Hostinger hosting review in hindi: आज के ब्लॉग मे हम मे बात करेंगे की क्या Hostinger की होस्टिंग हमारे लिए बेहतर है और क्या ये pocket friendly है या नहीं, मित्रों जब भी हम online दुनिया में कदम रखना चाहते हैं या खुद का ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो इसका सबसे सुरक्षित उपाय एक website own करना होता है। जिसकी सहायता से हम website पर अपना content डालकर बहुत सारे लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
मित्रों online दुनिया में विभिन्न प्रकार के की अड़चनें हमारी राह को बाधित करती है। इसके लिए आवश्यक है कि हम एक सुरक्षित और संयमित hosting plan चुनें ताकि समय-समय पर हमें पता चलता रहे कि हमारी website कैसा कार्य कर रही है, उसमें क्या दिक्कत आ रही है, हमें क्या सुधार की आवश्यकता है, और इसी से संबंधित सभी आवश्यक सूचना मिलती रहे जो हमें मिलनी चाहिए।
मित्रों इसी से संबंधित आज हम hostinger hosting website के बारे में जानकारी लेंगे। आज हम जानेंगे कि hostinger क्या है, यह कब launch हुई थी, यह लोगों को किस प्रकार में फायदा पहुंचा सकती है।
इसके क्या-क्या features है यह किस प्रकार की hosting plan provide करवाती है। इसके किस प्रकार के plan हमें लेने चाहिए और इसी से संबंधित hostinger hosting review india बारे में हम आपको जानकारी देंगे है चलिए शुरू करते है-
Table of Contents
Hosting क्या होता है ?|hostinger hosting review in hindi
मित्रों जब हम हमारे किसी E-content को किसी online platform पर या website पर डालने की कोशिश करते हैं तो वह website internet पर रहती है. उस website को internet पर रहने के लिए एक जगह की आवश्यकता होती है। उसे वह जगह देने वाले माध्यम को host कहते हैं।
मित्रों hosting एक ऐसी online website holding service है जो आपकी website को internet पर host करती है जिसकी सहायता से आप अपनी website को Google पर या internet के किसी भी search engine पर पर search कर सकते हैं।
Hostinger क्या है | hostinger hosting review in hindi
मित्रों Hostinger एक ऐसी कंपनी है जो अपनी वेबसाइट के माध्यम से आपको hosting की service उपलब्ध करवाती है. Hostinger की वेबसाइट की सहायता से आप बहुत ही कम दामों पर, कम या ज्यादा समय के लिए, अपनी सहूलियत के अनुसार hosting खरीद सकते हैं।
और यदि आप Google पर best hosting service search करेंगे तो आपको पता चलेगा कि Hostinger सबसे अच्छे hosting website में से एक है। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि Hostinger ही सबसे best hosting provider कंपनी है। अब हम बात करेंगे hostinger review in hindi के बारे मे तो चलिए आगे बढ़ते है।
Hostinger लांच हुआ ? | hostinger hosting review in hindi
मित्रों Hostinger 2004 में launch किया गया था और इसे Lithuania में लॉन्च किया गया था नवंबर 2004 में Hostinger अपने अस्तित्व में आया था।
Hostinger hosting का आविष्कार किसने किया ?
