हिन्दी मे जाने squid game क्या है और इसके पीछे की क्या कहानी है| Squid game kya hai in hindi

आज के पोस्ट मे हम बात करेंगे squid game kya hai in hindi के बारे मे, इस पोस्ट मे मै आपको बताऊँगा squid game kya hai, ये किस देश का गेम है और इसमे ऐसा क्या है जिसके वजह से ये इतना viral हो रहा है। इसलिए इस ब्लॉग को last तक पढ़ने के बाद आपका भी doubt clear हो जायेगा इस गेम को लेकर तो चलिए सुरू करते है इस पोस्ट को।

Table of Contents

squid game kya hai in hindi

Squid Game क्या है : यह एक Korean drama है और इसके Director है Hwang Dong-hyuk, Squid Game जो की netflix का अभी तक का सबसे famous web series है, अभी भी आप सोच रहे होंगे की इस ड्रामा मे ऐसा क्या है जो इतना फेमस हो रहा है। तो मै इस गेम की आपको कहानी बताने की कोसिस करते हु उमीद करता हु की आपको समझ मे आएगा।

इस गेम लगभग 456 लोग होते है जो की कर्ज मे डूबे रहते है और उन्हे अपना कर्ज चुकाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। इस गेम मे यह दिखाया गया है की उन 456 लोगों को गेम खेलने के लिए Invite किया जाता है, जिस गेम का नाम है Squid Game.

इस गेम को छोटे बचो का गेम बताया जा रहा है जिसमे लुका – छुपी की तरह का गेम खेला जा रहा है, और इस गेम मे जीतने वाले को 300 करोड़ का इनाम दिया जायेगा जिससे की वो अपने सभी कर्ज को चुका सके।

यह गेम सिर्फ नाम के लिए बचो का गेम है यह बहुत ही deadly तरीके का गेम है जिसमे अगर आप रूले और रेग्युलेशन का उलँघन करते है तो आपको shoot कर दिया जायेगा, इस गेम मे आपको एक Deadly Doll देखने को मिलेगी जिसे Murder Doll भी बोला जा रहा है अगर ये doll आपको कुछ गलती करते हुवे देख लेती है तो आपको Shoot कर देगी।

इस Murder Doll को फिलिपींस के एक Mall मे install किया गया है, इस गेम के जो डायरेक्टर है इस गेम पर पिछले 10 सालों से काम कर रहे थे और अब ये गेम Netflix पर बहुत ज्यादे धूम मचा रही है, देखने से तो ऐसा लग रहा है की ये गेम world famous होने वाला है।

squid game के पीछे की कहानी

इस गेम को बनाने के पीछे की कहानी कुछ इस तरीके की है की ई गेम को जो director है Hwang Dong-hyuk वो अपनी लाइफ मे economic struggles कर रहे थे, और वो अपने लाइफ मे जीतने problem face कर रहे थे उसी को 2009 मे एक स्टोरी बनाकर वो सभी के सामने लाना चाह रहे थे लेकिन कोई भी Production Company उनके इस स्टोरी मे Interest नहीं ले रही और इन्वेस्ट नहीं कर रही थी।

फिर 2019 मे जब Netflix अपनी offices को और बढ़ाने की सोच रही थी तभी इसकी नजर Hwang Dong-hyuk के ड्रामा स्टोरी के बारे मे पता चला फिर Netflix ने इसमे इन्वेस्ट किया और इन drama को एक Web Series के रूप मे 17 September 2021 को 94 देशों मे लॉन्च किया।

इस स्टोरी मे Seong Gi-hun नाम के एक पिता को एक गेम के द्वारा invitation आता है और उस गेम को ये accept कर लेते है, और उन्हे एक अनजान जगह पर ये जय जाता है झ पहले से ही 455 खिलाड़ी मौजूद रहे है, वह सभी खिलाड़ी Green Colour के Jumpsuit पहने रहते है और सभी खिलाड़ियों पर नजर रखने के लिए Red Colour के Jumpsuit पहने कुछ Guards भी रहते है।

सारे खिलाड़ी कर्ज मे डूबे रहते है और गेम को खेलते समय हर जाता है वो मार दिया जाता है और जो गेम मे जीत जाता है उसे 300 करोड़ रुपये मिलते है

squid game के कितने session है ?

इस गेम की बात करे तो अभी तक तो इस गेम का सिर्फ First Session ही आया है जिसमे episodes है जो की पूरे 9 घंटों की है ।

No Title Directed By Written By Orignal Realease Date
1 Red Light, Green LightHwang Dong-hyukHwang Dong-hyukSeptember 17, 2021
2 HellHwang Dong-hyukHwang Dong-hyukSeptember 17, 2021
3 The Man with the UmbrellaHwang Dong-hyukHwang Dong-hyukSeptember 17, 2021
4 Stick to the TeamHwang Dong-hyukHwang Dong-hyukSeptember 17, 2021
5 A Fair WorldHwang Dong-hyukHwang Dong-hyukSeptember 17, 2021
6 GganbuHwang Dong-hyukHwang Dong-hyukSeptember 17, 2021
7 VIPSHwang Dong-hyukHwang Dong-hyukSeptember 17, 2021
8 Front ManHwang Dong-hyukHwang Dong-hyukSeptember 17, 2021
9 One Lucky DayHwang Dong-hyukHwang Dong-hyukSeptember 17, 2021
squid game kya hai in hindi

Conclusion

तो दोस्तों कैसा लगा squid game kya hai in hindi के बारे मे जान कर उमीद करता हु मै आप लोगों के इस गेम के सारे doubt क्लेयर कर दिया हु, और अगर आपने अभी तक squid game webseries नहीं देखा है तो आप भी देख कर हमे Comment Box मे ये बताइए की आपको कैसा लगा ये webseries आपको। धन्यवाद

Leave a Comment