नमस्कार पाठकों, अगर आपके मन मे ये सवाल है कि Sharechat account delete kaise kare तो इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें। आपके Sharechat account delete kaise kare इस सवाल का जवाब मिल जाएगा। तो चलिए शुरू करते हैं।
Social Media Application आज के समय में हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व रखती है। Social Media Application के द्वारा हम अपने मित्रों से तथा सगे संबंधियों से जुड़ पाते हैं।
आज के समय में विभिन्न प्रकार की Social Media Application उपलब्ध है, जिनमे कुछ Social Media Application केवल और केवल मनोरंजन के उद्देश्य से ही बनाई गई है। इसी प्रकार एक Application है जिसका नाम है“Share Chat”.
मित्रों Share Chat के साथ Online Social Media Application है जो अपने users को फ्री में profile बनाने की छूट देता है। तथा यह एक भारतीय Application है जो कि तकरीबन 10 करोड़ users के द्वारा इस्तेमाल करी जाती है।
इसकी सहायता से आप अलग अलग लोगों के संबंधित Video, हंसी मजाक के Video, और काफी मनोरंजनात्मक विडियो देख सकते हैं, शेयर कर सकते हैं, अपने खुद के Video बना सकते हैं। ताकि लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ा सकते हैं।
बहुत बार लोगों को यह Application ज्यादा इस्तेमाल में नहीं आता है, इसी कारण लोग Application पर से अपने Account को हटाना चाहते हैं। इसीलिए के इस लेख में हम आपको यह बताएंगे कि Sharechat account delete kaise karen तो चलिए शुरू करते हैं।
इसे भी पढे:
Table of Contents
Share Chat app क्या है?
मित्रों, Share Chat एक Social Media Application है जो 10 करोड़ भारतीयों के द्वारा इस्तेमाल करी जाती है। यह एक भारतीय Application है। इस Application की सहायता से आप विभिन्न प्रकार के लोगों से जुड़ जाते हैं,
उनके Video देख पाते हैं, उनके Video को शेयर कर पाते हैं, अपने खुद के Video बनाते हैं, तथा यह एक पूर्ण रूप से मनोरंजन का क्षेत्र है, जहां विभिन्न प्रकार के Business Promotion भी किए जाते हैं।
ShareChat को Account deactivate कैसे करें ?
मित्रों यदि आप Share Chat account को अपने application से डिलीट करना चाहते हैं। तो इसके दो रास्ते हैं।
1. पहला अपने Account को De-activate करना
2. दूसरा है Permanently Delete करना।
इसके यह दोनों कार्य करने के अलग अलग तरीके होते हैं, आज के लेख में हम यह दोनों तरीकों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।
इसे भी पढे :
Sharechat account delete kaise kare?
यदि आप अपनी Social Media Application Share Chat से अपना Account remove करना चाहते हैं, अर्थात deactivate करना चाहते हैं, तो इसके कुछ आसान चरण हैं जिन्हें आपको फॉलो करना होगा-
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल Application को ओपन करके अपनी profile पर जाना होगा।
2. इसके बाद में आपको settings के option में privacy का option select करना होगा।
3. अब privacy option में आपको “remove profile” या फिर “deactivate profile” नाम का बटन दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
4. इसके बाद में आपसे आपका mobile number पूछा जाएगा। आपको आपका mobile number बॉक्स में डालना है और Submit कर देना है।
5. बस आपका Account Deactivate हो जाएगा।
इसे भी पढे:
Sharechat Account को Permanent Delete Kaise Kare?
Sharechat Account को Permanent Delete करना थोड़ा आसान नहीं है, क्योंकि Share Chat के मोबाइल Application में किसी भी प्रकार का ऐसा कोई फंक्शन नहीं दे रखा है जहां से आप अपने Sharechat Account को Delete कर सकें। इसके लिए आपको कुछ चरणों को फॉलो करना होगा-
1. सबसे पहले आपको अपने Email Account को ओपन करना होगा, और आपको वही Email Account ओपन करना है जिससे आपने अपने Share Chat Account बनाया है।
2. इसके बाद में आपको एक नया ईमेल लिखना शुरू करना होगा और यह ईमेल आपको Grievance@sharechat।co पर सेंड करना है।
3. ईमेल के सब्जेक्ट में आपको “REQUEST TO DELETE MY ACCOUNT” लिखना होगा। और यह आपको कैपिटल शब्दों में लिखना होगा।
4. इसके बाद में आपको Email की body में एक संतुलित Reason लिखना होगा, जिसके कारण आप अपना Share Chat का Account Delete करना चाहते हैं। और आपको यह मेल send कर देना है।
5. इसके बाद में 2 से 3 दिनों के भीतर आपका ShareChat का Account Delete कर दिया जाएगा, और यह Permanent Delete हो जाएगा।
6. एक बार Delete होने के बाद यह किसी भी प्रकार से वापस activate नहीं किया जा सकेगा।
इसे भी पढे:
Conclusion
तो ये था हमारा आज का पोस्ट हम आशा करते हैं कि आपको Sharechat account delete kaise kare के संबंध में सारी जानकारी मिल चुकी होगी। किसी भी एप पर अकाउंट create करना बहुत easy होता है लेकिन जब हुमए उसके अकाउंट को delete करना पड़ता है तो इसकी जानकारी हमे बहुत कम ही जगह मिल पाती है इसीलिए मैंने ये पोस्ट लिखी थी ताकि आप लोग आसानी स अपना sharechat account को delete कर सके। यदि आपको यह लेख पसंद आया तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
धन्यवाद