मित्रों जैसा कि हम जानते हैं कि Hostinger को 2004 में शुरू किया गया था। उस समय 3 लोगों ने मिलकर के Hostinger Hosting Company को शुरू किया था। उन hostinger founder के नाम Balys Kriksciunas (CEO), Antans Patasius (CTO), Domantas Berzanskis (CFO) है।
इसे भी पढे: |
> जाने IPO Allotment क्या होता है और IPO Allot करने का प्रोसेस क्या होता है? > किसी भी कंपनी के IPO Allotment का Status कैसे चेक करे? |
Hostinger का इतिहास | hostinger hosting review in hindi
मित्रों Hostinger का इतिहास बहुत लंबा है आज Hostinger को लॉन्च हुए लगभग 17 साल हो चुके हैं और Hostinger Hosting ने exponential ग्रोथ करी है। आज हम Hostinger के थोड़े इतिहास के बारे में जानेंगे।
- मित्रों 2004 में Hostinger को लिथुआनिया से launch किया गया था। उस समय इसे hosting media के नाम से launch किया गया था। जो कि एक personal company थी।
- इसके बाद 000webhost.com 2007 में launch किया गया था।
- 000webhost.com 2007 में एक वर्ल्ड लीडर website थी जो Free में hosting service को provide करवा रही थी वह भी बिना किसी विज्ञापन के। यह अपने आप में पहली ऐसी website थी जो बिना किसी विज्ञापन के hosting provide करवा दी थी।
- इसकी वजह से यह 2007 में वर्ल्ड लीडर बन गई। बाद में इसका नाम बदलकर 000webhost.com कर दिया गया।
- 2008 में Hostinger का पहला cPanel launch किया गया जिसे hosting24.com नाम की website के द्वारा live किया गया था।
- 2010 अक्टूबर के अंदर Hostinger ने अपना पहला milestone प्राप्त किया अर्थात उन्हें मात्र 6 वर्षों के अंदर अपने पहले 10,00,000 user प्राप्त किए।
- यह Hostinger के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी।
- 2011 में Hostinger अपने वास्तविक स्वरूप में प्रकट हुआ और इसके तुरंत बाद 2012 में इसका अंतरराष्ट्रीय फैलाव शुरू हुआ जो कि बहुत ही ज्यादा rapid था। इसके कारण अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी सकते में आ गई थी।
- 2013 में इंडोनेशिया के अंदर Hostinger का फैला हुआ था और यह अपनी आधिकारिक website niagahoster.co.id के नाम से launch की गई।
- इसके बाद एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि Hostinger ने हासिल करी और 2014 में के मई में Hostinger ने अपने पहले एक करोड़ user प्राप्त किए।
- यह ग्रोथ Hostinger के लिए अभी अविस्मरणीय साबित हुई।
- 2014 अक्टूबर के अंदर Hostinger 39 देशों में फैल चुका था। और ब्राजील में Hostinger की पहली weblink.com.br के नाम से launch की गई थी। और सिंगापुर में इसका सबसे पहला data center open किया गया।
- 2016 में 000webhost.com के ऊपर Free Cloud hosting की service भी provide करवाई गई।
- जनवरी 2017 में Hostinger ने अपने पहले तीन करोड़ user स्थापित किए जो कि एक नया कीर्तिमान बना।
- 2019 तक Hostinger अपने दुगुने growth के साथ बढ़ती जा रही थी और यह कार्य 400 से ज्यादा लोगों की टीम मिलकर कर रही थी। मित्रों अब हम Hostinger के hosting plan के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
Hostinger Hosting के Plan की जानकारी
मित्रों Hostinger बहुत प्रकार के hosting plan provide करवाता है। लेकिन मुख्य रूप से Hostinger के 7 ऐसे hosting plan है जिनके बारे में आज आप जानेंगे
- Web Hosting Plan
- Cloud Web Hosting Plan
- WordPress Hosting Plan
- cPanel Web Hosting Plan
- VPS Hosting Plan
- Minecraft Hosting Plan
- Cyberpanel VPS Hosting Plan
- Hostinger Windows Hosting
Web Hosting Plan | Hostinger Hosting Review in hindi
Hostinger Hosting में Web Hosting Plan, Hostinger के द्वारा provide करवाए जाने वाला एक बहुत ही बेहतरीन plan है यह तीन भागों में बटा हुआ है
• Single Web Hosting Plan
• Premium Web Hosting Plan
• Business Web Hosting Plan
Single Web Hosting Plan
मित्रों Single Web Hosting Plan, Web Hosting Plan का वह भाग है जिसे वे लोग इस्तेमाल करते हैं जो website यूज करने में या internet पर अपनी उपस्थिति के नजरिए से बिल्कुल नए होते हैं या beginner होते हैं।
मित्रों यह Single Web Hosting Plan आपको केवल 69 रुपये प्रतिमाह के दर पर मिल सकता है। यह बहुत ही सस्ता hosting plan है लेकिन इसमें ऐसा नहीं है कि कम कीमत है तो features भी कम होंगे। यह कम कीमत में भी भरपूर features देता है। इसके फायदे निम्नलिखित हैं।
जैसे कि-
यदि आप 69 रुपये प्रति माह की दर से Single Web Hosting का plan लेते हैं तो :
- आप अपनी किसी भी एक website को Hostinger Hosting के द्वारा host कर सकते हैं।
- इसमें आपको 30 GB तक का storage मिलता है।
- 10,000 monthly traffic को navigate कर पाने की क्षमता है।
- एक Free E-mail Account.
