पर क्या आप जानते हैं कि यह Current Account kya hota hai? करंट अकाउंट के फायदे और नुकसान क्या होते हैं, और करंट अकाउंट कितने प्रकार के होते है? यदि आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं, क्योंकि आज के लेख में हम आपको Current Account से जुड़े सभी तथ्यों के बारे में जानकारी देंगे और आपको बताएंगे कि यह करंट अकाउंट क्या है तथा Current Account किस प्रकार काम करता है, Current Account किस प्रकार खोला जाता है।
मित्रों, जब भी हम Bank Account खुलवाने जाते हैं तब हमारे पास में आमतौर पर करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट दो विकल्प होते हैं, कि हम या तो बचत खाता खुलवा सकते हैं, या चालू खाता खुलवा सकते हैं, जिसे अंग्रेजी में Saving Account और Current Account के नाम से जाना जाता है। वे लोग जो पैसों का लेनदेन अत्यधिक मात्रा में करते हैं, वे लोग मुख्य तौर पर Current Account ही Open करवाते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं –
Table of Contents
Bank Account कितने प्रकार के होते हैं? | Types of Bank Account
दोस्तों, जब भी आप Bank में खाता खोलने के लिए जाते हैं तक Bank में खाता खोलने के लिए आपके पास में विभिन्न प्रकार के विकल्प होते हैं, जिसके अंतर्गत आप अलग-अलग प्रकार के Bank Account खोल सकते हैं। आमतौर पर Bank Account को 6 कैटेगरी में बांटा गया है, उनके नाम कुछ इस प्रकार है-
- Current Account
- Saving Account
- Salary Account
- Fix Deposit Account
- Reoccurring Deposit Account
- NRI Account
- NRI Account को अलग से तीन भागों में बांटा गया है जो कि-
- Non-resident Ordinary Saving Account
- Non-resident External Saving Account
- तथा Foreign Currency Non-resident Account के नाम से जाना जाता है।
इसे भी पढे: |
> बैंक मे खाता कैसे खोलते है, डॉक्युमेंट्स क्या चाहिए और फॉर्म कैसे भरे जाने पूरा प्रोसेस > डाकघर बचत योजना क्या है और इसका लाभ आप कैसे ले सकते है? |
करंट अकाउंट क्या होता है? | Current Account Kya hota hai?
Current Account या Current Bank Account जिसे हिंदी में चालू खाता कहा जाता है, यह एक ऐसा Bank Account होता है जिसके अंतर्गत पैसों के Transaction करने की कोई भी Limit नहीं होती है।
जब भी हम कोई Saving Account या अन्य कोई Bank Account इस्तेमाल करते हैं, तो उसमे पैसों के Transaction को लेकर के कुछ न कुछ Limit निर्धारित की जाती है, कि इससे अधिक पैसों का Transaction आप नहीं कर पाएंगे।
यदि आप उस Limit को Cross करते हैं तो Income Tax Department के लोग आपके घर पर आपको हेलो बोलने के लिए आते है मेरा मतलब जाच पड़ताल करने आते आते है।
लेकिन Current Account के साथ ऐसा नहीं होता है। यह Current Account आमतौर पर Stock Market Investors, Traders, Business owners, Entrepreneurs के द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं, क्योंकि ऐसे ही लोग अधिक से अधिक पैसों का Transaction करते हैं।
ऐसे लोग आमतौर पर 1 दिन में अनगिनत बार पैसों का लेनदेन करते हैं, और इसके लिए एक ऐसा Bank Account चाहिए होता है जो आपको अधिक Transaction करने पर किसी भी प्रकार का नोटिफिकेशन या डिस्टरबेंस ना क्रिएट करें।
जब हम कोई Saving Account इस्तेमाल करते हैं तब हमें हमारे जमा की गई राशि पर कुछ समय बाद में इंटरेस्ट भी मिलता है, लेकिन Current Account के साथ ऐसा नहीं है। यहां पर आपको आपकी जमा राशि पर कोई भी इंटरेस्ट नहीं मिलता है, और आपको Minimum Account Balance भी बना कर रखना पड़ता है। उमीद है की अब आपको समझ मे आ गया की current अकाउंट क्या होता है।
Current Account कितने प्रकार के होते हैं
Current Account कई प्रकार के होते हैं, जैसे कि-
- Premium Current Account
- Standard Current Account
- Foreign Currency Current Account
- Packaged Current Account
- Single Column Cash Book इत्यादि Current Account के अलग-अलग प्रकार होते हैं।
इसे भी पढे: |
> किसी भी बैंक का पैसे निकालने वाला फॉर्म कैसे भरे? > किसी भी बैंक का ATM फॉर्म कैसे भरते है? |
Current Account के फीचर्स क्या है? | Features of Current Account
एक Current Bank Account के विभिन्न प्रकार के फीचर्स होते हैं, जैसे कि-
- Current Account आमतौर पर किसी भी Business को रन करने के लिए Open किया जाता है।
- Current Account एक non-interest Bearing Bank Account होता है जिस पर खाताधारक को कोई भी ब्याज नहीं मिलता है।
- खाताधारक को इस Bank Account को मैनेज करने के लिए इसमें मिनिमम बैलेंस रखना होता है जो विभिन्न बैंकों के द्वारा अलग-अलग निर्धारित किया गया है। यह आम तौर पर करंट अकाउंट मिनिमम बैलेंस मे ₹1000 से लेकर ₹7000 के बीच में होता है।
- Current Bank Account में आप आपके बैलेंस से अधिक खर्चा कर सकते हैं। इस Bank Account को खुलवाना, Saving Account के खुलवाने से कई गुना मुश्किल है।
- यह Account पैसा सेव करने के लिए नहीं होता है, क्योंकि यह Bank Account अधिक लिक्विडिटी को कंट्रोल करने के लिए या नियंत्रित करने के काम में आता है।
- यहाँ पर खाताधारक अधिक से अधिक पैसों का Transaction करते हैं या लेनदेन करते हैं।
- एक Current Bank Account पर Transaction की Limit नहीं होती है, तथा खाताधारक कितनी भी बार पैसों का Transaction Current Bank Account की मदद से ट्रान्सफर कर सकता है, साथ ही यहां पर फंड्स के डिपॉजिट करने पर कोई Limit नहीं होती ना ही उनके नंबर पर Limit होती है।
- आज के समय हमें कई Bank ऐसे भी देखने को मिलते हैं जो Current Bank Account में रखी जमा राशि पर भी ब्याज देते हैं।
- सभी Bank ऐसा नहीं करते, चेक बुक की मदद से भी आप Current Account में से पैसे का Transaction कर सकते हैं।
Current Account कैसे खोला जाता है?
दोस्तों, Current Account खोलना कोई मुश्किल काम नहीं है। लेकिन जब भी आप कोई Current Account खोलते हैं तब इसके लिए हर बैंक की कोई न कोई Eligibility Criteria होती है, जिस पर आपको खरा उतरना होता है।
हालांकि विभिन्न प्रकार के Financial Institutions के Current Account Eligibility Criteria के अलग होते हैं, और इसके लिए आपको सबसे पहले उसे विशेष इस Bank से जुड़े Current Account के Eligibility Criteria के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होती है।
इसके लिए आप उस Bank की ऑफिशियल वेबसाइट या Bank में जाकर के Current Account से जुड़े सभी Eligibility Criteria को जान सकते हैं।
इसी के साथ आपको Current Account खोलने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता भी होती है जैसे कि-
इसे भी पढे: |
> स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का चेक कैसे भरते है? > जाने Bank कितने प्रकार कर होते है और उनके क्या-क्या काम है |
Current Account खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents for Current Account
करंट अकाउंट खोलने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जैसे कि-
- Identity Card
- PAN Card
- आधार कार्ड
- KYC डॉक्यूमेंट
- Business Proof
- Business Existing Proof
- Business Address Proof
- TAX Registration Document
- अथॉरिटी से लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- Association ID
- GST Registration Certificate with GST Number
- Property Registration Document
- Property Tax / Water Tax Bill
- विभिन्न प्रकार के Customer Declaration डॉक्यूमेंट
इन सबके अलावा और भी कई डॉक्यूमेंट होते हैं जो अलग-अलग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस या Bank अपने द्वारा चालू खाता खोलने के लिए मांगती है।
चालू खाता कैसे खोलें | Current Account Kaise Khole?
किसी भी Bank में चालू खाता खोलने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होता है –
- आपको सबसे पहले Bank कि उन सभी शर्तों को देखना होगा जो चालू खाता खोलने के लिए बताई गई है।
- इसके पश्चात सभी शर्तों को पूरा करते हुए आपको Current Account खोलने के लिए बैंक की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
- यह एप्लीकेशन फॉर्म या रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपको सीधा Bank की नजदीकी शाखा से भी प्राप्त हो जाएगा।
- इसके पश्चात आपको वह फॉर्म भरके उसके साथ जरूरी दस्तावेजों को अटैच करके और सेल्फ डिक्लेरेशन को अटैच करके उसी Bank की शाखा में जमा करवा देना है।
- इसके पश्चात जब आपका Bank Account Open हो जाएगा, Bank आपको इसके बारे में तुरंत जानकारी दे देगा।
- यह प्रक्रिया आमतौर पर तुरंत पूरी हो जाती है, लेकिन कई बार यह 2 से 3 दिनों का समय भी ले लेती है।
इसे भी पढे: |
> मोबाईल से कन्या सुमंगला योजना का पैसा कैसे चेक करे? > State Bank of India मे e-Mudra लोन लेने का पूरा प्रोसेस जाने हिन्दी मे |
आपने क्या सीखा
आज के लेख में हमने जाना कि Current Account kya hota hai, Current Account किस प्रकार इस्तेमाल किया जा सकता है, करंट अकाउंट के फीचर क्या है, करंट अकाउंट कितने प्रकार के होते है, और Current Account से जुड़ी कई रोचक जानकारियां दी है।
हम आशा करते हैं कि करंट अकाउंट के बारे में जानकारीआपके लिए काफी मददगार रहा होगा। यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
FAQ’s
1. Current Account खोलने से क्या फायदा होता है?
Ans, Current Account आमतौर पर वे लोग खुलवाते हैं जो अधिक से अधिक पैसों का Transaction करना चाहते हैं, जैसे कि बिजनेसमैन, ट्रेडर्स, या प्राइवेट कंपनीज, एसोसिएशन, बैंकिंग सर्विसेज, इन सभी को Current Bank Account खोलने का सबसे अधिक फायदा होता है।
Current Bank Account पर किसी भी प्रकार की Transaction की Limit नहीं होती है।
Current Bank Account में डिपाजिट की Limit भी नहीं होती है।
Current Bank Account में बैलेंस से ज्यादा खर्च किया जा सकता है।
Current Bank Account इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा और भी अधिक आसान बन चुका है। इसकी मदद से मल्टी लोकेशन फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।
यह बिजनेसमैन को एक डायरेक्ट पेमेंट करने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं जैसे कि चेक, डिमांड ड्राफ्ट, पे-आर्डर आदि सुविधाए उपलब्ध करवाता है।
2. Current Account में कितना पैसा रख सकते हैं?
Ans. Current Bank Account में पैसा रखने की कोई Limit नहीं होती है। जितना चाहे उतना पैसा Current Account में रख सकते हैं। लेकिन आपको यह याद रखना है कि आप कितना भी पैसा अपने Account में रखेंगे, उसके बारे में जानकारी आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी देनी होगी।
3. Current Account का मतलब क्या होता है
Ans. Current Account का मतलब चालू खाता होता है, और इसे चालू खाता इसलिए कहा जाता है। क्योंकि चालू खाते की मदद से 1 दिन में कितनी बार भी पैसा निकाला या, जमा करवाया जा सकता है, और इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं काटा जाता है।
4. Saving Account और Current Account में क्या अंतर है?
Ans. Saving Bank Account किसी भी आम आदमी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला Bank Account है, जिसमें अधिक लिक्विडिटी नहीं होती है। लेकिन Current Account में अत्यधिक लिक्विडिटी होती है, और यह आम तौर पर सामान्य व्यक्तियों के द्वारा इस्तेमाल नहीं किया जाता है। यह बिजनेसमैन, ट्रेडर्स, के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।