नमस्कार पाठकों मित्रों हम सब को कभी ना कभी Emergency में पैसे की आवश्यकता जरूर पड़ी होगी, और ऐसी परिस्थितियों में बहुत बार सगे-संबंधी भी साथ नहीं देते। ऐसी परिस्थितियों में Loan के लिए किसी भी Bank के चक्कर काटना मूर्खता साबित हो सकती है, क्योंकि ऐसी परिस्थितियों में Bank में Loan देने से रूक जाते हैं।
ऐसी परिस्थिति में आप Paytm से Loan ले सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि paytm se loan kaise lete hain.
तो मित्रों, यदि आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।
आज हम आपको यही बताएंगे कि paytm से लोन कैसे लें और पेटीएम से लोन लेने का तरीका, Paytm se Loan lene ki eligibility criteria kya hai, आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इन सब के सम्बन्ध में हम आज के लेख में आपको बताएंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि paytm se loan kaise lete hain.
Table of Contents
Paytm क्या है? | Paytm Kya Hai?
मित्रों Paytm एक Financial Transaction Application है जिसकी मदद से आप instant online Transaction कर सकते हैं, और आज के समय भारत में तकरीबन 50 करोड़ से ज्यादा लोग Paytm Application का इस्तेमाल करते हैं।
इस Application की मदद से आप Online Ticket Book कर सकते हैं, खरीदारी कर सकते हैं, अपना Online बिल जमा करवा सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, Loan ले सकते हैं, और अन्य कई काम कर सकते हैं।
आज से पिछले 12 सालों तक के इस सफर में Paytm ने बहुत कुछ हासिल किया है। अगस्त 2010 में शुरू हुई इस Financial Company ने करोड़ों लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है।
इस Application को इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ Paytm डाउनलोड करना है, अपनी KYC (Know Your Customer) पूरी करनी है, तथा KYC के बाद में आपको यहां पर अपना Bank Account भी Add करना है, जिसकी सहायता से आप अपने Online Transaction कर पाएंगे।
इसके बाद आप Paytm को इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।
इसे भी पढे:
- Paytm Wallet के पैसे को Bank Account मे कैसे Transfer करे
- Paytm पर Account बनाने का बहुत ही Easy तरीका
Paytm से Loan लेने के लिए Eligibility Criteria
मित्रों यदि आपको Loan की आवश्यकता है और आप Paytm को Loan लेने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ जरूरी Eligibility Criteria है जो आपको पूरी करनी होगी, जैसे कि:
- आपके पास में सबसे पहले एक Bank Account होना चाहिए और Bank Account को आपको इस Paytm Application पर ऐड कर लेना है।
- इसके बाद में आपको इसकी KYC पूरी करनी है।
- KYC पूरा करने का काम आप खुद भी कर सकते हैं या फिर आप नजदीकी साइबरकैफे में जाकर के यह काम पूरा कर सकते हैं।
- Paytm India से Loan लेने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना जरूरी है, और आपकी आयु भी 25 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में होना जरूरी है। और आपके पास में कोई आय का स्रोत होना भी जरूरी है।
Paytm से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अब आपको बटैनगे की paytm से लोन लेने के लिए आप लोगों के पास कौन कौन से डॉक्युमेंट्स होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- Loan लेते समय आपसे अन्य डॉक्यूमेंट मांगी जा सकते हैं, जैसे कि यदि आप एक salary person है और कोई जॉब करते हैं, तो आपकी Salary Slip मांगी जा सकती है
- एक चालू Bank खाते की आवश्यकता होगी
- इनकम टैक्स रिटर्न की इंफॉर्मेशन आप से मांगी जा सकती है।
- इसके साथ ही अन्य जरूरी इंफॉर्मेशन भी आप से मांगी जा सकती है।
पेटीएम से लोन लेने का तरीका | paytm se loan kaise lete hain
Paytm se Loan लेना आज के समय बहुत ही आसान हो गया है, इसके लिए आपको सबसे पहले-
- अपने मोबाइल में Paytm Application को ओपन करना है।
- इसके बाद में आपको Paytm पर KYC Complete करनी है और Bank Account को अपने Paytm Application पर add करना है।
- इसके पश्चात आपको थोड़ा Scroll करना है तथा Application के पहले हिस्से पर ही आपको Loan and Credit Card संबंधित Section मिलेगा जहां आप Personal Loan के लिए Apply कर सकते हैं।
- आपको Personal Loan के Icon पर Click करना है।
- इसके ठीक बाद में आपके पास में एक नया window खुल जाएगा जिसमें आपको एक छोटा सा form fill करना है।
- इसमें आपका पैन कार्ड नंबर, ईमेल आईडी, Loan लेने का कारण, और जन्मतिथि इन सब से संबंधित कई जानकारियां Fill करनी होगी तथा इसे Submit करना होगा।
- इसके बाद में Submit करते हैं आपको दूसरे page पर भेज दिया जाएगा जहां आपको कुछ Additional Details भरनी है।
- अब आपको अपना Profession select करना है कि आप सैलरीड पर्सन है, या सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन है, या नॉट एंप्लॉयड पसंद है। यदि आप Not employed person है तो आपको Loan नहीं मिलेगा।
- इसके बाद में आपको सारी जानकारी Fill कर देनी है तथा Loan Application Submit कर देनी है। इसके पश्चात आपका Loan Application Approval के लिए Paytm के पास में चला जाएगा।
- मात्र एक से दो Business Days के अंदर आपको यह पता चल जाएगा कि आप Loan Approved हुआ है या नहीं।
- अगर आप paytm के personal loan के eligibility criteria को fulfil करते है तो आपका लोन जरूर अप्रूव हो जाइएगा।
इसके ठीक बाद में यदि आप Loan Reject हो जाता है तो आपको inform कर दिया जाएगा, और यदि आपका Loan Approve हो जाता है तो Paytm की तरफ से आपको कॉल आएगा।
जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपके द्वारा अप्लाई किए गए Loan को अप्रूव कर दिया गया है, और इसके पश्चात में Loan की amount आपके Bank Account में आ जाएगी।
इसे भी पढे:
- Paytm मे आधार कार्ड को की लिंक करे?
- बिना बैंक अकाउंट के Paytm कैसे use करे?
- Paytm का ATM Card कैसे अप्लाइ करे?
Conclusion
तो आज के लेख में हमने जाना कि Paytm se loan kaise lete hain, Paytm से Loan लेने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए, क्या Process है और इसी से जुड़े हुए कई सवालों के बारे में आज के लेख में हमने आपको बताया। हम आशा करते है की आपको पता चल चुका होगा। धन्यवाद्
FAQ’s
Q.1 Paytm से loan की ब्याज दर क्या है?
Ans. Paytm पर Loan लेने पर आपको विभिन्न प्रकार का Interest Rate देना पड़ सकता है। इसमें ऐसा कोई नियम नहीं है कि Paytm आप से कोई एक प्रकार का Loan इंटरेस्ट लेगा। लेकिन Paytm आपसे तकरीबन 15% से लेकर के 20% तक का सालाना ब्याज ले सकता है।
Q.2 क्या Paytm Loan देता है?
Ans. जी बिल्कुल! Paytm आपको Personal Loan देता है इसके लिए आप Paytm मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q.3 Paytm कितने रुपए का Loan देता है?
Ans. Paytm Mobile Application पर आपको ₹10,000 से लेकर ₹2,00,000 तक का Loan आसानी से मिल सकता है।