Blogging क्या होता है और आप Blogging कैसे शुरू कर सकते है? | Blogging Kya Hai

Blogging kya hai – जानिए ब्लॉग लेखन की दुनिया के बारे में आजकल इंटरनेट पर ब्लॉग्स एक महत्वपूर्ण रूप से जानकारी, विचार और अनुभव साझा करने का माध्यम बन गए हैं। यह एक व्यक्तिगत या व्यापारिक मंच के रूप में उपयोग हो सकता है, जिसमें आप अपनी रचनात्मकता और ज्ञान को दुनिया के साथ साझा कर सकते हैं। इस पोस्ट में, हम ब्लॉगिंग के महत्व, फायदे, और शुरुआत करने के तरीके पर विचार करेंगे, जिससे आपको इस रोचक और उपयोगी प्रकार के लेख का आब्ज़र्वैशन मिलेगा।”

हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले है की ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग कैसे करे तथा ब्लॉग कैसे बनाए इसको स्टार्ट करने के लिए आपको क्या क्या चाहिए , कितने समय में आप कमाना सुरु कर देंगे, आपके सारे प्रशनों के जवाब आपको इस ब्लॉग पोस्ट में पढ़ने को मिलेगा तो चलिए शुरू करते है।

Blogging kya hai
Blogging Kya hai

आज कल सबसे ज्यादा लोग गूगल में एक ही कीवर्ड सर्च कर रहे है वो है how to make money online, और उस कीवर्ड के ओपन होते ही उनके सामने वो सारे रास्ते दिखाई देते है जिस से की वो कुछ पैसे कमा सके.

उस रिजल्ट में आपको ऐसे बहोत से तरीके बताये जाते है जिस की आप कमाना सुरु कर सकते है, लेकिन उस रिजल्ट में एक और चीज़ के बारे में बताया जाता है वो है Blogging.

आपने भी जब कभी how to make money online सर्च किया होगा तो आपके सामने भी ये रिजल्ट जरूर आया होगा. तो आज हम इसी Blogging के बारे में बात करेंगे , ये एक बहोत ही अच्छा तरीका है पैसे कमाने के इस से आप इतना कमा सकते है की अपनी जरूरतों को तो पूरा कर ही सकते है पर जो आप अपने लाइफ में पाना चाहते है उसको को भी पूरा कर सकते है .

Inadia में ही कुछ ऐसे Blogger है जिनकी Blogging की earning जान के आप हैरान हो जाएंगे की क्या Blogging से इतना भी पैसा कमाया जा सकता है . जी है, Blogging से आप पैसे बहोत कमा सकते है लेकिन ये इतना भी आसान नहीं है.

इसमें आपको अपना काम रेगुलेरली करना होगा , time to time अपडेट रहना होगा , हमेसा अपने कामो पर ध्यान देना होगा और सबसे जरूरी बात आपको इसमें टाइम देना पड़ेगा क्युकी Blogging कोई जादू नहीं है की आज आपने स्टार्ट किया और पैसे आने सुरु हो गये.

इसमें आपको मेहनत के साथ साथ इंतजार भी करना पड़ता है, धैर्य की बहोत जरूरत है, Blogging में आप जितना धैर्य रखेंगे उतना ही सक्सेसफुल बन ने के चांस बढ़ जायेंगे, ज्यादे लोग Blogging में fail इसलिए हो जाते है क्युकी उनको instant रिजल्ट नहीं मिलता है पर Blogging एक ऐसा फील्ड है जहाँ आपको अपना काम तो करना ही है साथ ही साथ थोड़ा सब्र रखने की भी जरूरत है .

चलिए अब थोड़ा मैं टॉपिक पर आते है

Table of Contents

ब्लॉग क्या होता है | Blog Meaning in Hindi

“किसी चीज़ के बारे में इंटरनेट पर लिख कर दुसरो को उस टॉपिक के बारे में नॉलेज देना ही ब्लॉग कहलाता है” और आपके इस लिखे हुवे पोस्ट को वो सारे लोग देख सकते है और पढ़ सकते है जो लोग उस टॉपिक के बारे में गूगल पर सर्च करते है.

ब्लॉग को अगर सिंपल भाषा में समझा जाए तो – वो जानकारी जो हमे लिखित रूप में इंटरनेट पर मिलती है उसे ही हम ब्लॉग कहते है . जैसे की मान लीजिये आपको वेबसाइट के बारे में बहोत ज्यादे जानकारी है और उसमे आप एक्सपर्ट है , जैसे की – कैसे वेबसाइट डिज़ाइन किया जाता है , वेबसाइट बनाने के लिए किस किस चीज़ की जरूरत है , वेबसाइट बनाने में कितना कितना टाइम लगता है, एक वेबसाइट बनाने में कितना पैसा लगता है आदि.

Blogging kya hai
Blogging Kya hai

ये सारी जानकारी आपको है , तो अगर आप इन सभी expertise को अगर इंटरनॉट पर लिख कर सबको उसके बारे में नॉलेज दे रहे है तो लिखित रूप में आपका नॉलेज ही ब्लॉग कहलाता है
.
आपको वेबसाइट बनाने आता है तो आप दुसरो को भी सीखा सकते है ऑनलाइन की कैसे वेबसाइट बना सकते है, उसके बारे में आपको लिख कर बस गूगल में पोस्ट कर देना है , जैसे आप फेसबुक पर अपना विचार शेयर करते है वहाँ तो बस कुछ ही लोग आपकी पोस्ट को देख पाते है लेकिन जब आप वेबसाइट बनाने के तरिके को गूगल में पोस्ट करेंगे तो वह दुनिया भर के लोग देख सकते है .

ब्लॉग कितने प्रकार के होते है? | Types of Blog

ब्लॉग के कई प्रकार होते है जैसे की अगर आपका इंट्रेस्ट म्यूजिक में है तो आप म्यूजिक में ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है , जिसको जिस ही फील्ड में expertise है वो उस फील्ड में ब्लॉग सुरु कर सकता है, सुरु में लोग ये सोचते है की आखिर ब्लॉग सॉर्ट करे तो किस टॉपिक पर, तो इन बातो पर ध्यान दे :-

  • जिस भी फील्ड में आप एक्सपर्ट है.
  • उस फील्ड में आप कैसे पैसा कमा सकते है या कोई प्रोडक्ट्स प्रमोट कर सकते है या नहीं
  • उन टॉपिक को पढ़ने वाले लोगो की संख्या कितनी है .

कुछ टॉपिक्स मै आपको बता देता हु , इन टॉपिक पर आप चाहे तो काम कर सकते है.

  • एफिलिएट Blog
  • पर्सनल Blog
  • पर्सनल सर्विस Blog
  • इवेंट Blog
  • मल्टी नीच Blog
  • प्रोफेशनल Blog
  • फैशन Blog
  • फ़ूड Blog
  • ट्रेवल Blog
  • म्यूजिक Blog
  • स्पोर्ट्स Blog
  • लाइफस्टाइल Blog
  • फिटनेस Blog
  • DIY Blog

Blogger किसे कहते है? | Blogger kise kahate hain

Blogger वो लोग होते है जो अपने विचारो को, इंटरनेट पर शेयर करते है एक ब्लॉग के रूप में लिख कर. अपने विचारो को हर रोज अपने वेबसाइट पर शेयर करना ही Blogger का काम है. Blogger किसी भी फील्ड का हो सकता है वो अगर Tech के बारे में ज्ञान देता है तो उसे आप Tech Blogger बोल सकते है , अगर कोई food के बारे में नॉलेज शेयर करता है तो वो Food Blogger कहलाता है.

Blogging kya hai
Blogging Kya hai

एक Blogger क काम क्या क्या होता है ?