- Free SSL Certificate(₹855 का)।
- 100GB की Bandwidth.
- Managed WordPress 30 दिनों की money back guarantee के साथ दो database provide करवाए जाएंगे।
- 24/7 customer care support.
- GIT access, 99.99% की Uptime Guarantee.
- 2 Subdomain
- 1 FTP account और 2 Cronjobs भी आपको provide करवाए जायेंगे।
Premium Web Hosting Plan
मित्रों यह Premium Web Hosting Plan अक्सर वे लोग खरीदते हैं जिन्हें बहुत सारी website host करने की आवश्यकता होती है। और इसी के साथ वे लोग जो पर्सनल लेवल पर internet marketing व digital marketing का Business करते हैं। वे लोग अक्सर इस plan को काम में लेते हैं।
यदि आप 139 रुपये प्रति माह की दर से Premium Web Hosting का plan लेते हैं तो :
- आप 100 websites host कर सकते हैं।
- इसमें आपको 100 GB तक का storage.
- 25,000 monthly traffic को navigate कर पाने की क्षमता
- Free E-mail account
- Free SSL certificate(₹855 का)
- Free domain(₹659 का)
- Unlimited Bandwidth
- Weekly Hostinger Backup
- Managed WordPress
- 30 दिनों की money back guarantee के साथ unlimited database provide करवाए जाएंगे।
- 24/7 customer care support,
- GIT access
- 99.99% की uptime guarantee
- 100 subdomain
- Unlimited FTP account और unlimited cronjobs भी आपको इस plan में provide करवाए जायेंगे।
Business Web Hosting Plan
मित्रों यह उन लोगों के लिए है जो अपना एक Business या कंपनी चलाते हैं और उन्हें online webstore अथवा hosting plan की आवश्यकता होती है। यदि आप 279 रुपये प्रति माह की दर से business Shared hosting का plan लेते हैं तो :
- आप 100 websites, Hostinger के द्वारा host कर सकते हैं।
- इसमें आपको 200 GB तक का storage
- 1,00,000 monthly traffic को navigate कर पाने की क्षमता
- Free E-mail Account
- Free SSL certificate(₹855 कीमत का)
- Free domain(₹659 कीमत का)
- Unlimited Bandwidth
- Managed WordPress
- रोजाना का backup(₹660 कीमत का),
- Free CDN(₹545 कीमत का),
- 30 दिनों की money back guarantee के साथ unlimited database provide करवाए जाएंगे।
- 24/7 Customer Care Support,
- GIT access
- 99.99% की Uptime Guarantee,
- 100 Subdomain,
- Unlimited FTP account और unlimited cronjobs भी आपको इस plan में provide करवाए जायेंगे।
Shared Web Hosting के features :
मित्रों आपको Hostinger के shared web hosting खरीदने की काफी फायदे मिलते हैं जैसे कि
• आपको high quality website hosting मिलती है, जिसमें आप अलग अलग तरीके के optimization feature प्राप्त करते हैं जिससे आपकी website की परफॉर्मेंस बहुत fast और best होती है।
• किसी भी नए व्यक्ति के लिए Hostinger का shared web hosting बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि यह fast और reliable होता है। और इसमें आपको बहुत सारी features मिलते हैं।
• यह WordPress की performance के लिए पहले से ही optimized कर दिया जाता है क्युकी WordPress website के लिए speed और ranking factors बहुत ज्यादा मायने रखते हैं।
• इसमें आपको कम कीमतों में web hosting के plan मिलते हैं जो बहुत ही fast और reliable होते हैं।
• इसमें आपको Free domain, Free SSL पहले से ही दे दिया जाता है।
• इसका control panel बहुत ही ज्यादा user friendly होता है।
• इसमें आपको 24/7 professional customer care support मिलता है और सबसे महत्वपूर्ण बात की यदि आपको यह plan पसंद नहीं आता तो 30 दिनों में आपके पैसे वापस कर दिए जाएंग
