Zomato के साथ जुड़ कर अपना खुद का बिजनस कैसे करे? | zomato me business kaise kare

दोस्तों, Zomato की कामयाबी देखकर आज का समय हर कोई व्यक्ति यह जानना चाहता है कि Zomato me Business Kaise Kare?

Zomato 2008 में बनी हुई वह Company है जिसने  विभिन्न प्रकार के  ढाबे, Restaurants, Hotels को अपनी List में शामिल कर रखा है,  और आम जनता Zomato की Application का इस्तेमाल करके उन्हीं ढाबे, Hotel और Restaurant से  Online खाना order करवाने का काम करती है।  

यह Company आज के समय  भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन चुकी है,  और इसीलिए  आज के समय काफी सारे लोग यह जानना चाहते हैं कि Zomato में Business कैसे किया जा सकता है।

यदि आप भी यही जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं, क्योंकि आज हम आपको  बताएंगे कि जोमाटो में काम कैसे करते हैं, और किस प्रकार से आप Zomato से पैसा कमा सकते हैं।  इसी के साथ हम Zomato से जुड़े कुछ अन्य जानकारियां भी आपको देंगे।

चलिए शुरू करते हैं-

Zomato क्या है? | Zomato Kya Hai?

दोस्तों, आज के समय जिस Zomato को हम जानते हैं वह एक Food Delivery Company है जो सभी लोगों को Online Medium से विभिन्न प्रकार के खाद्य  पकवानों को घर बैठे ऑर्डर करने का मौका देती है, और लोग Zomato एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अधिक से अधिक खाना आर्डर करते हैं। Zomato आपके घर पर उस पकवान को पहुंचाने का काम भी करती है।

Zomato आज के समय एक Indian Multinational Restaurant Aggregator and Food Delivery Company है, जो Deepinder Goyal तथा Pankaj Chaddah के द्वारा सन 2008 में स्थापित की गई थी।

मूल रूप से Zomato एक ऐसी भारतीय Company है, जो भारत में स्थापित विभिन्न प्रकार के Restaurants, ढाबे और Hotels को अपने Database में List कर चुकी है, और इस Database को कोई भी व्यक्ति  Zomato  के Customer Application का इस्तेमाल कर के आसानी से देख सकता है, और समझ सकता है। 

इन्हीं Restaurants ढाबे या होटल्स से एक व्यक्ति Online माध्यम से अपने लिए Online खाना मंगवा सकता है। आज के समय Zomato 24 देशों के 10,000 से भी अधिक शहरों में काम कर रही है, और आज के समय  Zomato की कुल मार्केट केपीटलाइजेशन तकरीबन 45,706 करोड रुपए हैं।

इसे भी पढे:
> OLA मे अपनी बाइक लगा कर पैसे कैसे कमाए?

> PhonePe Account को पर्मानेंटली कैसे डिलीट करे?

Zomato से जुडने के लिए क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए?

दोस्तों, Zomato पर अपना Restaurant ढाबा या अपनी कोई दुकान अपना Hotel जोड़ना काफी आसान है। लेकिन इसके कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पार करना होगा, जैसे कि-

  • आपका ढाबा या Restaurant या कोई  दुकान Food Safety and Standards  Authority of India के द्वारा  सर्टिफाइड होना आवश्यक है।
  • इसके बाद आपके व्यापार का एक GST Number होना भी जरूरी है।
  • आपके पास आधार कार्ड, और पैन कार्ड भी होना चाहिए।
  • इनके अलावा बैंक पास-बुक, दुकान की तस्वीरें, दुकान का नाम, दुकान का मैन्यू, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, यह सब कुछ होना चाहिए।
  • यदि आपके पास में केवल इतनी जानकारियां है तो आप आसानी से अपने व्यापार को या अपने Restaurant, ढाबे को Application पर List करवा सकते हैं, जिसके बाद  आप Zomato के साथ Business करने के  लिए तैयार हो सकते हैं।

Zomato से रेस्टोरेंट कैसे जोड़ें? | Zomato se Restaurant kaise Jode? 

यदि, आप Zomato से अपना दुकान को जोड़ना चाहते हैं, तो आप नीचे दी गयी प्रक्रियाओं का पालन कर सकते हैं। अब हम जानेंगे की जोमैटो में रजिस्ट्रेशन कैसे करे

प्रथम भाग:

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर के Zomato Restaurant Partner ऐप्लकैशन Download करनी होगी, और वहां पर Registration करना होगा।
  • आप Zomato Business Partner की वेबसाईट से भी रेजिस्ट्रैशन कर सकते है।
  • Registration करने के लिए  आपको Restaurant का नाम, Restaurant का एड्रेस, Restaurant की GPS Location आपको एंटर करना होगा।
  • इसके साथ आपको अपना Owner Name, Email-ID, Phone Number यह सब कुछ वेरीफाई करना होगा। साथ ही Establishment Type भी सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने Restaurant के दो सबसे बेहतरीन पकवान को शेयर करना होगा। 
  • इसके बाद अपने Restaurant का ओपनिंग और क्लोजिंग टाइम इन सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद Next पर क्लिक करते हुए आपको Zomato Restaurant Partner Application पर Registration की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

