जानिए Home Loan के लिए कौन कौन से Documents की जरूरत पड़ती है | home loan ke liye documents in hindi

आज के ब्लॉग मे हम बात करेंगे home loan ke liye documents in hindi, मतलब ये की अगर आप किसी बैंक मे होम लोन के लिए अप्लाइ करने जाते है तो आपको किस किस प्रकार की Documents की जरूरत पड़ती है।

कोई भी बैंक आपको सिर्फ बातों ही बातों मे लोन नहीं देड़ेगा आपको उसके eligibility को पूरा करना पड़ता है तभी बैंक आपको लोन देता है तो चलिए जानते है की आपके पास कौन कौन से documents आपके पास मौजूद होनी चाहिए।

Table of Contents

Home Loan के लिए कौन से Documents चाहिए?            

यहा आपको की तरीके की documents देने पड़ते है मैंने आपको पूरी डॉक्युमेंट्स की जानकारी नीचे दी है आप उसको पूरा पढे और तभी लोन के लिए अप्लाइ करे।

Address Proof:

Identity Proof:

होम लोन के लिए Documents : Home Loan ke Liye Documents in Hindi

  • 2 पासपोर्ट साइज
  • पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड, आईडी कार्ड आदि
  • बिज़नेस प्रूफ
  • बैंक खाता
  • पासबुक फ़ोटो स्टेट

KYC Documents:

इस documents मे आपको अपना आधार कार्ड, Pan Card, Driving License, Voter id ये सभी documents आप KYC मे दे सकते है। साथ ही साथ जब भी आप लोन लेने जाते है तो आपको एक guarantor की जरूरत पड़ती है।

आप जिस किसी को भी guarantor बनाकर ले जाते है उसका documents भी ले जाना जरूरी है जैसे की आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेन्स या फिर पैन कार्ड।

FORM-16:

Job करने वालों के लिए

अगर आप job करते है तो आपके पास ये फॉर्म 16 होना जरूरी है, और 3 महीने का salary slip होना चाहिए साथ ही साथ 6 महीने का बैंक statement भी देना पड़ेगा ताकि बैंक वाले ये वेरफाइ कर पाए ही आप आपका बैंक मे record कैसा है। आपके CIBIL Records क्या है।

हा अगर आपके पास किसी job की joining letter या फिर promotion letter हो तो आप उसे भी दिखा सकते है। अगर आपने पहले से कोई लोन ले रखा है तो आपको उस लोन का existing पेपर भी दिखाना पड़ेगा।

Business Man के लिए

अगर आप एक business करने वाले है तो आपके पास आपके income का ITR होना चाहिए जो की आपका CA आपको provide करेगा और साथ ही साथ आपका business registered होना चाहिए।

इसमे भी आपको अपना पिछले 6 महीने का bank statement देना पड़ेगा और आपने अगर पहले loan ले रखा है तो उसका पेपर भी आपको देना पड़ेगा।

Processing fees

उसके बाद आपको Processing fees भी देनी पड़ती है जो की अलग अलग bank का अपना हिसाब होता है कोई 1 से 3 प्रतिसत लेता है तो कोई उस से ज्यादे और जब बैंक verification पूरा कर लेते है तो वो आपको इन्फॉर्म करते है की आप लोन के लिए eligible है या नहीं।

उसके बाद आप जहा भी घर लेने की सोच रहे है उस मकान मालिक के घर के पेपर भी देखे जाते है सिर्फ वेरीफिकेशन के लिए। या फिर अगर घर बनवाने की सोच रहे है।  

आप लोन के पैसे से जमीन लेने वाले है तो बैंक आपको लोन देने से पहले ये verify करती है की आप जो जमीन ले रहे है क्या वो जमीन किसी विवाद मे है या नहीं। उसके बाद ही बैंक आपको लोन पास करती है।

Home Loan Ke Liye Documents In Hindi

Conclusion

तो ये था आज का ब्लॉग जिसमे हमने home loan ke liye documents in hindi के बारे मे जाना अगर आपको इस से related कोई और जानकारी चाहिए तो आप हुमसे comment box मे पूछ सकते है हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे। अब इस पोस्ट को यही समाप्त करते है अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया होतो कृपया इसे अपने दोस्तों या फॅमिली member के साथ जरूर शेयर करे और हमे comment करके ये बताए की आपको इस पोस्ट से कितनी मदद मिली।

Leave a Comment