Web series क्या होता है और इसे फ्री मे कैसे देखे? | web series kya hota hai

Web series meaning in hindi: तो दोस्तों आज के पोस्ट मे हम बात करेंगे की web series kya hota hai क्या होता है और आप कैसे देख सकते है फ्री मे और इसकी मदद से आप पैसा कैसे कमा सकते है ये भी आपको इस पोस्ट मे जानने को मिलेगा। ऐसे आज भी बहुत से लोग है जो की ये नहीं जानते की वेब सीरीज क्या होती है और कुछ ऐसे भी है की जिन्होंने ने वेब सीरीज न नाम सुन भी है लेकिन उन्हे ये नहीं पता ही आखिर मे ये होता क्या है।

तो चलिए आपको इस पोस्ट मे हम बताते है की वेब सीरीज क्या होती है और इस से जुड़ी जितनी भी जानकारी मै दे सकु मै पूरी कोसिस करूंगा तो चलिए शुरू करते है।

इसे भी पढे:

Table of Contents

वेब सीरीज क्या है? | Web Series Kya Hota Hai?

Web series एक entertainment videos होती है जिसको बहुत सारी अलग अलग पार्ट मे डिवाइड करके बनाया जाता है और ज्यादेतर वेब सीरीज को इंटरनेट से जुड़ी OTT प्लेटफॉर्म पर ही लॉन्च किया जाता है। वेब सीरीज को वेब शो भी कहा जाता है।

शायद आपको याद होगा की पहले जब हमलोग रामायण या महाभारत या शक्तिमान, हातिम देखते थे तो वो हमे रोज रोज एक एपिसोड ही दकहने को मिलता था वो भी एक वेब सीरीज ही कहलाता है।

जैसे रामायण या महाभारत या शक्तिमान, हातिम के अनगिनत भाग होते थे ठीक वैसे की वेब सीरीज के भी अनगिनत एपिसोड और परत होते है। इसकी कोई लिमिट नहीं होती है डायरेक्टर इसे अपने मर्जी के हिसाब से जितनी भी भाग लॉन्च करना चाहे कर सकता है।

वेब सीरीज की सबसे अछि बात ये होती है की इसकी कहानी बहुत बेहतरीन होती है जो की लोगों को और अपने तरफ खिचती है इसमे आपको रोमांस एक्शन और थ्रिलर सब कुछ देखने को मिलता है।

उमीद करता हु अभी आपको बता चल गया होगा की web series kya hota hai पोस्ट को आगे पढ़ते रहे और मज़ा आने वाला है।

इसे भी पढे:

वेब सीरीज कैसे देखे | web series kaise dekh sakte hain

अब हम बात करेंगे की web series kaise dekhe, तो मेरे दोस्तों मै आप लोगों को बता दु की इसको जैसे आप अपने घर मे TV Laptop Mobile मे सीरीअल या क्रिकेट मैच देखते है और उसके लिए आपको अपने DTH का रिचार्ज करवाना पड़ता है ठीक उसी तरह आपको वेब सेरोएस देखने के लिए भी आपको सब्स्क्रिप्शन लेना पड़ता है।

वेबस सीरीज देखने के लिए आपके पास दो रास्ते है एक फ्री वाला और एक paid वाला अब ये आप के ऊपर निर्भर करता है की आप कौन स ऑप्शन select करते है। अगर फ्री ऑप्शन की बात करे तो इसके लिए आप MX Player का प्रयोग कर सकते है उल्लू टीवी का प्रयोग कर सकते है।  

लेकिन फ्री ऑप्शन मे आपको एक दिक्कत का सामना करना पड़ेगा और वो है advertisement, इसमे आपको हर कुछ समय पर 30 seconds के प्रचार देखने को मिलता रहेगा आप उसको स्किप भी नहीं कर सकते है।

और अगर आपके पास कुछ पैसे है तो आप Amazon Prime, Netflix, जैसे OTT Platform का सब्स्क्रिप्शन ले सकते है। इसमे आपको दुनिया के हर वेब सीरीज और मूवीज देखने को मिलेगी और आप इसे किसी भी लैंग्वेज मे देख सकते है और सबसे अछि बात ये है की इसमे आपको advertisement देखने को नहीं मिलेगा।

बस आपके पास एक मोबाईल, इंटरनेट कनेक्शन, और OTT Application और साथ मे कुछ खाने पीने का जुगाड़ रहना चाहिए और फिर आपका काम सेट है बस आराम से वेब सीरीज का मज़ा लीजिए बिना किसी रोक के।

इसे भी पढे:

वेब सीरीज और टीवी सीरियल में अंतर । web series aur serial me kya antar hai

टीवी सीरीअल और वेब सीरीज मे क्या अंतर है तो मै आपको बता दु की सबसे पहला फर्क तो ये है की टीवी सीरीअल को आप टीवी पर देखते है जबकि अगर आप वेब सीरीज देखना है तो उसके लिए आपके पास इंटरनेट होना चाहिए इसकी मदद से ही आप वेब सीरीज देख पाएंगे।