  • अपने ब्लॉग को अच्छे से डिज़ाइन करना
  • कीवर्ड रिसर्च करना ( टॉपिक खोजना )
  • उस टॉपिक पर कितने कम्पटीशन है उसकी हिस्ट्री चेक करना
  • एक अच्छा ब्लॉग लिखना
  • पोस्ट का seo करना
  • बैकलिंक्स बनाना
  • अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना
  • अपने ब्लॉग पर कमैंट्स के रिप्लाई करना
  • ब्लॉकों मोनेटाइज करना
  • समय समय पर ब्लॉग की स्पीड को ऑप्टीमाइज़्ड करना
  • लोगो के साथ नेटवर्किंग करना
  • बैकलिंक्स के लिए गेस्ट पोस्ट लिखना
  • स्पैम लिंक्स को रिमूव करना
  • स्पोंसरशिप के लिए नेटवर्किंग करना

ऐसे और से बहोत काम है जो एक Blogger करता है , Blogger की लाइफ बहोत busy रहती है , लेकिन तब तक जब तक की वो अच्छा खासा कमाना सुरु न करदे , एक बार earning सुरु होगी तो फिर काम को करवाने के लिए किसी और को भी hire कर सकते है .

Blogger कितने प्रकार के होते है ?

ब्लोगिंग तो बहोत लोग करते है पर ब्लोगिंग को seriously कितने लोग करते है यही Blogger को अलग अलग केटेगरी में लाता है.

पार्ट टाइम Blogger- ये ऐसा Blogger होता है जो Blogging के लिए दिन में या वीक में कुछ घंटे काम करता है और बाकि के समय अपने कामो को देता है जैसे जॉब और घरेलु कामो को .
ये वो लोग होते है जो जो साइड से कुछ इनकम सोर्स बनाने के लिए काम करते है, ताकि अपनी जरूरतों को पूरा कर सके.

फुल टाइम Blogger – ये वो Blogger होते है जो हमेसा Blogging में ही टाइम देते है क्युकी इनके पैसे कमाने का source ही Blogging होता है.

प्रोफेशनल Blogger – ये वो लोग होते है जो Blogging को बुसिनेस्स समझते है और Business की तरह Blogging करते है , इनके पास एक ब्लॉग नहीं बल्कि बहोत सारे ब्लॉग होते है और उन ब्लॉग को मैनेज करने के लिए इनके पास टीम होती है, Blogging ही इसका कमाने का सोर्स होता है और ये Blogging को बहोत ही सिद्द्त से करते है .

प्रोफेशनल Blogger कंपनी के लिए काम करते है वो कंपनी से कुछ पैसे लेते है और उन कंपनी को कन्वर्शन देते है और उनकी ब्रांडिंग करते है.

ब्लॉगिंग क्या है | Blogging kya hai in hindi

Blogging meaning क्या होता है ये क्वेश्चन बहोत से लोगो के दिमाग में आता है, जब भी कोई वेबसाईट ओनर या कोई ब्लॉग ओनर किसी भी प्रकार की जानकारी को वपने वेबसाईट पर लिख कर लोगों तक अनलाइन यूजर तक पहुचाता है तो उसे ही ब्लॉगिंग कहते है। किसी ब्लॉग को डेली बेसिस पर मैनेज करना उसमे सुधार करना ही Blogging कहलाता है .
अगर आप Blogger है और कोई नई पोस्ट लिख रहे है तो इसका मतलब यही हुआ की आप Blogging कर रहे है. उम्मीद करता हु की अब आपको समझ आ गया होगा की blogging kya hai.

ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर | Blog aur Website me antar

ज्यादेतर लोगो को तो ये भी नहीं पता की website aur blog me diffrence kya hai. उन्हें लगता है की वेबसाइट और ब्लॉग एक ही होता है लेकिन ऐसा नही है आज मै आपको वेबसाइट और ब्लॉग में अंतर बताऊंगा.

Blogging kya hai
Blogging Kya hai

Website :- एक सिंपल भासा में आपको explain करू तो वो webpage जिसे हमे हमेसा अपडेट नहीं करते है उसको एक बार डिज़ाइन कर देने के बाद कभी कभी मॉडिफाई कर देते है उसे वेबसाइट कहते है जैसे की सरकारी गोवेर्मेंट की वेबसाइट है .
उन्हें हमेसा अपडेट नहीं किया जाता है कभी कभी जरूरत पड़ने पर ही उसे अपडेट किया जाता है .

Blog:- वो webpage जिसे हमे daily बेसिस या weekly बेसिस पर update करना पड़ता है उसे हम Blog कहते है , जैसे की आप जहाँ ये आर्टिकल पढ़ रहे है इसे हम ब्लॉग कहेंगे क्युकी इससे मुझे हमेसा अपडेट करते रहना पड़ता है .और इसमें हमेसा नई नई कंटेट पोस्ट करना पड़ता है तो ये था मेजर डिफ्रेंस वेबसाइट और ब्लॉग में.

Blog क्यों बनाना चाहिए :-

अगर आप ऑनलाइन कुछ एअर्निंग करना चाहते है , अपनी value सबके साथ शेयर करना चाहते है तो मेरे हिसाब से आपको blog बनाना चाहिए , इसके दो फायदे है एक तो आपका खुद का personal branding होगा और लोग आपको जानेगे और दूसरा ये की आप उस blog से earn भी करेंगे.

ये क्वेश्चन थोड़ा सा अलग है जरूरी नहीं की ब्लॉग सबको बनाना है , अब उस इंसान को वो काम करने को बोला जाये जो उसे पसंद ही नहीं तो क्या वो उस काम को करना चाहेगा . बिलकुल नहीं.

ब्लॉग उन लोगो को बनाना चाहिए जो blogging में intrest रखते है, अगर आप Blogging करते है तो आपके लिए तो ये अत्यंत जरूरी है की आप अपने ब्लॉग में हर रोज कुछ न कुछ पोस्ट करते रहे और अपने old content को भी update करते रहे ऐसा करते रहने से आपका ब्लॉग तो grow होगा ही साथ ही साथ आपके ब्लॉग पर traffic आना भी स्टार्ट हो जाएगा

ब्लॉग कैसा होता है | Blog Dikhne me kaisa hota hai?

ब्लॉग दिखने में कैसा होता है ये बता पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन मै आपको समझने की पूरी कोसिस करूंगा , मान लीजिये आप किसी Library में जाते है वह आपको वह आपको सारे बुक्स केटेगरी वाइज पढ़ने को मिलते है सारे बुक को उनके हिसाब से अलग अलग अलमारी में रखा जाता है , जिस से की पढ़ने वाले को उसके मन के मुताबिक बुक आराम से मिल जाये .

ठीक वैसे ही ब्लॉग, भी Library की तरह होता है जहा आपको सारे कंटेंट केटेगरी वाइज देखने को मिलते है, आपको जिस भी टॉपिक में नॉलेज लेना हो आप उस केटेगरी को ओपन करके उसके कंटेंट को देख व् पढ़ सकते है

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें | Blogging Kaise Shuru Kare

Blogging Kaise Kare: अब आप ये सोच रहे होंगे की खुद का blog kaise banaye तो मै आपको बता दू ब्लॉग बनाना बहोत ही आसान है इसके लिए मैंने एक पुरे डिटेल में पोस्ट लिखा है आप उसे पढ़ सकते है , लेकिन मै आपको कुछ चीज़े जरूर बता देना चाहता हु , अगर आप ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको इन चीज़ो की जरूरत पड़ेगी

Blogging kya hai
Blogging Kya hai
  • Domain
  • Hosting
  • Theme

ये तीन चीज़ बहुत ही जरुरी है एक ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन लेने से पहले ये decide करना होगा की आप किस टॉपिक में ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते है . उसके बाद आप उस टॉपिक से रिलेटेड Domain बुक करले, अब आपको Hosting लेना होगा जहाँ आप अपने domain को host करेंगे

ये कुछ Hosting है जिन्हे आप ले सकते है:-

1:- Hostinger
2:- Siteground
3:- GreenGeeks
4:- Bluehost

अब आपको अपने website या blog को एक अच्छा लुक देने के लिए एक theme की जरूरत पड़ेगी , मै आपको कुछ थीम के नाम बता देता हु जिन्हे आप यह से ले सकते है .

इन थीम की खासियत ये है की ये बहोत ही कम size के है इसका फ़ायदा ये है की आपकी साइट की speed बहोत ही तेज़्ज़ होगी , दूसरा फ़ायदा ये होगा की इस theme को use करके आप अपने blog या website को अपने मन के मुताबिक डिज़ाइन कर सकते है.