इसे भी पढे: |
> Jar app क्या है और आप इसको कैसे इस्तेमाल कर सकते है > बिना बैंक अकाउंट के Paytm कैसे इस्तेमाल करे? |
Cloud Hosting Plan | Hostinger Hosting Review in hindi
मित्रों Cloud hosting एक ऐसे प्रकार की hosting service है जहां पर आपको सामान्य hosting से अलग एक इस प्रकार की Cloud hosting मिलती है जहां आपको security, access, पावर और flexibility बहुत ज्यादा मिलती है।
यदि आप Cloud hosting का इस्तेमाल करते हैं तो बहुत सारी website को host करने के बाद भी उन website के loading time और performance में कोई दिक्कत नहीं आएगी। क्योंकि आपका पूरा data एक Cloud server पर स्थित होता है इसके लिए Cloud database की आवश्यकता होती है और इसी कारण Cloud hosting बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हैं।
मित्रों Hostinger के अंतर्गत आपको तीन प्रकार के Cloud Hosting मिलते हैं-
• Cloud Startup Plan
• Cloud Professional Plan
• Cloud Enterprise Plan
Cloud Startup Plan
आपको मात्र ₹799 प्रतिमाह के दर पर आप इसे खरीद सकते हैं। इसमें आपको विभिन्न प्रकार के features मिलते हैं जैसे कि- आप Cloud startup hosting का इस्तेमाल करके 300 website host कर सकते हैं।
- इसमें आपको 200 GB का storage मिलता है।
- 3GB RAM
- 2 CPU core
- Free email
- Unlimited SSL certificate(₹855 कीमत का)
- Free Domain(₹659 कीमत का)
- Free CDN(₹545 कीमत का)
- Free Daily Backup (₹660 कीमत का)
- Unlimited Bandwidth के साथ आपको Google credit भी मिलता है।
- इसके साथ आपको 99.99% की Uptime guarantee
- 24/7 customer care support और आपको 30 दिनों की money back guarantee भी मिलती है।
Cloud Professional Plan
मित्रों इस प्लान में मात्र 1499 रुपये प्रति माह में आपको बहुत सारी features मिलते हैं जैसे कि आप Cloud professional hosting का इस्तेमाल करके :
- 300 Website host कर सकते हैं।
- इसमें आपको 250 GB का Storage मिलता है।
- 6GB RAM
- 4 CPU core
- Free Email
- Unlimited SSL Certificate(₹855 कीमत का)
- Free Domain(₹659 कीमत का)
- Free CDN(₹545 कीमत का)
- Free Daily Backup (₹660 कीमत का)
- Unlimited Bandwidth के साथ आपको Google credit भी मिलता है।
- इसके साथ आपको 99.99% की Uptime Guarantee
- 24/7 customer care support
- 30 Day money back guarantee भी मिलती है।
Cloud Enterprise Plan | Hostinger Hosting Review in hindi
मित्रों Cloud enterprise hosting plan आपको मात्र 5099 रुपये प्रति माह में मिल सकता है और इस plan में आपको विभिन्न प्रकार के features मिलते हैं। जैसे कि –
- आप Cloud professional hosting का इस्तेमाल करके 300 website host कर सकते हैं।
- इसमें आपको 300 GB का storage मिलता है।
- 12GB RAM
- 6 CPU core, Free email
- Unlimited SSL certificate(₹855 कीमत का),
- Free domain(₹659 कीमत का),
- Free CDN(₹545 कीमत का),
- Free daily backup (₹660 कीमत का)
- Unlimited Bandwidth के साथ आपको Google क्रेडिट भी मिलता है।
- इसके साथ आपको 99.99% की Uptime Guarantee
- 24/7 customer care support, और आपको 30 दिनों की money back guarantee भी मिलती है।
Cloud hosting की features
मित्रों Hostinger के Cloud hosting के plan में आपको बहुत सारी features मिलते हैं जैसे कि
- इसमें आपको 99.99% का uptime guarantee दिया जाता है।
- इसमें superior speed performance आपको provide कराया जाता है। जिसे काम में लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की technical knowledge की आवश्यकता नहीं होती है।
- इसमें powerful और user friendly control panel आप को दिया जाता है जिसकी सहायता से आप अपनी website manage कर सकते हैं।
- आपकी website का loading time 4 गुना तक कम हो जाता है और speed 4 गुना बढ़ जाती है जिसके कारण आपके visitor बहुत ही ज्यादा satisfied होते हैं।
- यह आपके visitors बढ़ाने का भी काम करता है।
- इसमें आपको 24/7 dedicated customer care support मिलता है।
- यदि आपको कहीं पर कुछ भी समझ में ना आए तो आप तुरंत customer care से बात कर सकते हैं।
- इसमें आपको dedicated internet protocol और resources मिलते हैं।
- इसमें आपको top level data backup मिलता है।
- यह instant setup पर कार्य करता है मतलब Cloud hosting को setup करना बहुत ही आसान है।
- यह auto-updation करता है जिससे आप latest feature से दूर नहीं रहेंगे।
- इसमें integrated caching system है जिसकी सहायता से website की rank बढ़ जाती है और speed बहुत ही ज्यादा fast हो जाती है।
- इसमें भी आपको 30 दिनों में पैसे वापस करने की guarantee मिलती है।
इसे भी पढे: |
> Dhani App Account को permanently Delete कैसे करे? > PhonePe Account को Permanently कैसे Delete करे |
WordPress Hosting Plan| Hostinger Hosting Review in hindi
मित्रों Hostinger के website पर आपको चार प्रकार के WordPress hosting plan देखने को मिलते हैं
- Single WordPress Hosting Plan.
- WordPress Startup Hosting Plan.
- Business WordPress Hosting Plan.
- WordPress Pro Hosting Plan.
Single WordPress Hosting Plan
मित्रों यह plan उन लोगों के लिए है जिन्होंने WordPress website में शुरुआत करी है। मित्रों यह plan आपको ₹99 प्रति माह के दर पर आपको मिल जाएगी। इतने कम कीमत पर भी आपको बहुत सारे features मिलेंगे जैसे कि –
- आप Single WordPress पर एक website host कर सकते हैं।
- 30 GB storage.
- 10,000 monthly traffic के navigation की क्षमता
- एक E-mail account
- Free SSL
- 100 GB Bandwidth Managed WordPress
- WordPress acceleration
- दो database और multiple data center के साथ 30 दिनों में money back guarantee मिलती है
- इसी के साथ आपको Cloudflare Protected Nameserver
- 24/7 Customer Care Support
- 99.99% Uptime Guarantee
- DNS Management access manager
- 2 Subdomain,
- एक FTP account भी आपको मिलता है।
WordPress Startup Hosting Plan
मित्रों WordPress starter के plan आपको ₹199 प्रतिमाह की दर पर मिल सकता है। और इतने कम दामों पर भी आपको बहुत सारी features मिलेंगे। और कुछ ऐसे features भी मिलेंगे जो आपको Single WordPress में नहीं मिल रहे थे जैसे कि :
- आप WordPress starter पर 100 website host कर सकते हैं।
- 100 GB storage
- 25,000 monthly traffic के navigation की क्षमता
- Free E-mail account
- SSL certificate(₹855 कीमत का)
- Free domain(₹659 कीमत का)
- Unlimited bandwidth
- Managed WordPress
- WordPress acceleration
- unlimited database और multiple data center के साथ 30 दिनों में money back guarantee मिलती है।
- इसी के साथ आपको Cloudflare Protected Nameserver
- 24/7 customer care support
- 99.99% Uptime Guarantee
- DNS Management Access manager
- 100 Subdomain.
