना आईआरटीसी अकाउंट बना लेता है, उस दौरान वह अकाउंट डिलीट कर सकता है।
आईआरसीटीसी अकाउंट डिलीट कैसे करें?
आईआरसीटीसी अकाउंट डिलीट करने के लिए दो तरीकों हैं, पहला ईमेल के जरिए और दूसरा आधिकारिक वेबसाइट द्वारा, दोनों तरीकों से आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे डिलीट करें इसके बारे में मैंने इस पोस्ट में आगे विस्तार से बताया है, तो आप जरूर पढ़ें
आईआरसीटीसी अकाउंट को ई-मेल भेजकर कैसे डिलीट करें
अपने irctc अकाउंट डिलीट करने के लिए ईमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आईआरसीटीसी को मेल भेजकर अपने अकाउंट को डिलीट करने का अनुरोध करना पड़ेगा। इस ईमेल ईडी पर care@irctc.co.in आपको एक अनुरोध पत्र लिखकर भेजना होता है।
ईमेल में क्या और किस प्रकार लिखना है, वो आप नीचे देख सकते हैं-
Subject – I want to delete my account on the IRCTC website
With Respect,
I have an account on IRCTC and I want to delete it.
so kindly respectively delete my IRCTC account.
My User ID – XXXXXX
Registered Mobile No. – XXXXX
Registered e-mail ID – XXXXXXX
Registered PAN – XXXXXXX
Registered Aadhar Card – XXXXXX
Thank You
(Your Name)
Note- इस बात का ध्यान रखे, ईमेल भेजते वक्त अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड नंबर, यूजर ईडी, इन सभी को ईमेल में लिखना ना भूलें।
IRCTC Account Online कैसे डिलीट करें?
बहुत कम लोगों को आईआरसीटीसी अकाउंट डिलीट होता है, कि जानकारी है अगर आपको भी यह जानना है तो इसके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया दी गयी है, इसे ध्यानपूवक फॉलो करें ताकि आप आसानी से आईआरसीटीसी अकाउंट को डिलीट कर पाए।
- बसे पहले आपको आईआरसीटीसी का वेबसाइट (आधिकारिक वेबसाइट) पर चले जाए।
- यहां आपको सबसे ऊपर आपको “Login” बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है।
- फिर आपको अपना आईआरसीटीसी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है, और नीचे capta code को भरकर login in कर ले। या तो फिर आप इसमें रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज़ करे और OTP डालकर लॉगिन कर ले।
- इसके बाद “My Account” का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करे, अब आपको “My Profile” आएगा इसमें क्लिक कर दे।
- My Profile ऑप्शन पर क्लिक करते ही थोड़ा नीचे जाने पर Release PAN Card / Aadhaar) (Suspend User) का एक विकल्प मिलेगा, इसके ऊपर क्लिक कर दें।
- यहां कई जानकारियां दिखेगी, आप पढ़ भी सकते हैं, फिर सभी शर्तों को स्वीकार करके रिलीज पैन कार्ड / आधार (सस्पेंड यूजर) पर क्लिक करे।
- इसके बाद नीचे आपको अपना पासवर्ड दर्ज करना है और चेक मार्क लगाकर रिलीज पैन कार्ड / आधार (सस्पेंड यूजर) पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक करने के बाद आपका आईआरसीटीसी अकाउंट डिलीट हो जाएगा, और आप इसका उपयोग कोई भी टिकट बुकिंग में नहीं कर पाएंगे।
आईआरसीटीसी का कस्टमर केयर नंबर
यदि आपको आईआरपीसी अकाउंट को डिलीट करने में समस्या आती है या फिर कोई जानकारी समझ नहीं आती तो आप आईआरसीटीसी का कस्टमर केयर नंबर या ईमेल से संपर्क कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी कांटेक्ट नंबर – 011 399340000 / 044 25300000
आईआरसीटीसी कांटेक्ट ईमेल – care@irctc.co.in
आज आपने क्या सीखा
आज आपको इस आर्टिकल को पढ़कर आईआरसीटीसी अकाउंट डिलीट कैसे करें (irctc account delete kaise karen) के बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया अच्छे से समझ आ गई होगी। अगर आपके दोस्तों को भी आईआरसीटीसी डिलीट करने में कोई परेशानी हो रही है तो उन्हें भी आर्टिकल शेयर जरूर करें।
FAQs
आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बंद करें?
इसको आप ईमेल या ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बंद कर सकते है। ईमेल मे आपको आवेदन पत्र भेजता पड़ता है, आईआरसीटीसी अकाउंट बंद करवाने के लिए।
आईआरसीटीसी का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
आईआरसीटीसी का हेल्पलाइन नंबर 011 399340000 / 044 25300000 या ईमेल द्वारा care@irctc.co.in संपर्क कर सकते है।
Delete my irctc account mobile number 8219646652
sir i requist my accuont irctc mujeebur 11 mujebur12 ko delete karne ki help karen pleas yeh mera self id hai me isko persnol use me leta thaa ab me yeh bnd kerwana chahta huuu thnks sir