जाने LIC का IPO कब लॉन्च होगा और इसे आप कैसे खरीद सकते है | LIC IPO Kab Launch Hoga

जैसा की आप सभी को पता है की 2021 मे बहुत सारे आईपीओ आए और लोगों ने इसमे इन्वेस्ट भी किया और अच्छा मुनाफा भी कमाया। और आप अभी भी यही सोच रहे है की lic ipo kab launch hoga तो इस पोस्ट मे मै आपको सारे डाटा बताने वाला हु। 2021 मे लगभग 60 से ज्यादे आईपीओ आए जैसे की Zomato, Nykaa, Paytm सबका नाम यह बता पाना मुस्किल है थोड़ा।

जैसा की आप सभी को पता ही होगा की अब LIC भी अपना IPO ला रही है और इसको लेकर लोगों मे बहुत ज्यादे उत्साह देखने को मिल रहा है। और अब यह पर एक बड़ी खुसखबरी उन लोगों के लिए है जिनके पास एलआईसी की पॉलिसी है।

जिनके पास LIC की पॉलिसी है उनको एलआईसी 10%का आईपीओ मे रेज़र्वैशन दे रही है इसका मतलब ये हुआ की अगर आप एक पॉलिसी होल्डर है तो आपको आईपीओ मिलने का चांस ज्यादे है।

आज के इस पोस्ट मे हम बात करने वाले है आप एलआईसी का आईपीओ कैसे ले सकते है और अपना अलॉटमेंट होने का चांस कैसे बढ़ा सकते है।

देखिए कोरोना जैसे संकट मे एलआईसी अपने पॉलिसी होल्डर को पर्सनल लोन देकर उनके financial need को दूर करने वाली एलआईसी अब अपने पॉलिसी होल्डर को आईपीओ मे टोटल का 10% रिजर्व कर रही है।

यानि की अगर आपके पास लीक की पॉलिसी थी अभी तक आप सिर्फ पर्सनल लोन ले सकते थे लेकिन अब एलआईसी आपको आईपीओ मे इन्वेस्ट करने का मौका दे रही है। 2022 मे ही एलआईसी अपना आईपीओ लेकर करके या रहा है और उमीद थी की मार्च तक आ जाएगी लेकिन अभी तक इसका कोई पता नहीं चल रहा।

और अगर आप पॉलिसी होल्डर है तो देश की सबसे बड़ी आईपीओ कंपनी मे इन्वेस्ट कर सकते है और वो भी बस कुछ स्टेप को फॉलो करके।

इसे भी पढे:

एलआईसी का आईपीओ कब आएगा | LIC IPO Kab Launch Hoga  

आपकी जानकारी के लिए बता दु की अभी तक के सबसे बड़े आईपीओ जिसका आलोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे वो अब अप्रैल के लास्ट मे या मई के शुरुआत मे या यकता है। क्युकी सरकार ने Forign Exchange Management Act मे संशोधन किया है जिसे कंपनी के आईपीओ मे 20% की फीसदी मे FDI का रास्ता साफ हो गया है सरकार भी अपनी हीसेदारी एलआईसी आईपीओ मे बेचना चाहती है।   

इसे भी पढे:

Documents क्या क्या होने चाहिए

अगर आप एलआईसी आईपीओ मे इवेस्ट करना चाहते है तो आपके पास ये निम्न डॉक्युमेंट्स होने चाहिए जैसे की:

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड जो की बैंक से लिंक होना चाहिए 
  3. बैंक अकाउंट
  4. Demat Account होना चाहिए (अगर आपके पास नहही है तो नीचे लिंक पर क्लिक करके अकाउंट ओपन कर सकते है।)

आपका पहला काम है अपने पैन कार्ड को अपने एलआईसी के पॉलिसी से लिंक करना क्युकी एलआईसी ने ये खुद बोल है की अगर आप एलआईसी आईपीओ मे इन्वेस्ट करना चाहते है और 10% allotment का फायदा लेना चाहते है तो आपका पैन आपके एलआईसी पॉलिसी से लिंक होना जरूरी है।