कुछ अच्छे Theme:

1:- GeneratePress Theme
2:-
Astra Theme

बाकि डिटेल में जानकारी लेने के लिए, की आप website या blog कैसे बना सकते है , आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते है, जिसकी मदद से आप पूरा skills सीख जाएंगे और घर बैठ कर पैसे भी कमा सकते है।

Free में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें

कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिनको पैसो की दिक्क्त होगी और वो लोग ब्लॉग बनाना चाहते भी है लेकिन उनके पास पैसे नहीं होते की वो ब्लॉग स्टार्ट कर सकते तो उन लिए एक फ्री मेथड है जहा वो लोग फ्री में ब्लॉग बना सकते है.

Blogging kya hai
Blogging Kya hai

जी है , आप Blogger.com का यूज़ करके आप एक नई ब्लॉग बना सकते है , Blogger Google का ही एक free platform है जहा आपको free में ब्लॉग बनाने की सुविधा दी गई है. यह आप अपने विचारो को लिख कर लोगो के साथ शेयर कर सकते है , अपने हिसाब से थीम को चेंज कर सकते है और और अपने ब्लॉग को एक अच्छा लुक दे सकते है.

लेकिन Blogger में वो चीज़े आपको नहीं मिलेंगी जो आपको WordPress पर बनाई गई sites पर मिलती है , WordPress में आपकी ब्लॉग की पूरी कण्ट्रोल आपके हाथ में होती है जैसे की अपने ब्लॉग का Sitemap बनाना हो तो आप उसके लिए plugins download करके आसानी से बना सकती है , वेबसाइट में extra feature ऐड करना हो कुछ तो आप plugins का यूज़ करके कर सकते है .

Blogging kya hai
Blogging Kya hai

आप अगर ब्लॉग बनाना ही चाहते है तो मै तो आपको यही राय दूंगा की आप थोड़े पैसे खर्च करे ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए क्युकी जब तक आप इन्वेस्टमेंट नहींकरेंगे तो आप पैसे कमाएंगे कैसे , ब्लॉग भी Business की तरह है आप जितना इन्वेस्ट करेंगे उतना की आपको वापस भी मिलेगा.

अब अगर पुरे मन से ब्लॉग ब्लॉग को seriously लेकर काम करना चाहते और उस से कुछ पैसे कमाना चाहते है तो आप Domain, Hosting, Theme में इन्वेस्ट जरूर करे

ब्लॉगिंग किस Niche मे करे? Blogging Kis Topic Par Kare

ये तो आप जान गए की Blogging kya hai अब आप आप ये सोच रहे होंगे की Blogging किस टॉपिक पर क्या लिखे, कहा से लिखे तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है आप जब भी कोई ब्लॉग स्टार्ट करे तो इन बातो को हमेसा ध्यान रखे

Blogging kya hai
Blogging Kya hai

पहला :- आप उस टॉपिक पर ब्लॉग लिखे जिसमे आपका इंट्रेस्ट हो जैसे की अगर आपको खाना बनाना अच्छा लगता है तो आप food पर ब्लॉग स्टार्ट कर सकती है

दूसरा :- ये की आप कोई भी टॉपिक choose करे तो ये जरूर ध्यान रखे की आप उस ब्लॉग से कुछ earn कर सकते है या नहीं जैसी की अगर आप Food के टॉपिक पर blog स्टार्ट करते है तो आप वह cooker, Bowl, और किचन से रिलेटेड सामने को promote कर सकते है और वहा से आप Affiliate commission भी कमा सकते है , बाकि तो आप Adsense का अप्रूवल लेकर आप वह से भी कमा सकते है

तीसरा :- जब भी कोई टॉपिक Choose करे तो ये जरूर देख इ की उस टॉपिक में कितने लोग इंट्रेस्टेड है , मंथली कितने सर्च हो रहे है, वो टॉपिक trending में है या नहीं , अगर आप इन बातो पर ध्यान नहीं देंगे तो आपको फ़ायदा कम घटा ज्यादे होगा क्युकी अगर आप उस टॉपिक में पोस्ट लिखेंगे जिसको कोई सर्च ही नहीं करता तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ही नहीं आएगी , और ट्रैफिक नहीं आएगी तो तो आप earn भी नहीं कर पाएंगे

Blogging करने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है?