टीवी सीरीअल आपको हर दिन एक एक एपिसोड देखने को मिलता है जबकि अगर आप वेब सीरीज देखते है तो ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप एक दिन मे कितनी वेब सीरीज देख सकते है।

टीवी सीरीअल को बनाने मे बहुत समय लग जाता है और इसको टीवी पर महीने या सालों साल तक ब्रोडकास्ट किया जाता है जबकि वेब सीरीज को बनाने भी समय लगता है।

लेकिन इसके कुछ 10 या 12 एपीसोडेस ही होते है एक part मे लेकिन अगर हम टीवी सीरीअल की बात करे तो इसके जो एपीसोडेस होते है ये किसी को पता नहीं रहता है की इसके कितने एपीसोडेस है सिवाय उस सीरीअल के डायरेक्टर के।

इसे भी पढे:

वेब सीरीज देखने वाला एप्स | web series dekhne ka app

अब हम बात करेंगे की आप वेब सीरीज कैसे देख सकते है, तो चलिए इसके बारे मे भी अब बात कर लेते है तो मेरे dost मै आपको बता देना चाहता हु की आप इसको फ्री और पैड दोनों ही तरीकों से देख सकते है। इसके लिए कुछ OTT Application होते है जैसे की:

ये सारे ऐप्लकैशन की मदद से आप वेब सीरीज देख सकते है लेकिन कुछ फ्री है जिसमे आपको प्रचार भी देखने को मिलेगा और कुछ paid है जिसमे आपको कोई प्रचार देखने को नहीं मिलेगा।

इसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से देख सकते है अगर आपके पास पैसे है तो Paid Application की तरफ जाए और अगर नहीं है तो आप फ्री का तरीका भी प्रयोग कर सकते है।

इसे भी पढे:

वेब सीरीज कितने प्रकार की होती है? | web series kitne prakar ki hoti hai

क्या आपको पता है की web series kya hota hai और वेब सीरीज कितने प्रकार के होती है, सायद ही पता होगा आपको इस पोस्ट मे मै आपको कुछ इसके प्रकार भी बता देता हु जैसे की:

  • Drama
  • Suspense
  • Crime
  • Horror
  • Action
  • Comedy
  • Thriller
  • Violence
  • Literary
  • Inspirational
  • Motivational

इसे भी पढे:

सबसे अच्छी वेब सीरीज कौन सी है | best web series in hindi

आपको कौन कौन सी वेब सीरीज पसंद है हमे कॉमेंट करके जरूर बताएगा फिलहाल मै आपको कुछ वेब सीरीज के नाम बताता हु जिसको आपको जरूर देखना चाहिए। ये वेब सीरीज लगभग सभी लोगों को पसंद आती है और इसे लोग देखना भी पसंद करते है।

  1. Money Heist
  2. Squid Game
  3. Sacred Game
  4. The Family Man
  5. Mirzapur
  6. Raktanchal
  7. Apaharan
  8. Asur
  9. Inside Edge
  10. College Romance
  11. Made in Heaven
  12. Kota Factory  

इसे भी पढे:

वेब सीरीज कैसे बनाएं | web series kaise banaye

वैसे तो वेब सीरीज कोई भी बना सकता है अगर किसी से पास skills, पैसा, और एक अच्छा स्टोरी हो तो, लेकिन मेरे दोस्त ये करना बिल्कुल ही आसान काम नहीं होगा। इसमे आपको एक अछे ऐक्टर और ऐक्ट्रिस की जरूरत पड़ती है आचे कैमरा की जरूरत होती है और सबसे बड़ी बात ये है की डिवाइसेस को कैसे उसे करना है और अच्छा शॉट कैसे लेना है, और उसको एडिट कैसे करना ये सब की जानकारी होनी चाहिए।

इसे भी पढे:

वेब सीरीज को पब्लिश कहा पर करे? | web series kaha upload kare

अगर आपने किसी भी प्रकार की वेब सीरीज बनाई है और आप उसे पब्लिश करना कहते है तो मै आपको कुछ तरीके बताता हु जिससे की आप पब्लिश कर पाएंगे।

  1. पहला तरीका ये है की आपको अपने केटेगरी के जीतने भी OTT Platform है उनसे मिलन होगा और उनसे बात करनी होगी की आप अपनी वेब सीरीज उनके प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करना चाह रहे है अगर वो हा कर देते है तो ठीक है।
  2. दूसरा तरीका ये है की अगर आप खुद का OTT Platform बनवा सकते है तो आप वह भी लॉन्च कर सकते है पर ये तरीका कफफई महंगा होगा क्युकी इसमे आपको अपने OTT Platformका भी प्रमोशन करवाना पड़ेगा जिसमे आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
  3. तीसरा तरीका ये है की आप अपने Web Series को YouTube पर खुद के चैनल पर लॉन्च करे ये एक फ्री तरीका है जिस से की आपको बहुत भाग दौड़ करने की भी जरूरत नहीं है।

इसे भी पढे:

फ्री में Web series कैसे देखे? | free me web series kaha dekhe

अगर आप भी फ्री मे वेब सीरीज देखना चाहते है तो मै आपको कुछ तरीके बताता हु जिस से की आप बिल्कुल ही फ्री मे देख सकते है।

  1. MX Player
  2. Ullu TV
  3. अपने किसी दोस्त से Netflix की ID ले सकते है।
  4. अपने किसी दोस्त से पता करे क्या वो कोई Web Series Download करके रखा होतो आप भी मांग सकते है।
  5. Telegram पर आपको बहुत से ऐसे चैनल मिल जाएंगे जिसमे आपको फ्री मे Web Series देखने को मिल जाएंगे लेकिन मै आपको बता दु की ये बिल्कुल ही लीगल तरीका नहीं है और मै आपको बस इस पोस्ट मे सिर्फ तरीका बता रहा हु मै किसी भी प्रकार की Movie Piracy करने की सलाह नहीं दे रहा।

इसे भी पढे:

वेब सीरीज से पैसे कैसे कमाए? | web series se paise kaise kamaye

अब मै आपको ये भी बता देता हु की आपको अगर अपने वेब सीरीज से पैसे कमाने है तो आपको सबसे पहले इन तीन चीजों पर ध्यान देना होगा।

  1. YouTube – अगर आप अपने वेब सीरीज को यूट्यूब पर लॉन्च करते है तो आप वहा आसानी से पैसे कमा सकते है जब भी आपके विडोएस से कमाई होती है तो उस कमाई का 45% हिस्सा यूट्यूब रखता है और 55% आपको देता है।
  2. OTT Platform – इस प्लेटफॉर्म पर अगर आप वेब सीरीज को लॉन्च करते है तो आपको जो भी कमाई होगी उसको आपको दो भागों मे करना पड़ेगा पहला हिस्सा आपका और दूसरा हिस्सा उस OTT Platform के ओनर का होगा।
  3. Sponsorship – अगर आप अपने वेब सीरीज को यूट्यूब पर लॉन्च करते है और आपकी वेब सीरीज अच्छा होगा तो ब्रांड आपको sponsorship भी देगी जिस से की आपको यूट्यूब और सपोनसेरशिप दोनों से कमाई होगी।

इसे भी पढे:

Web Series फिल्मो से अलग क्यों? | web series aur movie mein kya antar hai

वेब सीरीज और फिल्मों मे सबसे बड़ा अंतर ये है की हमारी फिल्म 2 से 3 घंटे ही होती है जिसमे की आपको उस मूवी का सारी स्टोरी पता चल जाती है लेकिन वेब सीरीज मे आपको पूरी स्टोरी एक ही पार्ट मे देखने को नहीं मिलेगी इसमे वेब सीरीज को 10 या 12 भाग मे बात दिया जाता है इसमे आपको हर पार्ट मे स्टोरी देखने को मिलेगी।  

इसे भी पढे:

Conclusion

उमीद है दोस्तों की आपको पता चल गया होगा की web series kya hota hai और इसको आप फ्री या पैड तरीके से कैसे देख सकते है और इस से आप पैसे कैसे कमा सकते है। अगर आपको ये पसोट पसंद आया होगा तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताए क्युकी इस पोस्ट को हमने बहुत ही मेहनत से पूरी जानकारी देते हुवे लिखी है।

FAQ’s

Q.1 वेब सीरीज का क्या मतलब है?

वेब सीरीज एक भी फिल्म की तरह दिखने वाली स्टोरी होती है जिसे कई सारे भागों मे डिवाइड करके बनाया जाता है और इसको इंटरनेट के OTT Platform पर लॉन्च किया जाता है।

Q.2 वेब सीरीज कैसे देखा जाता है?

वेब सीरीज देखने के लिए आपको फ्री और पैड दो तरीके मिलेंगे ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कौन स ऑप्शन सिलेक्ट कर रहे है। वेब सीरीज को फ्री मे देखने के लिए आप MX Player का प्रयोग कर सकते है और अगर आपके पास पैसे है तो आप Netflix Subscription ले सकते है।

Q.3 वेब सीरीज और मूवी में क्या अंतर है?

वेब सीरीज और मूवी मे खास अंतर है जैसे की मूवी की स्टोरी आपक सिर्फ एक ही विडिओ मे देखने को मिल जाती है जबकि वेब सीरीज की स्टोरी आपको 10 से 12 भाग मे देखने को मिलती है और वेब सीरीज हमेस इंटरनेट पर ही लॉन्च किया जाता है जबकि मूवी आप सिनेमा मे भी जाकर देख सकते है।

Q.4 पहली वेब सीरीज कौन सी थी?

दुनिया की सबसे पहली वेब सीरीज 1995 मे लॉन्च की गई थी जिसका नाम है Global Village Idiots और भारत मे सबसे पहली वेब सीरीज Permanent Roommates है जो की 2014 मे लॉन्च की गई थी।

Leave a Comment