दूसरा भाग-

  • यहां पर Registration प्रक्रिया पूरी होने के बाद Register Online Ordering पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको  कुछ सवाल पूछे जाएंगे, उन सवालों का सही सही जवाब डालते जाना है।
  • इसके बाद आपको Next पर क्लिक करते हुए अपना मोबाइल नंबर और  ईमेल आईडी फिर से वेरीफाई करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होगा, जिसके लिए बैंक अकाउंट नंबर और IFSC Code की आवश्यकता होगी।
  • इसके बाद आपको पैन कार्ड और लीगल एड्रेस डाल कर के टर्म्स और कंडीशन एक्सेप्ट करनी होगी।
  • सारी जानकारी डालकर कि आपको नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा, जिस पर क्लिक करके आपको अपना डिजिटल सिग्नेचर करके Registration की सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी, और इसके बाद मात्र 3 से 4 दिनों में आप का रेस्टोरेंट या ढाबा Zomato से जुड़ जाएगा।
इसे भी पढे:
> Paytm Wallet के पैसे को बैंक अकाउन्ट मे कैसे ट्रैन्स्फर करे

> Groww App मे SIP कैसे करे ? SIP करने के Benefits क्या है

Zomato के साथ Business के तीन तरीके है? | Zomato me Business Kaise Kare

Zomato के साथ Business करने के आम तौर पर 3 तरीके देखे जा सकते हैं-

पहला तरीका

यह है कि आप अपने Restaurant, ढाबा या  Hotel को Zomato के साथ जोड़ कर, Zomato की Online Ordering Services में अपना नाम ऐड कर सकते हैं, जिसके बाद आपके  ढाबे Restaurant या Hotel पर Online होना शुरू हो जाएंगे, और आप Zomato के साथ Business कर पाएंगे।

दूसरा तरीका

यह है कि आप Zomato की Delivery सर्विस में जॉब प्राप्त करके Zomato के साथ Business कर सकते हैं, जिसके बारे में हमने आपको बताया है।

तीसरा तरीका

यह है कि आप स्टॉक मार्केट की सहायता से  Zomato के शेयर में इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग कर हर दिन के हजारों रुपए कमा सकते हैं,  तथा इस प्रकार आप Zomato के साथ Business कर सकते हैं, क्योंकि किसी Business में इन्वेस्टमेंट करना भी  एक Business ही होता है।

Zomato मे डेलीवेरी बॉय कैसे बने? | Zomato me Delivery Boy Kaise Bane?

दोस्तों, अब हम बात करेंगे की जोमाटो में काम कैसे करें Zomato में Delivery ब्वॉय बनने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • आपको सबसे पहले आपके नजदीकी Zomato ऑफिस में जाना होगा।
  • जिसके बाद वहां पर आपको एक Registration फॉर्म दिया जाएगा, जो आपको भरना है।
  • आपके पास शर्त के तौर पर एक मोटरसाइकिल / बाइक और RC होना जरूरी है।
  • इसके बाद Zomato  में आपको Delivery बॉय बनने के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी और ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
  • इसके बाद आप Zomato में Delivery बॉय के तौर पर ज्वाइन कर सकते हैं। अब आप जान गए होंगे की जोमाटो में जॉब कैसे करे

Zomato में सैलरी कितनी होती है?

दोस्तों, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि Zomato के अपने किसी भी Delivery Boy को सैलरी नहीं देता है। लेकिन Delivery Boys को इसकी जरूरत भी नहीं पड़ती है, क्योंकि Delivery ब्वॉय को हर Delivery के पैसे मिलते हैं।

जितनी ज्यादा Deliveries, एक Delivery पर के द्वारा करी जाती है, उतने ही ज्यादा पैसे उसे मिलते हैं। आमतौर पर एक पार्ट टाइम Zomato Delivery Boy  की ₹10,000 से ₹15000  तक की कमाई हो जाती है।  तथा एक फुल टाइम Zomato Delivery ब्वॉय कि ₹30,000 से ₹40000 तक की कमाई हो जाती है।

इसे भी पढे:
> ShareChat अकाउन्ट को पर्मानेंटली कैसे डिलीट करे?

> चालू खाता (Current Account) क्या होता है और आप कैसे खुलवा सकते है?

आपने क्या सीखा? 

आज के लेख में हमने जाना कि जोमाटो मे बिजनस कैसे करे (zomato me business kaise kare) इसके अलावा हमने Zomato से जुड़ी कुछ अन्य जानकारियां भी आपको दी है। हम आशा करते हैं कि आज का यह लेख आपके लिए काफी मददगार रहा होगा। यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ’s

1. Zomato में हम कितना कमा सकते हैं?

Ans. Zomato में आप कितना कमा सकते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने Deliveries कर सकते हैं। आपको हर Delivery पर कमीशन मिलता है, और यह कमीशन जुड़ते-जुड़ते काफी बड़ा हो जाता है। इसलिए यदि आप अधिक मेहनत करते हैं तो  आपकी ₹30,000 से ₹45,000 महीने तक की कमाई हो सकती है।

2. Zomato के मालिक का नाम क्या है?

Ans. Zomato के मालिक का नाम दीपिंदर गोयल है। हालांकि  जुलाई 2008 में  दीपिंदर गोयल और पंकज जी चड्डा ने मिलकर Zomato की स्थापना करी थी।

3. Zomato क्या करता है?

Ans. Zomato एक Online Application है  जो आम लोगों को Online माध्यम से विभिन्न प्रकार के पकवान अपने नजदीकी Restaurant ढाबे या Hotel से   ऑर्डर करवाने में मदद करता है। अपने नजदीकी Restaurant या ढाबे से ऑर्डर करने वाले व्यक्ति के घर तक Zomato Delivery boy खाना पहुंचाते हैं। इसलिए हम यह कह सकते हैं कि Zomato Online Food Delivery System के तौर पर काम करता है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: