क्या आप Yono SBI password कैसे बनाए? जानना चाहते है, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, इसमें मैंने YONO SBI me password kaise banaye कि स्टेप वाइज़ प्रक्रिया बताया ।
YONO App को SBI बैंक द्वारा ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा देने के लिए बनाया गया है। जिससे आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से पैसों का लेन देन आसानी से कर सकते है। इसके लिए पहले आपको YONO App मे SBI अकाउंट को रजिस्टर करना पड़ेगा तभी आप इसका लाभ उठा पाएगा।
यह पूरी प्रक्रिया स्मार्टफोन से कर सकते है, तो चलिए जानते है yono sbi username and password kaise banaye कि प्रक्रिया –
Table of Contents
SBI YONO मे रजिस्टर कैसे करे?
एसबीआई योनों ऐप्लकैशन को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसमे रजिस्टर करना पड़ेगा तभी आप आगे के प्रोसेस को कर पाएंगे तो चलिए देखते है की कैसे हम इसमे रजिस्टर कर सकते है।
1. सबसे पहले Play Store से YONO SBI Banking App फोन में इनस्टॉल करके ओपन कर ले।
2. फिर आपको सभी Permission Allow कर देनी है, उसके बाद इस सेटिंग “Existing SBI Customer” में क्लिक कर ले ।

3. अब आपको उस SIM card का सेलेक्ट करना है जिसमें आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर है। सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक कर देना है।

इसे भी पढे: |
> जाने Yono SBI से Personal Loan के लिए कैसे अप्लाइ कर सकते है? > Yono SBI का MPIN कैसे चेंज करे? |
4. आपको SMS के लिए सभी Permission Allow कर दीजिए।

5. यहाँ आपको अपना Account Number और Date of Birth दर्ज़ करके Next बटन पर क्लिक करना है।

6. अब नए पेज पर आपको “Create Your SBI Internet Banking Credentials” के नीचे Proceed बटन में क्लिक कर दे।

YONO SBI Password और username बनाने का तरीका –
योनो एसबीआई पासवर्ड और यूजर नेम बनाने के लिए अब दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं –
1. Register for YONO with My ATM card
यदि आपका एसबीआई का एटीएम कार्ड बना हुआ है तो आप घर बैठे ही यह पूरी प्रक्रिया योनो ऐप के जरिए रजिस्टर कर सकते हैं।
2. Register with Account Number
एसबीआई अकाउंट कार्ड मौजूद ना होने पर आपको अपने नजदीकी एसबीआई शाखा में जाकर यह प्रक्रिया करना पड़ेगा।
इसे भी पढे: |
> MPIN क्या होता है और इसे क्यू इस्तेमाल करते है? > किसी भी Bank का UPI Pin Change कैसे करे? |
YONO SBI यूजर नेम और पासवर्ड कैसे बनाए –
रजिस्टर करने के बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है। यदि आपका एसबीआई बैंक में अकाउंट है तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें और अपना एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं –
1. अब दो ऑप्शन मिलेंगे, आपको सबसे नीचे वाले “Register YONO with My ATM card” ऑप्शन में क्लिक करना है।

2. यहाँ आपको अपना Account Number और Date of Birth दर्ज़ करना है और आपको एक और ऑप्शन देखने को मिलेगा Refferal Code उसको आपको छोड़ देना है, और Next बटन पर क्लिक करना है।

8. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में वेरफिकेशन के लिए OTP आएगा, जिसे डालकर Submit कर दे।
9. इसके बाद Select Transaction Right के नीचे तीन ऑप्शन आएगा – View, Limited और Full इसमे से आपको full में क्लिक करके next कर देना है।

10. अब आपको SBI ATM Card का आखिरी 6 अंक डालना पड़ेगा।

11. फिर ATM card के 4 अंकों का पिन दर्ज़ करके Submit में क्लिक कर दे।
12. अब इस पेज में Username और Password बनाने के लिए दर्ज़ कर देना है। पासवर्ड रखते समय उसमें बड़े छोटे लेटर, करैक्टर, नंबर रखे, कुछ इस प्रकार (Blogging#@963) ताकि अकाउंट अधिक सिक्युर रहे।

13. अब नीचे Confirm बटन पर क्लिक करना है, इसके बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा। उसके नीचे Set MPIN मे क्लिक करके 6 अंको का MPIN सेट कर ले।

14. फिर Terms & Conditions Page को पढ़कर Next पर क्लिक करें। अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालकर Next ऑप्शन मे क्लिक करे।
15. अब आपका YONO SBI Account सफलतापूर्वक बन चुका है।अगर फिर भी आपको कोई दिक्कत हो रही हो तो आप नीचे दी गई विडिओ को देख सकते है।

इसे भी पढे: |
> State Bank of India मे e-Mudra लोन लेने का पूरा प्रोसेस जाने हिन्दी मे > Dhani App Account को Permanently Delete कैसे करे? |
YONO SBI का Username और password बनाने के लिए ये विडिओ देखे।
आज आपने क्या सीखा?
उम्मीद करता हूँ, आपको हमारा ये पोस्ट (yono sbi me password kaise banaye) पसंद आई होगी। इसमें मैंने SBI Yono पासवर्ड कैसे बनाए के तरीके बताए है, जिसे फॉलो करके आप Yono SBI App में रजिस्टर कर सकेंगे और ऑनलाइन बैंकिंग का आनंद ले पाएंगे। इस आर्टिकल को दोस्तों के सके जिससे उनको भी योनों एसबीआई का पासवर्ड कैसे बनाए पता चले।
FAQs
योनो एसबीआई में प्रोफाइल पासवर्ड क्या है?
YONO SBI App में प्रोफाइल पासवर्ड का इस्तेमाल नेट बैंकिंग प्रोफाइल से संबंधित जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए करते है।
योनो एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें?
इसके लिए आपको YONO App में रजिस्टर होना पड़ेगा फिर अकाउंट लिंक करके आप नेट बैंकिंग आसानी से कर सकते है।
योनो एप में आईडी कैसे बनाएं?
इसके लिए SBI बैंक में खाता अनिवार्य है, इसके बाद “Existing SBI Customer” में क्लिक करे, अपना रजिस्टर मोबाइल नं. Verify कर ले, फिर अलगे पेज में दूसरा ऑप्शन क्लिक करके “Register YONO with My ATM card” में क्लिक करके अकाउंट नंबर और जन्म तिथि दाल दे। और OTP से वेरफिकेशन पूरा करके दूसरे पेज में “Full” में क्लिक करे। फिर ATM कार्ड का आखिर का 6 अंक और 4 अंक का ट्रांसक्शन PIN करके पासवर्ड बना ले।
एसबीआई पासवर्ड कैसे बनाएं?
एसबीआई का पासवर्ड बनाने के लिए आपके पास दो तरीके है पहला ये है की आप बैंक के ब्रांच मे जाकर बनवा सकते है और दूसरा ये है की आप अपने मोबाईल मे बना सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास ATM Card होना चाहिए। इसके आगे की प्रक्रिया मैंने इस पोस्ट मे बताई है आप उसको जरूर पढे।
You no