आज भी ऐसे बहुत सारे लोग है जो गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें (Google Pay se mobile recharge kaise karte hain) अगर आप भी उन्मे से एक है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े। मैंने इसमें Google pay से recharge कैसे करें? और साथ ही इसके फायदे भी बताये है।
भारत में कई ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने की Apps है जिनमें से एक Google Pay भी है। आप गूगल से मोबाइल रिचार्ज के अलावा और भी चीज़ों का रिचार्ज जैसे DTH recharge, बिजली बिल, पोस्टपेड रिचार्ज, इत्यादि कर सकते है। इसके साथ ही Google Pay से आप किसी के बैंक अकाउंट में पैसों का लेन-देन भी कर सकते है।
गूगल पाय में आपको सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी जैसे- एयरटेल, जिओ, बीएसएनएल, इत्यादि इन सभी के रीचार्ज करने का ऑप्शन मिल जायेगे, आप कोई भी मोबाइल नेटवर्क में रिचार्ज आसानी से कर सकते है।
तो चलिए देखते है की गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करते है?
Table of Contents
गूगल पे से रिचार्ज कैसे करें? | google pay se mobile recharge kaise karte hain
गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे ये जानने के लिए मैंने स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया नीचे बताई है, जिसे फॉलो करके आप आसानी से कोई भी सिम नेटवर्क कंपनी में रिचार्ज कर सकते है –
Step1: सबसे पहले आप Google Play store से Google Pay डाउनलोड कर ले, यदि फ़ोन में इनस्टॉल नहीं है तो, फिर उसमें अपना अकाउंट लिंक करके फ़ोन नंबर verify कर ले।
Step2:अब आपको गूगल पे ओपन कर लेना है. यहाँ थोड़ा नीचे आपको “+new payment” का बटन दिखेगा, इसपर क्लिक करे, फिर “mobile recharge” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step3: इसके बाद ऊपर की तरफ “Enter mobile number” लिखा होगा, उसमें जिस मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करना है वो नंबर डाल दे, आप चाहे तो अपने कांटेक्ट लिस्ट में जाकर भी नंबर सेलेक्ट कर सकते है।
Step4: उसके बाद उस मोबाइल नंबर का सिम कार्ड कंपनी और स्टेट चुन ले। कभी कभी पहले से ही सिम और स्टेट चुना रहता है। अब नीचे आपको नीले रंग का continue बटन पर क्लिक कर देना है।
Step5: इसके बाद उस नंबर के सभी रिचार्ज प्लान लिस्ट दिख जायेगा, इनमें से जो प्लान चाहिए उसपर क्लिक करके सेलेक्ट कर ले।
Step6: अब नीचे “Proceed To Pay” पर क्लिक करके भुगतान कर देना है।
तो देखा आपने गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज करना कितना आसान है। इस प्रक्रिया को फॉलो करके अब आप भी अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।
इसे भी पढे: |
> MPIN क्या होता है और इसे कैसे चेंज करे? > Phone Pe से बिजली बिल कैसे चेक करे और जमा करे? |
Google pay se recharge karne ke kya fayade hai?
गूगल पे रिचार्ज करने के क्या फायदे है इसको भी आप नीचे पढ़ सकते है-
1. जब भी आप गूगल पे से कोई रिचार्ज करते है, उसके बाद scratch card मिलता है, जिसे स्क्रैच करने पर कैशबैक या कोई discount coupon दिया जाता है।
2. सबसे बड़ा फायदा है की आपको रिचार्ज करवाने के लिए लाइनों में लगनी की जरुरत नहीं है, आप घर बैठे ही सारे तरह के रिचार्ज कर सकते है।
3. गूगल पे में सभी कंपनी के मोबाइल रिचार्ज के अलावा अन्य तरह के रिचार्ज भी मौजूद है जिनमें DTH recharge, गैस बिल पेमेंट, पानी का बिल, बिजली बिल, आदि शामिल है।
4. इसमें आपको किसी मोबाइल रिचार्ज में चल रहे ऑफर या डिस्काउंट का लाभ मिलता है।
इसे भी पढे: |
> Phone Pe ऐप्लकैशन मे Account कैसे बनाए? > Paytm Wallet का पैसा अपने बैंक अकाउंट मे कैसे ट्रैन्स्फर करे? |
Conclusion
आशा करता हूँ, आपको (Google Pay se Mobile recharge kaise kare) गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें? ये आपको इस आर्टिकल में बताये गए स्टेप से अच्छी तरह समझ में आ गया होगा। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जिससे उन्हें भी गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करते है? जानकारी मिल सके।
FAQs
गूगल पय पर कैशबैक कैसे मिलता है?
जब आप कोई रिचार्ज करते है और यदि उस दौरान कोई ऑफर चलता है तो उसपर कैशबैक या coupon code दिया जाता है।
गूगल से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे?
गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए उस नंबर को रिचार्ज सेक्शन में दर्ज करे, सिम कार्ड और स्टेट चुन कर भुगतान कर दे।
क्या हम गूगल पे से बीएसएनएल रिचार्ज कर सकते हैं?
जी हाँ, आप गूगल पे से बीएसएनएल रिचार्ज भी आसानी से कर सकते है।