Fampay Card Kya Hai – अगर आपकी उम्र 18 से कम है तो आप भी इस कार्ड का लाभ ले सकते है

नमस्कार दोस्तों, क्या आप fampay card के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो इस लेख को पसंद तक पढ़े। इस लेख में आपको Fampay Card Kya Hai इस प्रश्न का उत्तर विस्तारपूर्वक मिलेगा।

आप ने Fampay का advertisment अपने मोबाइल पे जरूर देखा होगा। लकिन अगर आप नहीं जानते हैं कि FamPay card क्या है? तो आज की इस लेख में FamPay से जुड़ी सभी जानकारी हम बताने वाले हैं।

आज के इस आधुनिक युग में इंटरनेट की महत्वता बढ़ते ही जा रही है। हर व्यक्ति इंटरनेट पर आज के समय पर आश्रित है। भारत सरकार भी इंडिया को Digital बनाने में लगी हुई है, सभी काम आजकल लोग Online Transaction की  मदद से कर रहे हैं। 

भारत सरकार भी Online Transaction को प्रमोट कर रही है और बहुत सारे एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है भारत सरकार के द्वारा  जिसकी मदद से Online Transaction किए जा रहे हैं।

आज हम आपको एक ऐसे ही एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए जाते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से पेमेंट करना बेहद ही आसान है, एप्लीकेशन मे आपको बहुत सारी सुविधा मिलती है। इस एप्लीकेशन में आपको एक QR-code मिलता है जिसको स्कैन करके आप किसी को भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं  FamPay card kya hai?

Fampay Card क्या है – Fampay Card Kya Hai ?

FamPay card kya hai

FamPay एक वॉलेट है, जिसका Digital और Physical Debit Card दोनों मिलता है। यह मुख्यता 13 से 19 वर्ष के बच्चों के लिए है जिसकी मदद से वह Online Transaction कर सकते हैं।

FamPay एप्लीकेशन की खास बात यह है कि इसमें account बनाने के लिए Pan Card की और (UPI) यूपीआई की जरूरत नहीं पड़ती है, बिना bank account के भी आप इसमें अपना account create कर सकते हैं।

FamPay ने अपने Debit Card को नंबर लेस कार्ड बनाने के लिए NPCI के साथ जुड़ा, और साथ ही इस कार्ड को IDFC बैंक क़े साथ पार्टनरशिप में लांच किया।

FamPay me account kaise banaye?

आप एक टीनएजर हैं और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं, तो आप FamPay का इस्तेमाल कर सकते हैं, नीचे सभी जानकारी दी गई है जिसकी मदद से आप अपना account  FamPay मैं create कर पाएंगे।

• सबसे पहले इसको आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में FamPay App इंस्टॉल करके एप्लीकेशन को ओपन कर लेना होगा।

• इसके बाद आपको Get Started के option पर click  करना होगा।

• अब आप जिस मोबाइल नंबर से अपना account बनाना चाहते हैं वह Mobile Number आपको डालना होगा और Continue के option पर click  करना होगा।

• मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगी जिसको आपको एंटर ओटीपी के option में भरना होगा।

• उसके बाद आपको Continue का option पर click  करना होगा।

• अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना First Name, Last Name और अपना Date of Birth को डालकर Submit के option पर click  करना होगा।

इसे भी पढ़े

UNI 1/3 Credit Card क्या है, इसको Apply कैसे करे, इसके क्या फायदे है पढ़े पूरी जानकारी | UNI credit card review Hindi

• फिर आपके सामने एक option आएगा लोकेशन Allow करने का आपको उसको Allow करना होगा।

• अब आपको सारे option को सेलेक्ट करके Continue करना होगा।

• अब आपके सामने Activate Account का option शो होगा आपको अपना account एक्टिवेट करने के लिए उस option पर click  करना होगा।

• आपके सामने एक Next Page ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना Aadhar Number इंटर करना होगा।

• आधार कार्ड नंबर इंटर करते ही आपके रजिस्टर्ड आधार कार्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगी जिसको आपको इंटर करना होगा।

• यह सभी steps करने के बाद आपका account create हो जाएगा।

Fampay के कुछ Features:-

Fampay Card Kya Hai - अगर आपकी उम्र 18 से कम है तो आप भी इस कार्ड का लाभ ले सकते है

1-इसमें आपको FamPay की तरफ से एक Physical card भी दिया जाता है।

2- इसमें आप अपने PIN को जब चाहे तब change कर सकते हैं।

3- इसकी मदद से आप QR-Code को स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते हैं।

4- इस card की सबसे अच्छी बात यह है कि इस Card में कोई भी नंबर नहीं दिया गया होता है अगर आपका कार्ड चोरी भी हो जाता है तो कोई उससे पेमेंट नहीं कर सकता।

Conclusion

अगर आपकी उम्र अभी 18 साल नहीं हुई है और आप online transiction करना चाहते है और अपना खुद का debit card लेना चाहते है। तो FamPay आपके लिए best option होगा। इस post मे हमने Fampay kya hai इससे संबंधित पूरी जानकारी आपको दी है और उम्मीद करते हैं कि आपको Fampay kya hai इससे सबंधित पुरी जानकारी मिल गई होगी।

FAQ

Q1- क्या ATM से Fampay मैं पैसा जमा कर सकते हैं?

Ans: आप Fampay App की मदद से मदत से FamPay मे पैसा भेज सकते है, और आप दूसरे UPI app से भी इसमें पैसा भेज सकते है।

Q2-क्या FamPay को RBI ने मान्यता दी है?

Ans: हा, Fampay को बच्चो के पेमेंट ऐप के रूप में RBI क़े तरफ से मान्यता प्राप्त है।

Q3-क्या 18 साल क़े बाद भी FamPay इस्तेमाल किया जा सकता है?

Ans: Fampay का इस्तेमाल 13-16 साल क़े बच्चो क़े लिए बनाया गया है लेकिन आप इसके ज्यादा उम्र क़े है तो भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Q4- FamPay क़े debit card लेने क़े लिए?क्या उम्र होनी चाहिए? 

Ans:अगर आपकी। उम्र 13 साल हों गई है तो आप FamPay क़े debit card को apply कर सकते है।

Q5-कौन सा payment app बच्चों क़े लिए India मे launch किया गया है?

Ans:FamPay app को बच्चो क़े लिए launch किया गया है।

2 thoughts on “Fampay Card Kya Hai – अगर आपकी उम्र 18 से कम है तो आप भी इस कार्ड का लाभ ले सकते है”

Leave a Comment

%d bloggers like this: