आज हम जानने बात करने वाले है how to delete phonepe account in hindi के बारे मे ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने PhonePe पर account create किया है पर उसको use ही नहीं करते है या फिर उनके साथ किसी तरीके का अनलाइन Froud हो जाता है जिसकी डर की वजह से वो अपना PhonePe का account permanently delete करना चाहते है।
PhonePe की हिस्ट्री से अपना नंबर हमेसा के लिए कैसे रिमूव कर सकते है ताकि अगर कोई आपका PhonePe का नंबर अपने PhonePe एप मे सर्च करे तो आपका PhonePe account show ही न करे और वो आपके PhonePe account मे पैसा न ही send कर पाए और न ही request कर पाए।
साथ ही साथ हम आपको ये भी बताएंगे की आप अपने PhonePe account मे जीतने भी बैंक account add कर रखा है उसको आप कैसे remove करेंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के सुरू करते है।
Table of Contents
PhonePe Account को Delete की करे | how to delete phonePe account in Hindi
PhonePe का account delete करने के लिए आपको अपने PhonePe App को Install करना होगा और Log In करना होगा उसके बाद आपको वही step फॉलो करते जाना है जो मै नीचे बताने वाला हु।
इस process को सुरू करने से पहले आप अपने बैंक अकाउंट को PhonePe App से Remove कर लेना है और बैंक अकाउंट को कैसे remove करना है वो मैंने नीचे बताया है।
- सबसे पहले आपको अपना PhonePe का एप ओपन कर लेना है और आपको अपने प्रोफाइल वाले icon पर क्लिक करना है।
- अब आपको वहा एक help (?) का icon देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
- वहा आपको My PhonePe Profile वाले option पर क्लिक करना है।
4. अब आपको वह एक ऑप्शन देखने को मिलेगा My PhonePe Account Details उस पर आपको क्लिक करने है।
5. उसके बाद आपको वहा चार ऑप्शन देखने को मिलेगा उसमे आपको Permanently Deleteing My PhonePe Accout पर क्लिक करना है।
6. उसके बाद आपके सामने और चार option देखने को मिलेंगे उसमे आपको I am Surrendering My SIM Card पर क्लिक करना है।
7. अब आपको कुछ डिटेल्स देखने को मिलेंगी आप चाहे तो उसे पढ़ सकते है या फिर scroll करके नीचे की तरफ जाएंगे तो वह आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Deactivate PhonePe Account उस पर क्लिक करना है।
8. उसके बाद आपको एक और last option देखने को मिलेगा वह आपको Yes, I wish to Deactivate My PhonePe Account पर क्लिक करना है।
9. वहा क्लिक करते ही PhonePe कंपनी को ये request चला जाएगा की आप अपना account permanently क्लोज़ कर चाहते है और वो आपका Account close कर देंगे।
इसे भी पढे :
Paytm पर Account बनाने का बहुत ही Easy तरीका | Paytm Account Kaise Banaye
[Easy तरीका] PhonePay से बिजली बिल कैसे चेक करे और जमा करे | Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Pay Kare
PhonePe से बैंक अकाउंट कैसे डिलीट करें ?
अब हम ये जनेगे की आप कैसे PhonePe एप मे से अपना बैंक account को remove कर सकते है, चाहे आपने जीतने भी बैंक account add करके ही क्यू न रखे हो तो चलिए सुरू करते है।
- सबसे पहले आपको अपना PhonePe App को open कर लेना है और अपने Profile वाले icon पर क्लिक करना है।
- अब आपको वह एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Payment Method और उसके नीचे आपने जीतने बैंक account add करके रखे है वो सारे वह देखने को मिल जाएंगे।
- अब आपको उसके नीचे View All Payment Method पर क्लिक करना है।
- अब आप जिस भी बैंक को remove करना चाहते है उसको select कर लेना है।
- उसके बाद आपको थोड़ा scroll करके नीचे की तरफ आना है वह आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Unlink Bank Account उस पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको एक बार और unlink वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- क्लिक करते ही आपको Unlink Successful का मैसेज देखने को मिल जाएगा।
कुछ जरूरी Point
ऊपर जब आप PhonePe का account delete कर रहे थे तो वह आपको ये चार ऑप्शन देखने को मिल था उनको मै थोड़ा explain कर देता हु की ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से उसको use कर पाएंगे।
- Changing or deleteing my PhonePe account.
- Temporarily deactivating my PhonePe account.
- Permanently deleting my PhonePe Account.
- Blocking/Unblocking my account.
Changing or deleteing my PhonePe account – इसका मतलब ये है की आप अपने PhonePe account मे कुछ बदलाव करना चाहते है और आप अपने PhonePe account को कुछ समय के लिए delete करना चाहते है।
Temporarily deactivating my PhonePe account – इसका मतलब ये होता है की आप अपना PhonePe account कुछ समय के लिए Deactivate करना चाहते है बाद मे आप इसे ऐक्टवैट करके फिर से use कर सकते है।
Permanently deleting my PhonePe Account – इसका मतलब ये हुआ की आप अपना PhonePe account permanently delete करना चाहते है, और हा अगर आप account को permanently delete कर देते है तो future मे आप इस नंबर से PhonePe use नहीं कर पाएंगे।
Blocking/Unblocking my account – इस ऑप्शन की मदद से आप अपना PhonePe Account कुछ समय के लिए block कर सकते है, अगर कोई आपके account के साथ Froud करना चाहता है।
PhonePe की History कैसे डिलीट करे?
अगर आप PhonePe की transaction History को Delete करना चाहते है तो मै मै आपको साफ बता दु की आप किसी उसको delete नहीं कर सकते है, आप सिर्फ अपने transaction को month year wise filter कर सकते है।
आप खुद इस बात को समझ सकते है की कोई भी बैंक या Apps अपनी transaction को delete करने का option क्यू देगा उस बैंक या apps को भी तो transaction की history रखनी पड़ेगी ताकि future मे अगर आप बैंक से enquiry करे तो वो आपको record बता सके और आपकी मदद कर सके।
मान लीजिए आने कोई transaction की और आपने उसको डिलीट कर दिया उसके बाद आप बैंक मे जाते है और कॉम्प्लैन करते है की मेरे अकाउंट से xxx अमाउन्ट debit हो गया है तो बैंक के वर्कर ये कैसे चेक कर पाएंगे की आपने कोई ट्रैन्सैक्शन किया है या नहीं।
Conclusion
तो ये था हमारा आज का ब्लॉग जिसमे हम ने how to delete phonepe account in hindi के बारे मे जाना, अगर आपको बैंक अकाउंट को remove करने या फिर PhonePe account को डिलीट करने मे कोई भी दिक्कत आए तो आप हुमसे कमेन्ट बॉक्स मे पूछ सकते है हम आपकी पूरी मदद करेंगे। उमीद है की आप ये पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इस पोस्ट मे कोई कमी देखने को मिल रहा हो तो हमे जरूर बताए और इस पोस्ट को दूरों लोगों के साथ भी शेयर करे क्युकी आज के समय मे Froud बहुत ज्यादा हो रहा है