- Unlimited FTP account भी आपको मिलता है।
Business WordPress | Hostinger Hosting Review in hindi
मित्रों Business WordPress आपको ₹299 प्रति माह की दर पर मिलता है। मित्रों इस कीमत पर भी आपको बहुत सारे ऐसे features मिलते हैं जो आपको WordPress starter के plan में नहीं मिलेंगे।
- आप WordPress स्टार्टर पर 100 website host कर सकते हैं।
- 200 GB storage,
- 1,00,000 monthly traffic के navigation की क्षमता,
- Free E-mail account,
- SSL certificate(₹855 कीमत का),
- Free domain(₹659 कीमत का),
- Free CDN,
- Unlimited bandwidth,
- Managed WordPress,
- WordPress acceleration,
- Unlimited database और multiple data center के साथ 30 दिनों में money back guarantee मिलती है।
- इसी के साथ आपको Cloudflare Protected Nameserver,
- 24/7 customer care support,
- 99.99% uptime guarantee,
- DNS Management,
- Access manager,
- 100 subdomain,
- Unlimited cronjobs,
- Unlimited FTP account भी आपको मिलता है।
WordPress Pro
दोस्तों यह plan आपको ₹899 प्रति माह के दर पर मिल सकता है इस plan के साथ में आपको ऐसे कई feature मिलेंगे जो आपको Business WordPress plan में नहीं मिल रहे थे। जैसे कि-
- आप WordPress स्टार्टर पर 300 website host कर सकते हैं।
- 200 GB storage
- 3,00,000 monthly traffic के navigation की क्षमता,
- Free E-mail account,
- SSL certificate(₹855 कीमत का),
- Free domain(₹659 कीमत का),
- Free CDN,
- Unlimited bandwidth,
- Managed WordPress,
- WordPress acceleration,
- Unlimited database और multiple data center के साथ 30 दिनों में money back guarantee मिलती है।
- इसी के साथ आपको Cloudflare Protected Nameserver,
- 24/7 customer care support,
- 99.99% uptime guarantee,
- Hostinger DNS Management,
- Access manager,
- 300 Subdomain,
- Unlimited cronjobs,
- Unlimited FTP account भी आपको मिलता है।
WordPress hosting की features
मित्रों Hostinger के WordPress hosting में आपको विभिन्न प्रकार की features मिलते हैं जैसे कि-
- इस पर काम करना बहुत ही आसान है SSL certificate की वजह से यह बहुत ही ज्यादा secure और safe है।
- इसमें आपको updated themes मिलते हैं। जिन्हें आप अपनी website के अनुरूप काम में ले सकते हैं।
- इसमें आपको विभिन्न प्रकार के plugins मिलते हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार काम में ले सकते हैं।
- Hostinger WordPress के लिए optimized है।
- Hostinger के पास मुख्य रूप से WordPress के लिए विभिन्न dedicated टीम है जो 24/7 bug fixing का काम करती है।
- आपको 24/7 customer care support मिलता है।
- इनके पास light speed enterprise web page होते हैं जो आपके exceptional scalability को बढ़ाते हैं।
- इसमें WordPress Accelerator होता है।
- Jetpack plugin काम में लिया जाता है।
- केवल one click में ही WordPress installation complete हो जाता है।
- इसमें आपको storage की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है।
- इसी के साथ आपको इसमें 30 दिनों के भीतर पैसे वापस करने की guarantee भी मिलती है (यदि आपको यह plan पसंद ना आए तो)
इसे भी पढे: |
> WordPress वेबसाईट की स्पीड कैसे बढ़ाए? > ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे? |
cPanel Hosting Plan | Hostinger Hosting Review in hindi
