डाकघर बचत योजना क्या है और इसका लाभ आप कैसे ले सकते है? | dakghar bachat yojana kya hai

आज के समय जहां लोग Stock Market में निवेश करते हैं, और Bank में अपना पैसा बचा कर रखते हैं, वहीं पर पुराने समय से कई लोग डाकघर में अकाउंट खोलकर उसमें पैसा जमा करवाते हैं। हालाँकि इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि यदि Bank Default हो जाता है, तो वह केवल ₹5,00,000 तक की Guarantee लेता है।

लेकिन डाकघर कभी Default नहीं होता है क्योंकि डाकघर एक तरीके से भारत सरकार का ही Bank होता है, और क्योंकि डाकघर में जमा राशि की गारंटी सरकार लेती है। इसी लिए डाकघर में पैसा जमा करवाना काफी सुरक्षित होता है।

इसीलिए डाकघर बचत योजना समय-समय पर update भी की गई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह Dakghar Bachat Yojana Kya hai और इसका उद्देश्य क्या है? इसमें कौन-कौन सी Saving Scheme है, तथा डाकघर के अंतर्गत आप किस योजना में निवेश कर सकते हैं?

यदि आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं, क्योंकि आज के पोस्ट मे हम आपको बताएंगे कि Post Office Saving Scheme क्या है, और डाकघर बचत योजना से पूर्ण जानकारी आपको देंगे।

तो चलिए शुरू करते हैं-

डाकघर बचत योजना क्या है | Post Office Saving Scheme Kya hai?

डाकघर बचत योजना को Post Office Saving Scheme के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसी Saving Scheme होती है जिसके अंतर्गत कोई भी भारतीय अपना खाता डाकघर में खुलवा सकता है। डाकघर में अपने पैसे निवेश करने पर व्यक्ति को उच्च ब्याज दरों का लाभ भी मिलता है, और इनकम टैक्स से भी छूट मिलती है।

इनकम टैक्स के Income Tax Act Section 80c के अंतर्गत डाकघर बचत योजना में मिलने वाले लाभ पर और ब्याज पर टैक्स की छूट दी जाती है।

हालांकि डाकघर बचत योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की अन्य योजनाएं भी है जैसे कि सुकन्या समृद्धि योजना, मासिक आय योजना, राष्ट्रीय बचत प्रपत्र, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, किसान विकास पत्र योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, और अन्य कई ऐसे ही बचत योजनाएं हैं जिनकी मदद से आप डाकघर के खाते के द्वारा सीधे तौर पर निवेश कर सकते हैं।

उमीद है की अब आप समझ गए होंगे की डाकघर बचत योजना क्या है?

इसे भी पढे:
> पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे मिलेगा जाने सारा प्रोसेस सिर्फ 10 मिनट मे 

> ब्यूटी पार्लर लोन क्या है और इसे कैसे अप्लाइ करे

डाकघर बचत योजना का उद्देश्य क्या है? | Post Office Scheme Aim

डाकघर बचत योजना का मुख्य उद्देश्य आम लोगों में बचत की भावना को बढ़ाना है, तथा उन्हें इस बात के लिए भी जागरूक करना है कि आज की बचत भविष्य की पूंजी होती है।

इसी के लिए भारत सरकार ने पोस्ट ऑफिस और पोस्ट ऑफिस से जुड़ी कई योजनाओं में निवेश करने के लिए जागरूकता फ़ैलाने के लिए अपने कार्यकारी डिपार्टमेंट को निर्देश दिया है, और डाकघर से जुड़ी योजनाओं को बढ़ावा देने का काम भी किया है।

डाकघर बचत योजना कितने प्रकार की है? | Post Office Scheme Types

डाकघर बचत योजना विभिन्न प्रकार की होती है जैसे कि-

डाकघर सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बच्चियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए 10 साल से छोटी लड़कियों के नाम पर डाकघर में खाता खोला जाता है और 1 वर्ष में ₹250 से लेकर ₹1,50,000 तक का निवेश किया जा सकता है। इसमें तकरीबन 7.60% दर की ब्याज से ब्याज से Return मिलता है जो बालिका अपने 18 वर्ष की उम्र होने के पश्चात कभी भी प्राप्त कर सकती है

मंथली इनकम स्कीम

Monthly Income Scheme के अंतर्गत डाकघर में ₹1000 से खाता खोला जाता है। इस योजना के अंतर्गत हर महीने बचत राशि जमा की जा सकती है, और इसमें सालाना 6.7% का ब्याज किसी भी निवेशक को मिलता है। इसी के साथ इसमें सिंगल खाते में 4,50,000 तथा जॉइंट खाते में ₹9,00,000 तक का निवेश किया जा सकता है।

किसान विकास पत्र योजना

किसान विकास पत्र योजना, भारत में किसानों के लिए शुरू की गई डाकघर बचत योजना है, जिसके अंतर्गत किसान 6.9% की ब्याज दर से इसमें अपना Return प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कोई भी किसान मिनिमम ₹1000 की राशि से डाकघर में खाता खुला सकता है, और अधिकतम कितनी भी राशि जमा करवा सकते हैं। यह 9 वर्ष 4 महीने बाद में मैच्योर हो जाता है, जिसके पश्चात किसान अपना धन प्राप्त कर सकता है।

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम

पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक लंबे कार्यकाल की इन्वेस्टमेंट योजना है, जिसके अंतर्गत 7.1% के ब्याज की दर से किसी भी निवेशक को Return मिलता है, और इसमें कम से कम ₹500 और अधिकतम ₹1,50,000 सालाना निवेश किया जा सकता है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

Senior Citizen Saving Scheme के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के निवेशक इस योजना के अंतर्गत निवेश कर सकते हैं, जिन्हें 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर से Return मिलता है। कोई भी सीनियर सिटीजन इस योजना में अधिकतम ₹15,00,000 निवेश कर सकते हैं।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

National Saving Certificate के अंतर्गत 5 वर्ष के लिए एक राशि को जमा किया जाता है और उस पर सालाना 6.8% का Return दिया जाता है। इसमें कम से कम ₹100 जमा किया जा सकता है और अधिकतम की कोई  सीमा निर्धारित नहीं है।

डाकघर बचत योजना की विशेषताएं क्या है? | Features of Post Office Scheme

किस ने लांच की स्कीमभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यलोगों के अंदर बचत करने की आदत को उच्च ब्याज दर तथा कर में छूट प्रदान करके बढ़ावा देना।
ऑफिशियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2022
स्कीम उपलब्ध है या नहींउपलब्ध है

डाकघर बचत योजना की विभिन्न प्रकार की विशेषताएं होती है, जिसके कारण लोग पोस्ट ऑफिस Saving Scheme में अपने पैसे को निवेश करना अधिक पसंद करते हैं, जैसे कि-

  • यह निवेश सरकारी निवेश की तरह है, जिसमें पैसे के डूबने की संभावनाएं नगण्य में होती है।
  • इसके अलावा इसमें आवेदन करना बहुत आसान होता है।
  • लंबे समय के लिए Post Office Saving Scheme में निवेश किया जा सकता है।
  • Post Office Saving Scheme के अंतर्गत 4% से लेकर 2% तक का Return निवेशिकों को मिलता है।
  • यह योजना मूल रूप से भारत सरकार के द्वारा ही शुरू की गई थी, इसके कारण यह काफी ज्यादा सुरक्षित भी है।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले ब्याज पर इनकम टैक्स सेक्शन 80c के अंतर्गत पूरी छूट मिलती है।
इसे भी पढे:
> Paytm से लोन कैसे लेते हैं जाने पूरा प्रोसेस बिल्कुल स्टेप बाइ स्टेप

> State Bank Of India मे E-Mudra लोन लेने का पूरा प्रोसेस जाने हिन्दी मे

डाकघर बचत योजना की पात्रता

डाकघर बचत योजना मे अगर आप आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास ये सारे डॉक्युमेंट्स होने जरूरी है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • निवास का प्रमाण
  • भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है

डाकघर में खाता कैसे खोलें

डाकघर में खाता खुल आने के लिए आपको मूल रूप से अपने नजदीकी डाकघर में ही जाना होगा। वहां जाकर के आपको सबसे पहले-

  • Post Office Saving Scheme 2022 के अंतर्गत अपने खाते को खोलने के लिए एक Application form को भरना होगा, जो आपको पोस्ट ऑफिस के काउंटर पर ही मिल जाएगा।
  • इसके पश्चात आपको अपनी सभी जानकारियां बड़ी ध्यान से भरनी है, और अपने जरूरी दस्तावेज जैसे कि Identity Card, Pan Card, Address proof, Voting ID, अपना पता फोन नंबर इन सब की जानकारी सही ढंग से देनी होगी।
  • अब आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करने के पश्चात आपको फॉर्म वापस से डाकघर के उसे काउंटर पर जमा करवा देना है, जहां से आपने उसे लिया था।
  • अब आपको एक निश्चित राशि जमा करनी होगी जो आपके डाक खाते को खोलने के लिए आवश्यक होगी।
  • अब आपका डाकघर बचत खाता खोल दिया जाएगा जिसका फायदा आप विभिन्न प्रकार की बचत योजनाओं के माध्यम से ले सकते हैं।
इसे भी पढे:
> मोबाईल से कन्या सुमंगला योजना का पैसा कैसे चेक करे?

>Personal Loan लेने के लिए कौन कौन से डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है?

आपने क्या सीखा

आज के लेख में हमने जाना कि Dakghar Bachat Yojana Kya Hai और डाकघर बचत योजना से जुड़े सभी तत्वों के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दी है। हम आशा करते हैं कि आपका यह आपके लिए काफी मददगार होगा। यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ

Q. सबसे अच्छी बचत योजना क्या है?

Ans. सरकारी योजनाएं सबसे बेहतरीन बचत योजनाएं है, और सरकारी योजनाओं के अंतर्गत डाकघर बचत योजना सबसे अच्छी बचत योजना है। डाकघर बचत योजना के अंतर्गत भी डाकघर मासिक आय योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत खाता योजना, सार्वजनिक भविष्य निधि योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र योजना, प्रधानमंत्री बाल केयर योजना, यह सारी योजनाएं डाकघर बचत खाता योजना के अंतर्गत आती है।

Q. डाकघर बचत योजना क्या है

Ans. डाकघर बचत योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई वह योजना है जिसका उद्देश्य आम भारतीयों में बचत की आदत को बढ़ावा देना है और लोगों को सरकारी योजनाओं में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना है। डाकघर बचत योजना एक सरकारी बचत योजना है जिसके अंतर्गत एक व्यक्ति अपना बचत खाता खुलवा कर के उच्च ब्याज दरों का लाभ प्राप्त कर सकता है।

Q. डाकघर में कौन कौन से खाते खोले जाते हैं?

Ans. डाकघर में विभिन्न प्रकार के खाते खोले जाते हैं, जैसे कि डाकघर बचत खाता, डाकघर आवर्ती जमा खाता, डाकघर सावधि जमा खाता, डाकघर मासिक आय योजना खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता, सार्वजनिक भविष्य निधि खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, किसान विकास पत्र, प्रधानमंत्री बालिका योजना खाता, यह सभी खाते डाकघर बचत योजना के अंतर्गत खोलें जाते हैं।

Leave a Comment