पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे मिलेगा जाने सारा प्रोसेस सिर्फ 10 मिनट मे | post office se loan kaise milega

मित्रों आज तक आपने Banks के द्वारा काफी बार loan लिया होगा यदि Banks के द्वारा नहीं लिया है तो ऑनलाइन Application के द्वारा या फिर अन्य Fintech कंपनियों के द्वारा आपने Loan जरूर लिया होगा। ऐसे भी बहुत से लोग है जो की गूगल मे खोजते है की post office se loan kaise milega

लेकिन क्या आप जानते हैं, कि इन कंपनियों से Loan लेने पर यह सभी कंपनियां आप को ठगने के लिए बहुत बड़ी मात्रा में आप से ब्याज लेती है। लेकिन एक Financial Institution ऐसी भी है जो आपको बहुत ही कम ब्याज पर एक अच्छी राशि का Loan प्रदान करती है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं Post Office की।

Post Office भी आपको Loan प्रदान करता है। हालांकि Post Office के द्वारा Loan मिलना इतना आसान भी नहीं है, इसके लिए विभिन्न प्रकार की शर्ते हैं। लेकिन Post Office अब तक की सबसे बेहतरीन Loan Providing entity है।

इसीलिए आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे मिलेगा, Post Office से Loan लेने के लिए कौन सी शर्ते हैं, क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, तथा कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, इन सब के बारे में आज के लेख में हम आपको बताएंगे।

तो चलिए शुरू करते हैं, और जानते हैं कि post office se loan kaise milega और इसका पूरा प्रोसेस क्या है।

पोस्ट ऑफिस लोन की जानकारी

मित्रों आपको यह जानकर के आश्चर्य होगा कि पोस्ट ऑफिस लोन योजना सन 1988 से चली आ रही है। यानी कि Post Office सन 1988 से लोगों को Loan देते हुए आ रहा है। Post Office से द्वारा मिलने वाली Loan के लिए किसी भी प्रकार का कॉलेटरल देने की आवश्यकता नहीं पड़ती, और इसमें बिना किसी गारंटी के आप एक अच्छा खासा Loan ले सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस लोन के लिए शर्ते क्या है | post office loan yojana ki eligibility kya hai

पोस्ट ऑफिस से लोन लेने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा इसके लिए सबसे पहली शर्त यह है कि:

  1. आपका Post Office में एक चालू खाता होना चाहिए।
  2. आपके उस Post Office के खाते में आपकी कोई फिक्स डिपाजिट जरूर होनी चाहिए।
  3. और यदि फिक्स डिपाजिट नहीं है तो EPF अकाउंट होना चाहिए, क्योंकि आपको इन्हीं के ऊपर Loan मिल पाएगा।
  4. Post Office आपको Loan देते समय आपसे गारंटी नहीं लेती क्योंकि उनके पास में पहले से ही आपके Loan की गारंटी होती है।
  5. यदि आप Loan चुकाने में असमर्थ होते हैं तो वह आपकी फिक्स डिपॉजिट या EPF अकाउंट को पूरा जप्त लेते हैं।

पोस्ट ऑफिस लोन के फायदे | benefits of post office loans

Post Office से Loan लेने के अपने आप में काफी सारे फायदे हैं, जैसे कि-

  1. पिछले 100 वर्षों से Post Office एक विश्वसनीय संस्था है, जिसके ऊपर पूरा भारत भरोसा करता है।
  2. यह बैंक की तुलना में बहुत ही कम ब्याज दर पर Loan देता है।
  3. बैंक की तुलना में यहां पर बहुत ही आसानी से Loan मिल जाता है
  4. यानी कि जिस प्रकार बैंक से Loan लेने के लिए भागदौड़ करनी पड़ती है वह भागदौड़ आपको Post Office से Loan लेते समय समय नहीं करनी पड़ती है।

पोस्ट ऑफिस लोन इंटरेस्ट रेट कितना है?

Post Office से Loan लेने पर आपको सालाना 1% का ब्याज लगता है। लेकिन यह कोई अच्छी बात नहीं है, क्योंकि Post Office आपको आपके फिक्स डिपॉजिट या फिर EPF के ऊपर Loan देता है। और उसे ही कोलेटरल मान लेता है।

जब तक आप पूरा Loan नहीं चुका देते तब तक आपको अपने फिक्स डिपॉजिट या फिर EPF पर कोई ब्याज नहीं मिलता।

Post Office से Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | post office se loan lene ke liye documents in hindi

Post Office से Loan लेने के लिए आपको विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जैसे कि-

  1. आपका Identity Card जैसे की आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स  
  2. पैन कार्ड
  3. Post Office बचत खाता पासबुक की ओरिजिनल फोटो कॉपी
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. EPF या फिक्स डिपाजिट की फोटो कॉपी
  6. यह सब कुछ होना चाहिए और आपका पोस्ट ऑफिस अकाउंट कम से कम 1 साल पुराना होना चाहिए।

इसे भी पढे:

पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे मिलेगा | post office se loan kaise milega

Post Office से Loan लेने के प्रोसेस बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको offline method इस्तेमाल करना होगा क्योंकि इसके लिए कोई भी ऑनलाइन प्रोसेस अवेलेबल नहीं है-

  • आपको सबसे पहले उस Post Office में जाना होगा जहां पर आपने बचत खाता बनाया है।
  • इसके बाद में आपको वहां पर जाकर के Loan के लिए Application फॉर्म लेना है, और उस फॉर्म को पूरी तरह से भर कर के डॉक्यूमेंट के साथ अटैच करके Post Office में जमा कर देना है।
  • यदि आपके सारे डॉक्यूमेंट सही होते हैं तो आपको एक Loan राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी।

Conclusion

तो आज की लेख में हमने जाना कि post office se loan kaise milega, तथा इसके साथ हमें भी जाना कि Post Office से Loan लेने के फायदे क्या है, Post Office से Loan लेने पर कितने प्रतिशत ब्याज लगता है, Post Office से Loan लेने की पूरी प्रक्रिया क्या है, इसके बारे में हमने आज के लेख में पूरी जानकारी हासिल करी।

हम आशा करते हैं कि आप समझ चुके होंगे कि Post Office से Loan कैसे लें।

धन्यवाद

FAQ’s

Q.1 Post Office Loan योजना क्या है?

Ans. Post Office Loan योजना के अंतर्गत किसी भी Post Office के अंतर्गत बचत खाता धारक को उसकी FD या फिर EPF के ऊपर Loan दिया जाता है, जो कि गारंटी फ्री तथा कॉलेटरल फ्री होता है।

Q.2 Post Office Loan की ब्याज दर क्या है?

Ans. Post Office Loan की ब्याज दर 1% होती है। लेकिन इसी के साथ जब तक आपका Loan चलता है, तब तक आपके फिक्स डिपॉजिट या फिर आपके EPF के ऊपर आपको कोई ब्याज नहीं मिलता है।

Q.3 Post Office Loan किसे मिल सकता है?

Ans. Post Office से Loan हर किसी को नहीं मिलता है इसके लिए यह जरूरी है कि आपका Post Office में बचत खाता हो, बचत खाते के साथ-साथ आपका कोई EPF अकाउंट या फिर फिक्स डिपाजिट भी हो जो कि कम से कम 1 साल पुरानी हो, तब जाकर के आपको Post Office Loan मिल सकता है।

2 thoughts on “पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे मिलेगा जाने सारा प्रोसेस सिर्फ 10 मिनट मे | post office se loan kaise milega”

Leave a Comment