वैसे अगर आप आईपीओ इवेस्ट नहीं करना चाहते है फिर भी अगर आप 50,000 से जयदे अमाउन्ट को विथडरो करने के लिए पैन का अकाउंट से लीक होना जरूरी है। इसको लिंक करने के लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढे:

पैन कार्ड को Policy से कैसे लिंक करे

इसके लिए आपको एलआईसी की इस वेबसाईट पर जाना होगा और जैसे मै आपको स्टेप बता रहा हु वैसे ही फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले इन लिंक को ओपन करे।
  2. वहा आपको Proceed का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
  3. उसके बाद आपको अपना Date Of Birth(dd/mm/yyyy) as per PAN देना है।
  4. अब आपको अपना जेन्डर सिलेक्ट करना है।
  5. अपना Email Id डाले।
  6. उसके बाद पैन कार्ड नंबर डाले और Full Name As Per PAN मे अपना नाम डेल जो आपके पैन कार्ड पर लिखा है।
  7. अपना Mobile Number डाले।
  8. उसके बाद Policy Number डाले और Add Policy पर क्लिक करे।
  9. ये सारा डीटेल डालने के बाद आपको I hereby submit my PAN पर टिक मार्क लगाना है।
  10. उसके बाद Captcha Code डाले और Get OTP पर क्लिक करे।
  11. अब आपको OTP आपके मोबाईल पर आएगा उसको यहा डालकर प्रोसेस कम्प्लीट कर लेना है आपका पैन आपके एलआईसी पॉलिसी से लिंक हो जाइगा।

Also Read: एलआईसी मे अपना अड्रेस कैसे चेंज करे।

इसे भी पढे:

स्टैटस कैसे चेक करे?

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले इन लिंक को ओपन करना है।
  2. वहा आपको अपना Policy Number डालना है।
  3. Date of Birth डालना है।
  4. आपका पैन कार्ड का नंबर डालना है। और नीचे captcha code को डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है।

इतना करते ही आपको यह पता चल जाएगा की आपका pain कार्ड आपके एलआईसी पॉलिसी से लिंक हो गया है या नहीं।

इसे भी पढे:

Conclusion

तो मेरे दोस्त आपको ये पोस्ट कैसा लगा इसमे मैंने आपको ये बताया है की LIC IPO Kab Launch Hoga अगर आपको अपने प्रशन का जवाब मिल गया होतो हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और अगर आपको कुछ पूछना हो तो आप कमेन्ट करके पूछ सकते है।

FAQ’s

LIC आईपीओ कब आएगा?

एलआईसी का आईपीओ आपको अप्रैल के शुरुआत मे ही देखनेव को मिल सकता है ऐसा सरकार के द्वारा बताया जा रहा है।

एलआईसी आईपीओ कैसे खरीदे?

इसके बारे मे मैंने आपको इस पोस्ट मे सारा प्रोसेस बता रखा है पर अगर आपको सॉर्ट मे जानना है तो मै आपको बता दु की आप किसी भी प्रकार के Application की मदद से खरीद सकते है जैसे की Upstox

एलआईसी में आईपीओ का मतलब क्या होता है?

एलआईसी मे आईपीओ का मतलब ये होता है की कोई भी कंपनी आपको अपने कंपनी का शेयर देती है और उसके बदले ये आपसे कुछ रुपये लेती है, इस तरीके से आप उस कंपनी के शेयर होल्डर बन जाते है।

एलआईसी का एक शेयर कितने का है?

LIC का IPO April 2022 के पहले हफ्ते मे ही आ सकता है। और हम आप को बता दे की एलआईसी का आईपीओ 2000 से लेकर के 2100 रुपये प्रति शेयर हो सकता है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: