दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की paise nikalne ka form kaise bharte hain वैसे तो इस फॉर्म को भरना काफी आसान होता है। लेकिन जो लोग कभी बैंक नहीं जाते हैं उन लोगों के लिए यह मुश्किल काम है इनमें से ज्यादातर स्टूडेंट या बूढ़े लोग होते हैं जो कभी भी बैंक में नहीं जाते हैं इसलिए उन्हें इस फॉर्म को भरने मे दिक्कत होती है।
आज के समय में बहुत कम लोग होते हैं जो आपको फॉर्म भरने के बारे में बताते हैं क्योंकि लोगों के पास खुद के लिए भी समय नहीं है।
लेकिन आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है हम आपको paisa nikalne ka form kaise bhare की पूरी जानकारी आपको बताएंगे स्टेप बाय स्टेप तो पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े।
Table of Contents
बैंक से पैसे निकालने वाला फ़ॉर्म कैसा होता है?
अब हम बात करने वाले है की bank se paise nikalne ka form कैसा होता है और उसमे क्या क्या डीटेल भरना होता है और उसको भरने के लिए कौन कौन से जरूरी डाटा आपके पास होना चाहिए।
नीचे आपको एक फॉर्म देखने को मिलेगा उसमे आपको ये सारे निम्न जानकारी देनी होती है जैसे की:
- आज की तारीख
- अकाउंट होल्डर का नाम
- अकाउंट नंबर
- कितना पैसा निकालना है
- अकाउंट होल्डर का सिग्नचर
- मोबाईल नंबर
- बैंक की शाखा
ये सारी जानकारी मैंने आपको जो ऊपर दी है वो हर बैंक की अलग अलग होती है। जैसे की अगर आप HDFC BANK से पैसा निकालने का फ़ॉर्म भरेंगे तो उसमे आपसे आपका पैन कार्ड का नंबर भी मांगा जाता है और आपका ईमेल भी भरना पड़ता है।
बैंक से पैसे कैसे निकालते हैं ? | how to withdraw money from bank
अगर आप आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकलवाना चाहते है तो इसके लिए आप नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है जैसे की:
- ATM Card की मदद से।
- चैक बुक की मदद से।
- पासबुक या विड्रॉल फॉर्म भर कर।
- आधार कार्ड की मदद से।
- बैंक के मोबाईल ऐप्लकैशन की मदद से।
जब भी आपको पैसा निकालना हो तो आप ऊपर दिए गए इन पाच तरीकों से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके पैसे निकाल सकते है।
बैंक से पैसा निकालने के फॉर्म भरने का तरीका | bank se paise nikalne ka form kaise bhare
दोस्तों बैंक से पैसा दो तरीके से आप निकाल सकते है पहला तरीका तो यह है कि आप विड्रॉल फॉर्म से पैसा निकाल सकते है और दूसरा आप चेक (cheque) के द्वारा पैसा निकाल सकते हैं।
लेकिन इस पोस्ट में हम आपको Withdraw Slip से पैसा निकालने के तरीके के बारे में बताएंगे जिसमें आपको फॉर्म को किस तरीके से भरना है उसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी मिलेगी।
इसे भी पढे: |
> Network Architecture क्या होता है और यह कितने प्रकार के होते है? > State Bank of India मे e-Mudra लोन लेने का पूरा प्रोसेस जाने हिन्दी मे |
Bank के प्रकार बहुत सारे है लेकिन प्रत्येक बैंक का कैश विड्रॉल फॉर्म अलग-अलग प्रकार का होता है लेकिन उसमें जो जानकारी भरी जाती है वह लगभग समान रहती है तो चलिए जान लेते हैं कि आप किस तरह से यह फॉर्म भरना है यहा मै State Bank of India इग्ज़ैम्पल लेकर बताऊँगा।

- सबसे पहले आपको कैश विड्रॉल फॉर्म लेना है।
- उसके बाद आपको आज का Date भरना है जिस दिनांक को आप पैसे निकाल रहे है।
- Account Holder Name मे आपको वह नाम डालना है जिसके नाम से बैंक मे अकाउंट है।
- विथ्ड्रॉअल फ़ॉर्म मे आपको बैंक अकाउंट Bank Account Number नंबर लिखा हुआ दिखाई देखा उसमें आपको पासबुक की मदद से बैंक अकाउंट का नंबर लिखना है।
- इसके बाद आपको जिस भी ब्रांच में आपका बैंक अकाउंट है उस ब्रांच का नाम भर देना है।
- फिर एक ऑप्शन आता है कि शब्दों में पैसे भरे तो उसमें आपको जितना पैसा आप निकलवाना चाहते हैं उन्हें हिन्दी य इंग्लिश में भर देना है।
- इसके बाद एक कॉलम बना हुआ रहेगा उसमें आपको अंको (Number) में पैसा भरना होगा।
- फॉर्म के नीचे की तरफ Signature का एक ऑप्शन दिखाई देगा यदि आपका खुद का बैंक का अकाउंट है तो आपको खुद के Signature करने होंगे।
- उसके बाद फॉर्म के पीछे की तरफ आपको दो सिग्नेचर कर देने हैं।
- इसके बाद आपको यह स्लिप को लेकर कैश देने वाले अधिकारी को दे देना है उसके बाद वह आपके अकाउंट नंबर को वेरीफाई करके आपको पैसा दे देगा।
Conclusion
उम्मीद है दोस्तों अब आप लोगों को पता तो चल ही गया होगा की paise nikalne ka form kaise bharte hain और किसी भी bank se paise kaise nikale अगर आप लोगों को ये जानकारी पसंद आई होगी तो कृपया इस पोस्ट को उन लोगों के साथ जरूर शेयर करे जो पैसा निकालने का फोरम भरने से डरते है।
यदि आपने अभी तक किसी भी बैंक का पैसे निकालने का फॉर्म नहीं भरा है तो आप बताए गए तरीके से फॉर्म भर सकते हैं।
इसी तरह से Cash Deposit करने का फॉर्म आता है इसमें भी आपको डिटेल डालनी पड़ती है आप खुद के खाते में या फिर किसी दूसरे के खाते में पैसा भेज पाएंगे।
FAQ’s
Q.1 Withdraw को हिंदी में क्या कहते है?
बैंक में Withdraw का मतलब होता है आप बैंक से पैसा निकलवा रहे हैं।
Q.2 Bank की पर्ची कैसे भरे?
दोस्तों बैंक में अलग-अलग तरह के फॉर्म या पर्ची होती है आपको आवश्यकता के अनुसार उन्हें भरना रहता है लेकिन ज्यादातर पर्चियां पैसे निकलवाने और पैसा जमा करने से संबंधित भरी जाती है।
यदि आप पैसा निकलवाना चाहते हैं तो आपको उसमें अकाउंट नंबर, तिथि, जितना पैसा आप निकलो ना चाहते हैं अंकों और शब्दों में, और सिग्नेचर इन चीजों को आप पर्ची में भरकर पैसा निकलवा सकते हैं।
Q.3 बैंक से पासबुक से पैसा कैसे निकाले?
अगर आप अपने बैंक अकाउंट से पासबुक से पैसे निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको बैंक जाना होगा, उसके बाद आपको बैंक के कर्मचारी से पैसे नकलने वाला फॉर्म लेना है और उसको भर कर कैश देने वाला अधिकारी के पास ले जाना होगा।
उसके बाद वो आपके फोरम को वेरफाइ करेगा और आपको पैसा दे देगा।
Q.4 खाता नंबर से पैसे कैसे निकाले?
खाता से पैसे निकालने के लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है। जैसे की :
1. आप अपने ATM Card पैसे निकाल सकते है।
2. अपने चैक बुक से भी पैसे निकाल सकते है।
3. बैंक जाकर विथ्ड्रॉअल फॉर्म भरकर पैसे निकाल सकते है।
4. अगर आप बैंक के ऐप इसकतेमल करते है तो आप उसकी मदद से भी ATM मशीन से पैसे ले सकते है वो भी बिना ATM Card इस्तेमाल किए।
Q.5 Bank se paise nikalne wale form ko kya kahate hain
बैंक से पैसे निकालने वाले फ़ॉर्म को विड्रॉल फॉर्म कहते है।
I am name.sanjeev Kumar