Nira App से तुरंत लोन कैसे ले वो भी बिना पेपरवर्क के सिर्फ 10 मिनट मे | Nira App se loan Kaise Le

दोस्तों आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं कि Nira App se loan Kaise Le? आजकल इंटरनेट पर लोन के लिए Nira App काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है और कई लोग Nira Instant Loan Review भी पढ़ना चाहते हैं ताकि वह यह समझ सके की Nira App से लोन लेना सही है या नहीं। इसलिए आज के इस लेख में हम Nira Loan Process के बारे में जानेगें साथ ही यह भी देखेंगे की नीरा लोन अप सेफ है या नहीं। तो आइये बिना देरी के लेख को शुरू करते हैं।

आज के समय मे देखा जाए तो ऐसे बहुत से लोग है जो की पैसों की तंगी से परेशान है और उनको कही से लोन नहीं मिल पाता है ताकि वो अपने वित्तीय समस्या को खत्म कर सके। इसलिए उन्हे लोन लेने की आवस्यकता पड़ती हैऔर यही पर Nira App आज के समय मे लोगों का सहारा बनता हुआ दिख रहा है।

Nira App क्या है? | Nira App Kya Hai

Nira App एक लोन देने वाला Online Platform है जिसके माध्यम से कोई भी ग्राहक इंस्टेंट पर पर्सनल लोन ले सकता है और अपनी वित्तीय जरूरत को भी पूरा कर सकता है। इस ऐप की शुरुआत रोहित सेन और नुपुर गुप्ता ने मिलकर की है और यह दोनों ही एक Financial Trader है जो कई सालों से Practice कर रहे हैं।

यह ऐप कई सारे बैंक जैसे – मुथूट फाइनेंस, HDB फाइनेंशियल सर्विस, IIFL, इत्यादि के साथ जुड़ा हुआ है ताकि आपको आसानी से लोन मिल सके।

Nira App के माध्यम से आप कम से कम 50,000 और अधिक से अधिक ₹1 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। साथ ही इस पर आपको केवल 2 से 3 प्रतिशत ब्याज दरों पर ही लोन मिल सकता है जिसका अंतिम तिथि आप अपने ही सुविधा अनुसार तय कर सकते हैं। यानी कि इस ऐप के माध्यम से आप केवल दो-तीन महीना के लिए भी लोन ले सकेंगे।

नीरा लोन की विशेषताएं | Features of Nira Loan

हम Nira Loan App की कुछ विशेषताओं के बारे में भी समझते हैं ताकि आपको Nira Loan App का सही Review मिल सके और आप समझ सके की इस ऐप से लोन लेने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

  1. नीरा लोन लेकर आप अपनी व्यक्तिगत इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं, जैसे की आप इस लोन के माध्यम से छुट्टियों की योजना बना सकते हैं, शादी में खर्च कर सकते हैं या चिकित्सा संबंधित खर्च कर सकते हैं, इत्यादि।
  2. नीरा लोन लेने की न्यूनतम मात्रा 5000 है और अधिकतम मात्रा ₹1 लाख है। जिससे कि आप अपनी छोटी जरूरत को पूरा करने के लिए कम लोन भी आसानी से ले सकेंगे और बड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए अधिक लोन भी ले सकते हैं।
  3. बात करे की NIRA app se loan kitne din me milta hai तो आपको बता दु की आप इस ऐप्लकैशन के द्वारा सिर्फ और सिर्फ 10 मिनट के अंदर मे लोन का अमाउन्ट अपने बैंक अकाउंट मे ले सकते यही।
  4. नीरा लोन एक Unsecured loan देती है जिसके लिए आपको किसी भी तरह की सामान गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है। आप केवल कुछ ही दस्तावेजों के आधार पर यह लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  5. NIRA App Loan Interest Rate की बात करे तो इसका ब्याज दर 2% से 3% प्रति माह है जो कि ग्राहक के Credit Score के आधार पर निर्भर होता है।
  6. नीरा लोन को आप 1 महीने 3 महीने या 12 महीने में भी चुका सकते हैं और अपनी सुविधा अनुसार एक समय चुन सकते हैं जब तक कि आप लोन का पूरा भुगतान कर सके।
  7. नीरा लोन लेने की Processing Fees भी बहुत ही काम है जैसे यहां पर आपको Processing Fees के रूप में ₹500 और GST देना पड़ता है और आपसे ऋण राशि का ज्यादा से ज्यादा दो प्रतिशत ही राशि एकत्र की जाती है।
  8. अगर आप कोई ऐसे व्यक्ति हैं जिनका Credit Score बहुत अच्छा नहीं है या अभी आपका कोई भी क्रेडिट स्कोर नहीं बन पाया है और आप Nira App से लोन लेना चाहते हैं तो आप आसानी से ले सकते हैं।