अब थोड़ा ये जान लेते है की अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करते है तो आपको किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी। एक beginner को ब्लॉगिंग के बारे मे कोई idea नहीं होता है की कहा से शुरू करू क्या करू क्या नहीं।

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपके पास ये सारी चीज़े होनी ही चाहिए:

  • Domain
  • Hosting
  • Theme
  • Internet
  • Laptop
  • Little Bit Tech Knowledge

Domain

डोमेन क्या होता है: ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास एक domain होना चाहिए, जैसे आप कोई दुकान शुरू करते है तो उसका नाम रखते है वैसे ही जब भी आप अपना ब्लॉग शुरू करते है तो उसका एक नेम रखना होता है जिस से की लोग गूगल मे सर्च करके आपके ब्लॉग पर विज़िट कर सकते।

Domain लेने के लिए आप यहा क्लिक करे

Hosting

अब आपको एक अछि होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी, जैसे आप दुकान खोलते है तो उसके लिए थोड़े जमीन की जरूरत पड़ती है ठीक वैसे ही जब आप ब्लॉग बनाते है तो उसको इंटरनेट पर होस्ट करने के लिए होस्टिंग की जरूरत पड़ती है। आपको हमेस एक आछ होस्टिंग लेना चाहिए ताकि अगर आपके ब्लॉग पर बहुत सारे लोग आते है तो आपका ब्लॉग का सर्वर down न हो जाए।

एक अच्छा होस्टिंग मैं आपको suggest करूंगा वो है Hostinger Hosting इसके ऊपर मैंने एक डीटेल मे पोस्ट लिखी है आप उसको जरूर पढे और अगर आप मेरे लिंक से Hostinger होस्टिंग खरीदते है तो मै आपको अपनी तरफ से $150 के Premium Plugins बिल्कुल फ्री मे मै आपको दूंगा जैसे की WordPress Theme और Website की Speed बढ़ाने की Plugins और भी बहुत कुछ मिलेगा।

Theme

ब्लॉग को आछ दिखना भी जरूरी है वरना लोग आपके ब्लॉग को पढ़ना पसंद नहीं करेंगे इसलिए आपको एक अच्छे थीम की जरूरत पड़ेगी और थीम काफी हल्का हो जिस से की आपके ब्लॉग का loading speed स्लो न हो जाए।

एक अच्छा theme लेने के लिए यहा क्लिक करे

Laptop

ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास एक लैपटॉप होना चाहिए और आपको थोड़ा बहुत टेक्नॉलजी का ज्ञान हो ताकि आप चीजों को आसानी से समझ सके और अप्लाइ कर सके।

एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे?

एक अच्छा ब्लॉग लिखने के लिए आपको इन बातो पर ध्यान देना चाहिए

  • ब्लॉग कम से कम 700 वर्ड के लिखे
  • ब्लॉग में हैडिंग H1 , H2 जरूर ऐड करे
  • ब्लॉग में कोई भी पैराग्राफ बस 3 से 4 लाइन का ही रखे
  • Image add करना न भूले
  • उस टॉपिक से रिलेटेड कोई video मिल जाइये तो ऐड करे
  • On- Page SEO जरूर करे
  • Image में Alt Tag जरूर ऐड करे
  • Internal Linking जरूर करे
  • कम से कम एक outlinking भी करे
  • लास्ट में अपना conclusion जरूर लिखे

ब्लॉगिंग करने के क्या फायदे हैं ? Benefits of blogging

ब्लॉग बनाकर आप अपने ideas और knowledge को दुनिया के लोगो के साथ शेयर कर सकते है Blogging से आप अपनी ब्रांडिंग भी करेंगे जिस से की आपको लोग जानने लगेंगे , आपकी personal branding भी होनी सुरु होजाएगी.

अगर आपने Blogging स्टार्ट की है और आपका कोई keyword अच्छे position पर रैंक कर गया तो आप सोच नहीं सकते की आप कितना कमाएंगे.

अगर आपका कोई Business है offline तो आप अपने Business को लोगो के साथ promote कर सकते है अपने ब्लॉग पर और अपने प्रोडक्ट्स को भी लोगो के साथ शेयर करके sell कर सकते है अगर आपके ब्लॉग की अथॉरिटी अच्छी हो जाती है तो आपको लोग स्पोंसरशिप के लिए भी पैसे देंगे.

ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए? | Blogging se Paise Kaise Kamaye

Blogging से पैसे कमाने के कई सोर्सेज है जैसे

  • Adsense
  • Affiliate Marketing
  • Sponsorship
  • Guest Post

Google AdSense kya hota hai: गूगल का एक प्रोडक्ट है जो आपको earn करने में मदद करता है , अद्सेंसे से कमाई करने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने ब्लॉग या वेबसाइट को उसके काबिल बनाना पड़ेगा जैसे की जितने जरूरी पेजेज है उनको बनाओ, पोस्ट लिखो कम से कम 15 से 25 फिर अद्सेंसे के लिए अप्लाई कर दो। अगर आपको Google AdSense का अकाउंट बनाने नहीं आता है तो आप इस पोस्ट Google AdSense का अकाउंट कैसे बनाए को पढ़ सकते है

Blogging kya hai
Blogging Kya hai

अब बात करते है की अद्सेंसे से कैसे पैसे कमा सकते है , जब आपको अद्सेंसे का अप्रूवल मिल जाइएगा तो आप अपने ब्लॉग पर गूगल अद्सेंसे के द्वारा दिए गई कोड को अपने ब्लॉग में लगा कर एड्स चला सकते है , और जब भी लीग हमारी एड्स पर क्लिक्स करेंगे अद्सेंसे हमे उस क्लिक्स के पैसे देगा। अगर आप Google AdSense का पहली बार मे ही अप्रूवल लेना चाहते है तो हुमने इसके ऊपर डीटेल मे एक पोस्ट किह है की कैसे आप पहली बार मे Google AdSense का अप्रूवल ले सकते है।

इसका मतलब ये ये हुआ की जितनी ही ट्रैफिक आपकी साइट पर होगी उतनी आपकी एअर्निंग भी होगी , लेकिन अगर आप ये सोच रहे है की आप अपने एड्स पर खुद से क्लिक करके पैसे कमा लेंगे तो ऐसा बिलकुल नहीं होगा अद्सेंसे आपके अप्रूवल को ससपेंड कर देगा .

Affiliate Marketing :- एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब ये होता है की आपको किसी दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट्स को अपने वेबसाइट या ब्लॉग में प्रमोट करना होगा और सेल करना होगा, आप जितना सेल करेंगे आपको उतना ही कमीशन मिलेगा ,
कुछ कमपनीज़ तो 50 % तक एफिलिएट कमीशन देती है

Blogging kya hai
Blogging Kya hai

इसमें आपको किसी प्रकार का कोई प्रोडक्ट्स अपने पास नहीं रखना है , बस आपको दूसरे के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके सेल करना है और बदले में अपना कमीशन ले लेना है

Sponsorship :- जब आपकी साइट की DA (Domain Authority) और PA (Page Authority) बढ़ जाती है तो जो नई नई Blogger होत्ते है वो आपको गेस्ट पोस्ट के लिए पाय करने के लिए भी रेडी होजाते है , और साथ ही साथ आपको ब्रांड्स स्पोंसरशिप भी देना सुरु कर देते है ,आपको उनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना है उसके लिए आपको कंपनी पैसे देती है

Blogging kya hai
Blogging Kya hai

Guest Post :- जब आपके वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ने लगती है और २५ या ३० हो जाती है तो नई ब्लॉगर और पुराने ब्लॉगर अपनी अथॉरिटी बढ़ाने के लिए आपके ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट लिखने की मांग करते है , उसके लिए आप उनसे कुछ पैसे मांग सकते है फीस की तौर पर , और गेस्ट पोस्ट मिलने के बाद आपको उनकी ब्लॉग को एक बैकलिंक देना पड़ता है ,
कुछ ब्लॉगर तो पैसे लेकर बैकलिंक देते है , और इस तरीके का यूज़ करके वो बहोत पैसे कमाते है

Blogging kya hai
Blogging Kya hai

Conclusion

ये था आज का ब्लॉग जिसमे हमने ये जाना की Blogging kya hai, Blogging kaise krte hai, इसके लिए किन किन चीज़ की जरूरत है , Blogging करके आप पैसे कैसे कमा सकते है . अगर आपको मेरा ये ब्लॉग पसंद आया हो तो ise अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और unhe बताये की की वो लोग भी Blogging करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है , और पाने फ्यूचर को सिक्योर कर सकते है .

Blogging एक ऐसा कर्रिएर है जो की आने वाले टाइम में बहोत आगे जायेगा और Blogging कभी खत्म न होने वाला एक बुसिनेस्स बनेगा.
आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और कमेंट बॉक्स मेंहमे ये जरूर बताये की आपको ये ब्लॉग कितना पसंद आया।

ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है? | Blogging se Kitna Paisa Kamaya ja Sakta Hai.

अगर बात करे की ब्लॉगिंग से कॉटन पैसा कमाया जा सकता है तो मै आपको बता दु की ब्लॉगिंग से आप जितना कमाना चाहते है उतना कमा सकते है ये आपके मेहनत के ऊपर निर्भर करता है। बात करे अगर के समय की तो उस समय मे ब्लॉगिंग से बहुत कम मेहनत मे भी लोग पैसा कमा प रहे थे पर अब के समय मे ये इतना आसान नहीं रह गया गया है।

आज के जमाने मे गधे की तरह मेहनत करने से आछ है की आप थोड़ा स्मार्ट तरीके से काम करे तभी बहुत जल्दी से आप एयरइनिंग करना सुरू कर पाएंगे। पहले के जमाने मे tools की कमी के वजह से लोगों को ज्यादे समय लग जाता था पर आज के समय मे इतने सारे टूल्स आज्ञे है की आप हर काम को ऑटमैट कर सकते है।

आज से समय मे आपको एक ब्लॉग रेडी करना है और उसमे 15 से 20 पोस्ट डालने है आपको अपने ब्लॉग का लेआउट और जरूरी पेज बनाने और बस आपको AdSense के लिए अप्लाइ कर देना है।

FAQ’s

ब्लॉगिंग कैसे सीखे?

ब्लॉगिंग सीखने के लिए आप यूट्यूब पर वीडियोज़ देख सकते है और कुछ फेमस लोगों का ब्लॉग पढ़ सकते है की कैसे उन्होंने अपना ब्लॉगिंग का कैरियर सुरू किया था और उन्होंने कौन स रास्ता अपनाया जिस से की वो ब्लॉगिंग मे सफल हो पाए ।

ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता है?

देखिए वैसे तो मै आपको बता दु की इसकी कोई लिमिट नहीं है ये आपके आपके काम के ऊपर निर्भर करता है अगर आप एक एक्सपर्ट लेवल के ब्लॉगर है तो आप इस से लाखों रुपये कमा सकते है पर वही अगर आप एक नए बंदे है जिसको अभी ब्लॉगिंग के बारे मर थोड़ी सी जानकारी है तो हो सकता है की आप हजारों मे कमाए और ये भी हो सकता है की आप कमाए ही नहीं।

दुनिया का सबसे बड़ा ब्लॉगर कौन है?

Arriana Huffington जी सबसे बड़ी ब्लॉगर है।

ब्लॉग क्या होता है ब्लॉक?

अपने ज्ञान या किसी इनफार्मेशन को सबदों मे लिख कर इंटरनेट पर शेयर करना यही एक ब्लॉग होता कहलाता है। और बात रही ब्लॉक की तो इसका ब्लॉगिंग से कोई लेना देना नहीं है ब्लॉक मतलब स्थगित होता है।

ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं?

जैसा की मै ऊपर इस पोस्ट मे सारे ब्लॉग के प्रकार बता रखा ही लेकिन मै फिर भी कुछ शॉर्ट मे बता देता हु EVENT BLOG, PROFESSIONAL BLOG, PERSONAL BLOG मैन यही ब्लॉग होते है।

सबसे पहले ब्लॉग शब्द का प्रयोग कब किया गया *?

सबसे पहले ब्लॉग शब्द का प्रयोग पीटर मेरहोल्ज़ ने 1999 मे किया था।

सबसे पहले ब्लॉग शब्द का प्रयोग इस कब किया गया * 1999 2002 1994?

ब्लॉग शब्द का प्रयोह 1999 मे पहली बार किया गया था।

Leave a Comment

%d bloggers like this: