जैमर क्या होता है और यह काम कैसे करता है? | Jammer kya hota hai

आज के लेख में हम jammer kya hota hai के बारे में  जानेंगे। हम सभी ने हमारे जीवन में कभी ना कभी विद्यालय में जाकर के परीक्षाएं जरूर दी होंगी। लेकिन आज के समय जो परीक्षाएं ली जाती है वहां पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से नकल होने की संभावनायें ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए वह पूरे इलाके के सिग्नल नेटवर्क को जाम कर दिया जाता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सिग्नल जैम कैसे किया जाता है? और इसी के संबंध में क्या आप यह भी जानते हैं कि जैमर क्या होता है यदि आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं।

आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि जैमर किस प्रकार काम करता है, तथा जैमर के क्या क्या उपयोग हो सकते हैं। हम आपको यह भी बताएंगे कि मोबाइल जैमर किस प्रकार से काम करता है।

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि जैमर क्या होता है-

जैमर क्या होता है? | Jammer kya hota hai?

सामान्य तौर पर जो जैमर परीक्षा के समय या फिर दंगों के समय इस्तेमाल किया जाता है, और किसी क्षेत्र के अंदर आने वाले तथा बाहर जाने वाली सिगनल्स को पूरी तरह से जाम कर देता है।  

जैमर एक मोबाइल कम्युनिकेशन blocking डिवाइस होता है, जो एक बहुत ही मजबूत फ्रीक्वेंसी की रेडियो तरंगे एक नेटवर्क के तौर पर प्रसारित करता है या उन्हें ट्रांसमिट करता है। जिसकी मदद से किसी निश्चित एरिया के अंतर्गत आने और जाने वाले सभी सिग्नल उसे मजबूत सिग्नल के आगे फीके पड़ जाते हैं, तथा अपना आवागमन रोक देते हैं, या फिर उसे कमजोर कर देते हैं।

इसीलिए जब भी जैमर का इस्तेमाल किया जाता है तब हम यह देखते हैं कि जैमर के कारण हमारे मोबाइल का नेटवर्क या तो कम हो जाता है या फिर बंद हो जाता है।

जैमर एक मोबाइल कम्युनिकेशन डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है, तथा यह एक एंटीना कनेक्टिंग डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। सरकार के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला जैमर  एक एंटीना कनेक्शन डिवाइस होता है, जो एक कंप्यूटर के जितना बड़ा हो सकता है।

यह बैटरी से चलने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है, जिस को नियंत्रित करने के लिए वोल्टेज कंट्रोलर, ऑस्किलेटर, ट्यूनिंग सर्किट, नॉइस जनरेटर, रेडियो फ्रिकवेंसी एमप्लीफिकेशन, यह सारे features फिक्स किये होते  है।

इसे भी पढे:

जैमर कैसे काम करता है?

किसी भी मोबाइल के सिग्नल को समझे बिना यह जानना थोड़ा मुश्किल है कि जैमर किस प्रकार काम करता है। लेकिन फिर भी हम कोशिश करेंगे कि आपको सरल से सरल शब्दों में बता सके कि जैमर किस प्रकार काम करता है। तो चलिए शुरू करते हैं-

जैसा कि हम जानते हैं कि कोई भी मोबाइल फोन यदि कोई कम्युनिकेशन कर पा रहा है तो उसके लिए वह रेडियो फ्रीक्वेंसी अपने नजदीकी सिगनल टावर को भेजता है, और बाद में वही टावर उसे दूसरे स्थान पर ट्रांसमिट करता है, जहां से उस पहले डिवाइस को इंफॉर्मेशन चाहिए होती है।

इसका उदाहरण हम इस प्रकार समझ सकते हैं कि जब भी हम यात्रा करते समय फोन पर बात करते हैं, तो हमारा सेल फोन नजदीकी सिग्नल टावर बदलता रहता है। जिसके कारण  कई बार कॉल ड्रॉप की समस्या भी हमें देखने को मिलती है। एक मोबाइल जैमर डिवाइस या फिर जैमर डिवाइस नजदीकी मोबाइल कम्युनिकेशन टावर को एक रेडियो फ्रिकवेंसी भेजता है।

तथा वह सिग्नल इतना ज्यादा मजबूत होता है कि जैमर का सिग्नल अन्य किसी मोबाइल सिग्नल को कवर कर लेता है और उन पर हावी हो जाता है, तथा उन्हें आने जाने से रोक देता है।

इसे भी पढे:

मोबाइल जैमर किस प्रकार काम में आता है?