नीरा ऐप से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी | NIRA app loan eligibility

नीरा ऐप द्वारा लोन लेने के लिए कुछ पात्रता भी तय की गई है जिसे पूरा करने के बाद ही आप इस ऐप के माध्यम से लोन ले सकेंगे

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास एक कॉलेज डिग्री होना आवश्यक है।
  • आवेदक को कम से कम 6 महीने का Work Experience होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम Monthly Income 12000 रुपए होना चाहिए।
  • KYC और Verification प्रक्रिया को पूरी करने और Nira Personal Loan प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • ऐसे तो आप बिना क्रेडिट स्कोर के भी इस ऐप के माध्यम से लोन ले सकते हैं लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर है तो यह सिविल स्कोर कम से कम 681 या इसके ऊपर होना चाहिए।

Nira App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Nira App Documentation

Nira App से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पिछले 3 महीना की सैलरी स्लिप
  • पिछले 3 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

नीरा लोन एप की Processing Fees क्या है?

  • Nira Loan एप की Processing Fees के रूप में आपको ₹500 और साथ में GST का भुगतान करना पड़ता है।
  • इसके अलावा यदि आप फ्री पेमेंट करते हैं तो इसका आपका 25% तक का फीस Pay करना पड़ता है।
  • इसके अलावा आपको Late fees के रूप में दो प्रतिशत शुल्क भी जमा करना पड़ता है।
इसे भी पढे:
> Paytm से लोन कैसे लेते हैं जाने पूरा प्रोसेस बिल्कुल स्टेप बाइ स्टेप

> पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे मिलेगा जाने सारा प्रोसेस सिर्फ 10 मिनट मे

Nira App से लोन कैसे लें? | Nira App se Loan Kaise Le?

Nira Loan App Review in Hindi जानने के बाद अब हम यह जान लेते हैं कि Nira Loan Process क्या है ताकि आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सके। इसलिए मैं हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे जिससे फॉलो करके आप इस ऐप के माध्यम से लोन ले सकेंगे।

1. Nira App डाउनलोड करें

इस ऐप द्वारा लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से नीर ऐप डाउनलोड करना है और अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है।

Nira App se loan Kaise Le
Nira App se loan Kaise Le

ऐप डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Nira App Download

2. Nira App Login करें

  • अब इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको Nira App Sign Up और Login करना होगा।
  • Nira App में Login करने के लिए सबसे पहले आप इसमें अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एक भाषा को सेलेक्ट करें और OK पर क्लिक करें।
Nira App से तुरंत लोन कैसे ले वो भी बिना पेपरवर्क के सिर्फ 10 मिनट मे | Nira App se loan Kaise Le
  • OK पर क्लिक करते ही आपको लोन लेने का विकल्प मिलेगा जहां पर आप देख सकेंगे की आपका लोन अमाउंट ₹20,000 होगा और Tenure 9 Month लिखा होगा। इसके साथ ही यहां पर आपको आपका EMI प्रति महीना भी लिखा हुआ दिखाई देगा।
Nira App से तुरंत लोन कैसे ले वो भी बिना पेपरवर्क के सिर्फ 10 मिनट मे | Nira App se loan Kaise Le
  • अगर आपको 20,000 लोन की आवश्यकता है या इससे अधिक लोन की आवश्यकता है या फिर आप इससे कम रुपए का लोन लेना चाहते हैं तो आप उस हिसाब से अपना लोन अमाउंट सेट कर सकते हैं और Tenure को भी चुन सकते है और फिर Proceed पर क्लिक कर देंगे।
  • Proceed पर क्लिक करने के बाद आपको Apply Now बटन पर क्लिक करना है।
Nira App से तुरंत लोन कैसे ले वो भी बिना पेपरवर्क के सिर्फ 10 मिनट मे | Nira App se loan Kaise Le
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया Interface खुलकर आएगी जहां पर आप देख सकेंगे कि आपको किन बैंकों के माध्यम से लोन मिलने वाला है। और आपको फिर से Apply Now बटन पर क्लिक करना है।
  • Apply Now बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Nira App के Terms and Condition को Accept करना है जिसे आप OK I Understand पर क्लिक करके Accept कर सकते हैं।
Nira App से तुरंत लोन कैसे ले वो भी बिना पेपरवर्क के सिर्फ 10 मिनट मे | Nira App se loan Kaise Le
  • क्लिक करते ही आपके सामने कुछ Permission मांगे जाएंगे। जैसे आपके Contact संबंधित, SMS संबंधित तो आपको यह सभी Permission को Allow करना है।
Nira App से तुरंत लोन कैसे ले वो भी बिना पेपरवर्क के सिर्फ 10 मिनट मे | Nira App se loan Kaise Le
  • अब आपको इस ऐप में अपना मोबाइल नंबर डालने की जरूरत होगी तो आप यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें।
Nira App से तुरंत लोन कैसे ले वो भी बिना पेपरवर्क के सिर्फ 10 मिनट मे | Nira App se loan Kaise Le
  • अब आपको अपना OTP Submit करना है और फिर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, जहां पर आपसे Employment Type पूछा जाएगा। यदि आप कोई जॉब करते हैं तो आप Salaried पर क्लिक करें या फिर अगर आपका बिजनेस है तो आप Own Business/Self Employed पर क्लिक करें।
Nira App से तुरंत लोन कैसे ले वो भी बिना पेपरवर्क के सिर्फ 10 मिनट मे | Nira App se loan Kaise Le
  • अब आपके यहां सेलेक्ट करना है कि आपको सैलरी कैसे मिलती है कैश में या बैंक अकाउंट में तो आप अपनी सुविधा अनुसार एक Option Choose कर सकते हैं और फिर आपको अपना Monthly Income लिखना होगा और Proceed पर क्लिक करना होगा।
Nira App से तुरंत लोन कैसे ले वो भी बिना पेपरवर्क के सिर्फ 10 मिनट मे | Nira App se loan Kaise Le
  • अब अगले पेज पर आपसे आपकी ईमेल आईडी पूछी जाएगी तो आप अपनी ईमेल आईडी सेलेक्ट करे।
  • ईमेल आईडी सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आएगी जहां पर आपको अपने Personal Details डाली है जैसे आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, आपका एड्रेस, इत्यादि।
Nira App से तुरंत लोन कैसे ले वो भी बिना पेपरवर्क के सिर्फ 10 मिनट मे | Nira App se loan Kaise Le
  • सभी जानकारियां भरने के बाद अब आप Proceed पर क्लिक करें।
  • अब अगले पेज पर आपसे लोन लेने का उद्देश्य पूछा जाएगा जहां पर आपको यह बताना है कि आप किस कार्य के लिए यह पर्सनल लोन लेना चाहते हैं जैसे – चिल्ड्रन स्कूल फीस या मेडिकल या वेडिंग इत्यादि।
Nira App से तुरंत लोन कैसे ले वो भी बिना पेपरवर्क के सिर्फ 10 मिनट मे | Nira App se loan Kaise Le
  • यह जानकारी भरने के बाद अब आप Done बटन पर क्लिक करें।
  • Done बटन पर क्लिक करते ही आप Nira App Login कर चुके हैं और आपके यहां पर दिख जाएगा कि आप कितना लोन लेने के लिए Eligible है।

3. Nira App पर्सनल लोन लेने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

  • अब आपके यहां पर फिर से चुनना होगा कि आप इस ऐप के माध्यम से कितना लोन लेना चाहते हैं और Finish Loan Application बटन पर क्लिक करना होगा।
Nira App से तुरंत लोन कैसे ले वो भी बिना पेपरवर्क के सिर्फ 10 मिनट मे | Nira App se loan Kaise Le
  • क्लिक करते ही अब आपको अपना Employment Verify करना है कि आप का कौन सा बिजनेस है या आप किस कंपनी में काम करते हैं इत्यादि।
Nira App से तुरंत लोन कैसे ले वो भी बिना पेपरवर्क के सिर्फ 10 मिनट मे | Nira App se loan Kaise Le
  • उसके बाद नीचे आपको अपना Employment Verification देना होगा जिसके लिए आपको या तो अपना आईडी प्रूफ अपलोड करना होगा या फिर अपनी कंपनी का Email Verify करना होगा।
  • आप इन दोनों ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन का चयन करें और Proceed पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको Apply Now बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके यहां पर अपने कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। जैसे सबसे पहले आपको अपनी एक सेल्फी लेकर तुरंत अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको पैन कार्ड और एड्रेस के लिए आपको आधार कार्ड अपलोड करना होगा और Check Credit Score बटन पर क्लिक करना है
Nira App से तुरंत लोन कैसे ले वो भी बिना पेपरवर्क के सिर्फ 10 मिनट मे | Nira App se loan Kaise Le
  • क्लिक करते ही आपके सामने आपका क्रेडिट स्कोर दिख जाएगा उसके बाद आपको Continue Loan Application पर क्लिक करना है।
Nira App से तुरंत लोन कैसे ले वो भी बिना पेपरवर्क के सिर्फ 10 मिनट मे | Nira App se loan Kaise Le
  • अब आपके सामने नया पेज खुल कर आएगी जहां पर आपको अपना अकाउंट डिटेल Submit करना होगा उसके बाद Proceed पर क्लिक करें।
Nira App से तुरंत लोन कैसे ले वो भी बिना पेपरवर्क के सिर्फ 10 मिनट मे | Nira App se loan Kaise Le
  • अब आपको अपने बैंक का नेट बैंकिंग इसमें Login करना होगा ताकि आप के अकाउंट में तुरंत ही लोन प्राप्त हो सके और उसकी EMI आपके अकाउंट से हर महीने कट सके।
  • नेट बैंकिंग लोगिन करने के बाद अब आपको अपना सैलरी स्लिप या पिछले 3 महीना का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना होगा और Submit बटन पर क्लिक करना है।
  • Submit बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपना Loan Agreement को कंफर्म करना है।
  • जिसके लिए आप Review Sensation letter पर क्लिक करें और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
  • ध्यान रखें कि आपको अपना लोन एग्रीमेंट और सेंसेशन लेटर अच्छे से पढ़ लेना है।
  • उसके बाद आपको Set Up Auto EMI Payment पर क्लिक करना होगा और आप नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन चूज करके अपना एमी पेमेंट सेटअप कर सकते हैं।
  • यह सब करते ही आपके सामने Congratulation लिखा हुआ दिखाई देगा और साथ में आप यह देख सकेंगे कि आपको कितना लोन ऑफर किया गया है।
Nira App से तुरंत लोन कैसे ले वो भी बिना पेपरवर्क के सिर्फ 10 मिनट मे | Nira App se loan Kaise Le
  • अब 24 घंटे के अंदर ही आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि भेज दी जाएगी और आप आसानी से इसका इस्तेमाल अपने खर्च को पूरा करने के लिए कर सकेंगे।

Nira App कस्टमर केयर नंबर क्या है?

यदि आपको Nira App लोन लेने में कोई भी परेशानी आती है तो आप इसके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं और साथ ही आप इन्हें ईमेल भी भेज सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी हम नीचे आपको बता रहे हैं।

  • Email ID – support@nirafinance.com
  • Official Website – https://nirafinance.com/
  • Whatsapp Number- 9591196740
  • Office Address – NIRA, 2nd floor, UrbanVault Indiranagar, 2024, 16th Main Rd, HAL 2nd Stage, Kodihalli, Bengaluru, Karnataka 560008

नीरा लोन ऐप असली या नकली | Nira Loan App Real or Fake in Hindi

नीरा लोन एप एक रियल ऐप है क्योंकि कई लोगों ने इस App के माध्यम से लोन लिया है और वह इसका लाभ भी ले पा रहे हैं।

इसके साथ ही Nira App पर लगभग सभी तरह के लोन आसानी से मिल जाते हैं और आप उसका इस्तेमाल किसी भी कार्यों के लिए कर सकते हैं।

नीरा पर्सनल लोन की एक ऑफिशल वेबसाइट भी है जहां पर आप जाकर यह देख सकते हैं कि यह ऐप किस तरह से कार्य करता है इस ऐप के पार्टनर कौन-कौन है और साथ ही कौन-कौन से एंपलॉयर इस app के लिए कार्य कर रहे हैं।

इसलिए Nira loan App Review In Hindi करने के बाद हम यह कह सकते हैं कि Nira Loan app is safe है जिससे आपको इंस्टेंट लोन मिल जाता है।

Nira Loan App सेफ है या नहीं | Nira Loan App is Safe

वैसे तो मै आपको बता दु की यह ऐप्लकैशन बिल्कुल सेफ है और ये ऐप्लकैशन आपको playstore पर भी डाउनलोड करने को मिल जाएगा। इस ऐप्लकैशन को 4.3 की रेटिंग भी मिली है और अभी तक इस ऐप्लकैशन के 50+लाख यूजर है।

आप चाहे तो एक बार Play Store पर आप इसके बारे मे कुछ reviews भी देख सकते है।

NIRA ऐप के फायदे और नुकसान निम्नलिखित हैं | NIRA App ke Fayde aur Nuksan

फायदे:

  1. जरूरत की समय पर आपको आपकी आवश्यकतानुसार तत्काल लोन प्राप्त करने की सुविधा मिलती है।
  2. Nira ऐप का इस्तेमाल करके लोन के लिए आवेदन करने में आसानी हो जाता है और लंबी अंतराल तक इंतजार नहीं करना पड़ता है।
  3. इस ऐप का इसकेमल करके आप घर बैठे की लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है किसी भी बैंक जाने की जरूरत नहीं है।
  4. एक निर्दिष्ट समय अंतराल के अंदर ही आप अपने लोन का भुगतान कर सकते हैं।
  5. इस ऐप के इस्तेमाल से आपको विभिन्न व्यवसायिक ऋणों के लिए आवेदन करने की सुविधा मिलती है।

नुकसान:

  1. Nira ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके बारे मे सही से जानकारी होना चाहिए।
  2. Nira ऐप के द्वारा लिए गए लोन का ब्याज दर अन्य बैंकों से अधिक हो सकते हैं।
  3. Nira ऐप का उपयोग करते करने के लिए आपके पास इंटरनेट और मोबाईल का होना जरूरी है वरना आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते है।
  4. Nira ऐप के द्वारा दी गई सुविधाएं केवल वही लोग ले सकते है जो की अनलाइन लोन लेने के लिए योग्य है।
  5. Nira ऐप का उपयोग करने से पहले आपको इसके सारे टर्म और कन्डिशन को सही से पढ़ना चाहिए।
  6. अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आपको अधिक ब्याज दर से लोन मिल सकता है जो की आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

सारांश करते हुए, NIRA ऐप आपको आसानी से ऋण प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है, लेकिन उसके नुकसान भी हो सकते हैं। इसलिए, इसका उपयोग करने से पहले सही जानकारी जुटाना अति आवश्यक होता है।

इसे भी पढे:
> Jar App क्या है और आप इसको कैसे इस्तेमाल कर सकते है

> Groww App मे SIP कैसे करे ? SIP करने के Benefits क्या है

Conclusion

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आज NIRA लोन एप्प के बारे में विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है और Nira App se loan Kaise Le वो भी डीटेल मे बताया है। हमने इसमे Nira App के फायदे, लोन की राशि, लोन अवधि, आवेदन कैसे करें आदि के बारे में डीटेल मे बताया है। NIRA लोन ऐप से आप आसानी से और बिना किसी पेपरवर्क के लोन प्राप्त कर सकते हैं और वो भी बिना किसी बैंक मे गए। इस एप्प का उपयोग करने से आप अपना समय और शुल्क दोनों बचा सकते हैं।

लेकिन ध्यान रखें कि लोन लेने से पहले आपको इसकी भुगतान करने की क्षमता भी रखनी चाहिए। लोन की राशि चुनते समय आपको अपनी वापसी की क्षमता को ध्यान में रखना चाहिए ताकि आप किसी और लोन के चक्कर मे न पड़ जाओ और वह राशि चुननी चाहिए जो आपके बजट के अनुसार हो।

आशा करते हैं कि आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आयी होगी अगर पसंद आई है तो कमेन्ट जरूर करे और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि अगर उनको भी लोन की जरूरत है तो भी इसका फायदा उठा सकता है।

FAQ’s

1. नीरा ऐप से कितना लोन मिलेगा?

Nira App से न्यूनतम 5000 और अधिकतम ₹1 लाख तक का लोन ले सकते हैं। हालांकि अगर आप यदि एक लाख या 50000 तक का लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको पूरी राशि नहीं मिलती है बल्कि उसमें से कुछ राशि अप द्वारा काट कर ही दी जाती है।

2. Nira App लोन की ब्याज दर क्या है?

Nira App से आपके प्रति माह दो प्रतिशत से 3% की ब्याज चुकाने पड़ती है। और यह बास आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर निर्धारित की जाती है।

3. नीरा ऐप पर लोन कितने समय के लिए मिलता है?

आप नीरा लोन कम से कम 3 महीने और अधिक से अधिक 24 महीना के लिए प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

%d bloggers like this: