आज के पोस्ट मे हम बात करेंगे sbi e mudra loan details in hindi के बारे मे, आज के समय भारत सरकार अलग अलग तरीकों से देश के लोगों को रोजगार देने और उनका व्यवसाय सृजित करने में मदद कर रही है। इसी के चलते सरकार ने 2015 में भारतवासियों के हित में एक योजना आरम्भ करी, जिसका नाम मुद्रा योजना है।
आपने भी मुद्रा योजना के बारे में काफी कुछ सुना होगा, लेकिन आज के लेख में हम आपको मुद्रा योजना के द्वारा मिलने वाले मुद्रा लोन के बारे में जानकारी देंगे।
यह किस प्रकार लाभदायक है और इस लोन का इंटरेस्ट रेट व मुद्रा लोन की पूरी ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में आपको जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते है-
Table of Contents
SBI e-mudra Loan क्या है? | sbi e mudra loan details in hindi
SBI bank के द्वारा e-mudra Loan भारत में छोटे व्यापारियों तथा व्यापार जो की मुख्यधारा से जुड़े हुए नहीं हैं, उन को आगे बढ़ाने के लिए एक दिया जाने वाला Loan है। इस Loan के लिए भारत सरकार के द्वारा सन 2015 में Small Enterprises को आगे बढ़ाने के लिए Mudra योजना शुरू करी गई थी।
Mudra योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के Banks के द्वारा Mudra Loan दिया जाता है। SBI के द्वारा दिए जाने वाले Mudra Loan को e-Mudra Loan इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस Loan को प्राप्त करने के लिए आप SBI की Official Website पर जाकर के Online ही आवेदन कर सकते हैं, और Online ही यह Loan प्राप्त कर सकते हैं।
यह Loan non-corporate, Non-Farm, और Micro enterprises के लिए निर्धारित किया गया है। यह Loan Mudra Loan के नाम से जाना जाता है।
तथा इसे किसी भी भारतीय bank Rural bank, Small bank, और Commercial bank के द्वारा या फिर Non-Banking Financial Institution के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।
यदि इस Scheme के अंतर्गत Online आप यह Loan प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको एक लाख तक का Online ही Mudra Loan मिल सकता है।
SBI e-mudra Loan Interest Rate क्या है?
SBI e-mudra Loan के लिए Interest Rate काफी ज्यादा नहीं है, लेकिन फिर भी है 8.40% से लेकर के 12.35% के बीच में रहता है। हालांकि इसमें यदि Loan Amount ₹50000 से ज्यादा का है तो इसके ऊपर।5% का Processing Fee भी लगता है जो कि ₹50,000 की कम कीमत के लिए Applicable नहीं होता है।
मुद्रा लोन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? | Documents for e-Mudra Loan
e-Mudra Loan को यदि आप प्राप्त करना चाहते हैं तो SBI के द्वारा e-Mudra Loan लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जैसे कि-
- GST के लिए Registration Certificate
- उद्योग आधार Details
- SBI Account Details
- अपनी दुकान या फिर छोटे बिजनेस का Certificate
- कोई भी Identity Proof जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड,
- Passport, Residence Proof, Utility Bills,
- Property Tax Receipt,
- 6 महीनों का bank Statement
- Business ID
- 2 सालों का Profit & Loss Statement
- 2 सालों की Balance sheet Statement
- Passport Size Photograph
SBI e-mudra Loan Benefits क्या हैं?
