Paytm account kaise banaye : नमस्कार पाठकों, मित्रों Online Transaction या फिर डिजिटल Transaction पैसों के लेनदेन का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। आज भारत के समय मात्र 2020 में ही 70 Billion Dollar से ज्यादा Online Transaction हुए हैं
ACI (Applied Communication International) Co-orporation रिपोर्ट के अनुसार भारत में आज के समय Online Transaction की मात्रा 71.7% बढ़ चुकी है जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
आज के समय Online Transaction के लिए लोग विभिन्न प्रकार के मोबाइल Application इस्तेमाल करते हैं। जैसे कि PayTm, PhonePe, Google Pay इत्यादि Financial Application लोग अपने Online Transaction को करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
इसीलिए बहुत से लोग Financial Application पर अपना Account बनाते रहते हैं। अधिकतर लोग PayTm का इस्तेमाल अपने Online Transaction के लिए करते हैं।
आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि Paytm account kaise banaye हैं। आज के लिए आपको इसकी step by step जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं-
Table of Contents
PayTm पर Account कैसे बनाएं
PayTm पर Account बनाने के 2 तरीके होते हैं-
1. पहला है Mobile Application के द्वारा,
2. दूसरा है Website के द्वारा।
Mobile Application के माध्यम से PayTm account kaise banaye ?
• आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में PayTm application download करना होगा।
• इसके बाद आपको Paytm का application open करके उसमे Profile के उसमे profile के icon पर क्लिक करना होगा।
• इसके तुरंत बाद ही आपको “Create my account” के बटन पर Click करना होगा।
• इसके बाद में आपको अपना Mobile Number डालना होगा, और आपको वह मोबाइल नंबर डालना है जो आपके Bank Account से तथा आपके Aadhar Card से linked है।
• इसके बाद में आपके mobile Number पर एक OTP आएगा जिसे आपको अपने Application में डालना होगा।
• इसके बाद में आपसे आपकी personal जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि आपका Name, DOB, Pan,Address इत्यादि।
• इसके बाद में आपको Create Account के बटन पर Click करना है और आपका Account create हो जाएगा।
Website के माध्यम से paytm account कैसे बनाए
• वेबसाइट के द्वारा PayTm पर Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको paytm.com पर जाना होगा।
• इसके बाद में आपको Login तथा Sign Up बटन दिखेगा।
• उसमें आपको Sign Up बटन पर Click करना है।
• इसके तुरंत बाद आपको अपना Mobile Number डाल कर के और Email Address डालकर के Sign Up कर लेना है।
• इसके बाद में आपको अपना पसंदीदा Password भी डालना होगा, जिसके बाद आप अपने PayTm Account में Login कर पाएंगे।
• इसके तुरंत बाद आपको “Create Your PayTm Wallet” पर Click करना होगा, तथा इसके बाद में आपको अपने Mobile Number पर आए हुए OTP को Application में डालना है जिसके बाद आपको आपका Name, DOB, Pan, Address, इत्यादि जानकारी डालनी होगी।
• इसके बाद आपको “Create Your PayTm Wallet” पर Click करना है तथा इसके बाद आपका Account create हो जाएगा।
Conclusion
तो मित्रो आज के लेख में हमने मोबाइल Application तथा website दोनों का इस्तेमाल करते हुए Paytm account kaise banaye इसके बारे में जानकारी प्राप्त करी हैं।
हम आशा करते हैं कि आपको Paytm par account kaise banaye के संबंध में सारी जानकारी मिल चुकी होगी। यदि आपको यह लेख पसंद आया तो कृपया इस लेकर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद