मोबाईल की मदद से LIC Policy मे अड्रेस और मोबाईल नंबर कैसे चेंज करे? | LIC Policy me Address Change Kaise Kare (Life Insurance lic policies)

आज के इस पोस्ट मे हम बात करेंगे की अपने मोबाईल की मदद से lic policy me address change kaise kare अगर हम lic ऑफिस मे जाकर चेंज करवाने की सोचते है तो सोचते ही रह जाते है और हम उस काम को टालते रहते है। इसलिए हम आपको बहुत आसान तरीका बताने वाले है जिसको अगर आप फॉलो करेंगे तो 5 मिनट मे lic policy me address change कर पाएंगे।

lic policy मे Address Update करने की जरूरत क्यू है?

जब भी अपना lic पॉलिसी करवाते है तो उसमे हम अपना प्रेजेंट समय का डीटेल देते है लेकिन जैसे जैसे हमारा lic पॉलिसी पुराना होते जाता है तो क्या होता है की हम अपने आप को भी समय के हिसाब से अपडेट करते रहते है। जैसे मान लीजिए आपने अपना मोबाईल नंबर चेंज कर लिया किसी वजह से, या फिर आपने एक नया फ्लैट खरीद किया और अब आप वही रहने लगे।

तो इस केस मे क्या होता है की अगर lic आपने अड्रेस पर कोई जरूरी डॉक्युमेंट्स भेजता है या आपके मोबाईल नंबर पर आपके lic पॉलिसी से रिलेटेड कुछ जरूरी मैसेज भेजता है तो वो आपको नहीं मिल पता है तो इस केस मे हमे अपने नए अड्रेस और मोबाईल नंबर को lic पॉलिसी मे अपडेट करने की जरूरत पद जाती है।

इसे भी पढे:

जरूरी डॉक्युमेंट्स क्या क्या चाहिए | lic address change documents

अगर आप अपना डीटेल अपडेट करना चाहते है तो आपके पास ये डॉक्युमेंट्स होने चाहिए।

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. मोबाईल नंबर   

अपनी life insurance Policy मे Personal Detail Update करे। | lic policy me address change kaise kare ( lic policies)

अगर आपके lic पॉलिसी के अंदर आपको लगता है की कुछ डिटेल्स ऐसी है जो बहुत पुरानी है और उनको अपडेट करनी चाहिए जैसे की ईमेल आपका पता या मोबाईल नंबर तो आईपीओ मे इन्वेस्ट करने से पहले ही आपको इसको अपडेट कर लेना चाहिए।

  1. इसके लिए आपको दिए हुवे लिंक Aadhar XML पर क्लिक करना है और ओपन करना है।
  2. अब आप आधार के वेबसाईट पर या जाएंगे यहा पर आपको आधार नंबर और captcha code डालना होगा और Send OTP पर क्लिक करना है।
  3. अब Create a Share Code मे आपको कोई भी चार नंबर का कोड बना लेना है और उसके बाद आपको OTP डाल देना है फिर Download पर क्लिक करे।
  4. अब एक फाइल Download होना सुरू हो जाइगा उसकी जरूरत आपको आगे पड़ेगी।
  5. अब आपको इस लिंक Aadhar VID को ओपन करना है।
  6. ओपन करने के बाद आपको अपना आधार नंबर डालना है और Captcha Code डालना है। फिर SEND OTP पर क्लिक कर दे।
  7. फिर ओटप को डालकर नीचे Generate VID पर क्लिक लगा कर Generate पर क्लिक करे।
  8. उसके बाद आपके मोबाईल नंबर और ईमेल पर आपका VID आ जाइगा उसको कही नोट कर के रख ले।
  9. फिर आपको इन लिंक Address Online Change को ओपन करना है।    
  10. अब आपको नीचे स्क्रॉल करना है वह आपको तीनों box मे टिक लगाना है और Proceed पर क्लिक करना है।
  11. उसके बाद आपको अपना Policy Number, ईमेल, Mobile Number और captcha code  डालना है।
  12. फिर Check and Generate OTP पर क्लिक करे।
  13. अब आपके मबीले पर एक otp आएगा उसको यहा डालकर Submit पर क्लिक करना है।
  14. अब वहा आपको Offline eKYC (Aadhar Based) का ऑप्शन देखने को मिलेगा वहा आपको वो आधार की फाइल को अपलोड करना है जो आपने डाउनलोड किया था और upload पर क्लिक कर दे।
  15. उसके नीचे आपको अपना मोबाईल नंबर और वो चार अंक के कोड जो आपने बनाया था उसको डाले और Submit पर क्लिक करे।
  16. अब अगलोए पेज पर आपको अपनी आधार की सारी डीटेल देखने को मिल जाएगी अब अगर आपके आधार मे जो अड्रेस है अगर वो सही है तो आपको नीचे Submit पर क्लिक करना है और अगर आप change address करना चाहते है तो Do you want to change to different Address के सामने बटन पर क्लिक करना है।
  17. अब राइट साइड मे आपको वह नया वाला अड्रेस डालना है जो आप चेंज करना चाहते है।
  18. अब अगले स्टेप मे आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमे अगर आपके पास की सारे lic पॉलिसी है और उन सब मे अड्रेस चेंज करना चाहते है तो उसको भी चेंज कर सकते है।
  19. अब आपको Proceed for eSign पर क्लिक करना है।
  20. फिर एक पेज खुलेगा उस पर भी आपको Proceed पर ही क्लिक करना है।
  21. अब आपको Virtual ID को सिलेक्ट करना है और अपना Virtual Number डालना है जो आपने नोट किया था वो आपके ईमेल और मोबाईल नंबर भी देखने को मिल जाएगा।
  22. फिर Get OTP पर क्लिक करे अब आपको एक otp आएगा उसको यह डालना है और Submit पर क्लिक करना है।
  23. इतना करते ही एक पेज खुलेगा और वह आपको ये देखने को मिलेगा की आपका Address Change Request Accept कर लिया गया है और 3 दिन मे चेंज हो जाएगा, वही आपको एक Download PDF करने के ऑप्शन मिलेगा उसको डाउनलोड कर ले।

इसे भी पढे:

Status कैसे चेक करे? | Check Status of your new address

  1. उसके लिए आपको इस लिंक को ओपन करना है।
  2. वहा आपको अपना Request ID और Policy Number डालना है जो की आपको उस PDF मे मिल जाएगा जो अभी अभी आपने डाउनलोड किया था।
  3. अब Submit बटन पर क्लिक कर दे।
  4. उसके बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा View का उसको क्लिक करे।
  5. अब वहा आपको अपना स्टैटस देखने को मिल जाएगा की आपका अड्रेस चेंज हो गया है या नहीं।

lic policy address change form

आपकी जानकारी के लिए मै आपको बता दु की lic address change form pdf अभी तक launch नहीं किया गया है ये प्रक्रिया अभी अनलाइन ही हो रही है।

इसे भी पढे:

Conclusion – How to Change The Address

तो ये था हमारा आज का पोस्ट जिसमे हमने जाना की lic policy me address change kaise kare अगर आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते है तो आप बहुत आसानी से अपने डीटेल को अपडेट कर सकते है। तो कैसा लगा आपको ये पोस्ट अगर पसंद आया हो तो इसे अपने लोगों के साथ भी शेयर करे और हुमए कमेन्ट कर के जरूर बताए।

Leave a Comment