- SBI e-mudra Loan के काफी सारे फायदे, छोटे और सीमागत संस्थानों को मिलता है। यानी कि वह Business जो कि एक छोटी दुकान तक सीमित है, या जिन्हें एक छोटा Business माना जा सकता है, उन्हें यह फायदे मिलेंगे।
- यदि आप SBI Mudra Loan लेना चाहते हैं तो आपको इसमें बहुत सारे फायदे मिलेंगे। जैसे कि-
- इसमें आपको ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी मिलेगी जो आपको Mudra कार्ड के तौर पर दिया जाएगा यह एक डेबिट कार्ड की तरह होता है जिसमें आप अपना bank Loan इस्तेमाल करने के लिए Mudra कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।
- यदि आप SBI e-mudra Loan लेते हैं तो आपको किसी भी प्रकार की Processing Fee का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- यदि आपका Loan ₹50,000 से कम है तो इसमें आपको किसी भी प्रकार के Loan Processing Fee को नहीं देना होगा।
- यह Loan Collateral Free है और Security Free है, यानी कि इस Loan को लेने के लिए Collateral नहीं देना होता है।
- RBI की Guidelines के अनुसार SBI e-Mudra Loan, business के प्रगति के लिए इस्तेमाल किया जाता है तथा इसकी सहायता से Business Modernization किया जाता है। इसीलिए इसका Interest Rate भी काफी कम है।
- यदि यह Loan लेने वाली एक महिला है तो उन्हें सरकार की तरफ से और भी अन्य विभिन्न प्रकार की छूट मिलती है।
इसे भी पढे:
जानिए Home Loan के लिए कौन कौन से Documents की जरूरत पड़ती है
SBI Online e-mudra Loan Process क्या है | E-Mudra लोन कैसे लिया जाता है?
SBI Mudra Loan को प्राप्त करने के लिए आप Application Online तरीके से दाखिल कर सकते हैं। इसके लिए-
- आपको सबसे पहले SBI e-mudra Portal पर जाना होगा जिसके लिए आप दी गई Website का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके बाद में आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद में आपको एक Notification पेज पर भेज दिया जाएगा, जहां आपको उस पेज पर बताए गए सारे नियमों को ध्यान से पढ़ना है। और अंत में आपको नीचे दिए गए Ok के बटन पर क्लिक करना है।
- OK बटन पर क्लिक करते ही आपको New Page पर Redirect कर दिया जाएगा, जहां आपसे आपके Loan की सारी Requirement पूछी जाएगी, और आपको वह Requirement भरनी होंगी। और अंत में आपको Proceed के Button पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद में आपको Online Application form पर भेज दिया जाएगा, जहां आपको अपने जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी।
- इसके बाद भी आपको Terms and conditions को accept करना है तथा यह Sign-in करना है। और अंत में आपको आपका आधार कार्ड भी उपलब्ध करवाना होगा, क्योंकि आधार कार्ड के द्वारा ही आप अपना इलेक्ट्रिकल सिग्नेचर पूरा कर पाएंगे।
- अंत में आपको एक OTP मिलेगा जो आप के आधार कार्ड पर Registered Number पर भेजा जाएगा, और आपको यह OTP का नंबर Website पर डाल करके अपना Application Process पूरा करना है।
Conclusion निष्कर्ष
तो आज की लेख में हमने जाना कि sbi e mudra loan details in hindi क्या है, यह किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है, e-Mudra Loan का क्या मतलब होता है, तथा इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
अंत में हमने आपको SBI e-0Mudra Loan प्राप्त करने का पूरा प्रोसेस भी बताया। हम आशा करते है कि आपको SBI e-Mudra Loan के बारे में सारी जानकारी मिल चुकी होगी।
धन्यवाद
FAQ’s ऑफ
Q.1 स्टेट बैंक से मुद्रा लोन कैसे मिलेगा?
Ans. SBI से Mudra Loan लेने के लिए आप Online या Offline Process इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप e-mudra Loan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के एप्लीकेशन दाखिल कर सकते हैं, या bank में जाकर के Physical Form को भर कर अपनी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
Q.2 Mudra Loan क्या है?
Ans. भारत सरकार के द्वारा Mudra योजना के अंतर्गत छोटे कथा सीमागत व्यवसाय को मुख्यधारा में लाने के लिए मुद्रा योजना शुरू करी गयी है। इसके अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा एक Loan दिया जाता है, जिसे कोई भी व्यक्ति जो कि एक छोटा व्यवसाय चलाता है, प्राप्त कर सकता है।
इसके लिए वह किसी भी Financial Institutions जैसे कि bank या Non-Banking Financial Institutions से भी इसे प्राप्त कर सकता है।
Q.3 क्या Mudra Loan लेने के लिए Collateral देना पड़ता है?
Ans. Mudra Loan लेने के लिए Collateral नहीं देना होता है यह Collateral Free Loan है।
Q.4 e-Mudra Loan के लिए Interest Rate क्या है?
Ans. Mudra Loan के लिए 8.40% से लेकर के 12.35% का Interest Rate होता है और 50,000 से अधिक Loan राशि होने पर 0.5% का Processing Fee भी लगता है।