मोबाइल जैमर काफी ज्यादा मददगार साबित होता है। इसकी मदद से आज के समय हजारों जानें बचाई जा चुकी है।

  • मोबाइल जैमर के कारण जो विद्यार्थी परीक्षा क्षेत्र में नकल करने की कोशिश करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं वह कभी भी नकल नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण अन्य विद्यार्थियों के साथ धोखा होने से बचता है।
  • इसके अलावा यदि किसी क्षेत्र में दंगे जैसी स्थिति पैदा हो जाती है तो वहां पर लोगों को एक दूसरे से बात करने के लिए और दंगा फेलाने के लिए मुख्य तौर पर मोबाइल फोन का सिग्नल इस्तेमाल करना होता है, और सिगनल जैमर का इस्तेमाल करने पर ऐसे दंगों की परिस्थितियों से आसानी से निपटा जा सकता है तथा दंगों को टाला जा सकता है।
  • वह जरूरी क्षेत्र या प्रभावित क्षेत्र जहां पर किसी मुख्य फ्रीक्वेंसी का सिग्नल आना मना हो वहां के लिए भी सिगनल जैमर का इस्तेमाल किया जाता है।

इसे भी पढे:

निष्कर्ष

तो आज के लेख में हमने आपको jammer kya hota hai के बारे में जानकारी दी है, तथा जैमर किस प्रकार काम करता है, जैमर के काम करने का तरीका क्या होता है, तथा जैमर किस प्रकार हमारे काम आ सकता है। आज के लेख में हमने आपको जैमर क्या होता है इन हिंदी के बारे में सारी जानकारी दी है।

हम आशा करते हैं कि आप समझ चुके होंगे कि मोबाइल जैमर क्या है

धन्यवाद

FAQ’s

Q.1 जैमर क्या होता है इन हिंदी?

Ans. जैमर को साधारण तौर पर हिंदी में जैमर ही कहा जाता है। लेकिन हम अपने आप से ट्रांसलेशन करना चाहे तो जैमर का मतलब नेटवर्क प्रतिरोधी यांत्रिकी उपकरण होता है। यानी कि वह इलेक्ट्रॉनिक मशीन जो नेटवर्क को ब्लॉक करती है।

Q.2 मोबाइल नेटवर्क कैसे बनाएं?

Ans. यदि आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आता है या नहीं आ रहा है या फिर आते-आते अचानक रुक गया है, तो इसके लिए आप कुछ तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि- मोबाइल कवर को रिमूव करके अपनी बैटरी को चार्ज रखें, इसके अलावा अपने नेटवर्क सेटिंग में जाकर के सेटिंग चेक करें, और उन्हें चेंज करने की कोशिश करें, मोबाइल फोन को अपडेट करें, फोन की फैक्ट्री सेटिंग रिसेट करें, इन सब तरीकों से आप मोबाइल नेटवर्क बना पाएंगे।

Q.3 मोबाइल नेटवर्क क्या होता है?

Ans. मोबाइल नेटवर्क एक तरीके का कम्युनिकेशन नेटवर्क होता है, जो एक एंड से लेकर दूसरे एंड तक बिना किसी वायर की कनेक्टिविटी के द्वारा कनेक्टेड होता है।

Q.4 नेटवर्क जैमर क्या होता है?

Network Jammerएक डिवाइस होता है जो की हमारे मोबाईल नेटवर्क को ब्लॉक करने का काम करता है। ताकि हम किसी से मोबाईल से बात न कट सके जैमर के द्वारा हम एक फिक्स एरिया मे नेटवर्क को जाम कर सकते है।

Leave a Comment