मित्रों Hostinger की website पर आपको cPanel hosting के plan भी मिल जाएंगे। cPanel मित्रों Hostinger cPanel के सर्वश्रेष्ठ offer provide करवाता है। Hostinger की website पर cPanel के आपको दो प्रकार के hosting plan मिलते हैं।
- cPanel Hosting Silver
- cPanel Hosting Gold
cPanel Hosting Silver
मित्रों cPanel hosting silver आपको मात्र ₹138 प्रति माह की दर पर मिल जाएगा। इसमें कम कीमत के साथ आपको बहुत ज्यादा features भी provide करवाए जाएंगे। जैसे कि –
- आप cPanel hosting silver में plan में एक website host कर पाएंगे।
- 30GB का Storage
- 1 TB Bandwidth
- Unlimited MySQL database
- Unlimited FTP user
- One Click Installer
- Cloudflare DDoS Protaction
- Cloud SMTP delivery,
- SSH Access,
- Automatic Backup,
- Free Domain Registration,
- Free SSL Certificate,
- Online 24/7 support, यह सब कुछ आपको ₹138 प्रतिमाह की दर पर मिलेगा।
cPanel hosting gold
मित्रों cPanel Hosting Gold का plan आपको ₹230 प्रति माह की दर पर मिल जाएगा। यह plan कम कीमतों के बावजूद आपको विभिन्न प्रकार के features provide करवाता है। जैसे कि-
- आप cPanel hosting gold में plan में 50 website upload कर पाएंगे।
- 30GB का storage
- 1 TB bandwidth
- Unlimited MySQL Database
- Unlimited FTP User
- One Click Installer
- Cloudflare DDoS Protaction
- Cloud SMTP delivery
- SSH Access
- Automatic Backup
- Free Domain Registration
- Free SSL Certificate
- Online 24/7 Support यह सब कुछ आपको ₹230 प्रतिमाह की दर पर मिलेगा।
cPanel hosting की features
मित्रों cPanel hosting Hostinger का सबसे popular hosting category है। cPanel में आपको विभिन्न प्रकार की features प्रदान किए जाते हैं। जैसे कि –
- cPanel को काम में लेना बहुत ही आसान है।
- इसमें भी विभिन्न प्रकार की features होते हैं जो फाइल के साथ में MySQL के साथ में E-mail, stats, data tracking, और SEO optimization के साथ connectivity रखते हैं।
- cPanel web hosting को काम में लेने के लिए आपको बहुत ज्यादा technical oriented होना आवश्यक नहीं है।
- cPanel आपको high speed hosting प्रदान करता है।
- यह secure और reliable है Transparency, Reliability, Security, Scalability यह सारी इनके महत्वपूर्ण गुण है।
- इसको install करना बहुत ही आसान है। यह केवल कुछ click में ही install हो जाता है।
- cPanel के द्वारा आप अपने ज्ञान को हमेशा बढ़ा सकते हैं। क्योंकि cPanel आपको कभी भी सिखाना नहीं छोड़ता।
- इसमें आपको Educational Resources, Tips, learning videos और Skill management, Confidence Buildding के सारे resources मिलते हैं।
- बाकी plans की तरह इसमें भी आपको 30 दिनों के भीतर पैसे वापस करने की guarantee मिलती है।
इसे भी पढे: |
> How To Edit Permalink In Blogger – Blogger में किसी भी Post, Page का Permalink कैसे Change करे > AdSense मे अपना बैंक अकाउंट कैसे जोड़े? |
(VPS)Virtual Private Server Hosting Plans | Hostinger Hosting Review in hindi
मित्रों Hostinger Hosting आपको आठ प्रकार के VPS hosting plan provide करवाती है.
VPS 1
मित्रों की VPS के पहले plan में आपको :
- 1GB RAM,
- 20GB Disk Space,
- 1TB Bandwidth,
- Dedicated IP
- Full Root Access मिलता है, यह आपको केवल ₹285 प्रति माह की दर पर मिलता है.
VPS 2
मित्रों की VPS के दुसरे plan में आपको
- 2GB RAM,
- 40GB Disk Space,
- 2TB Bandwidth,
- Dedicated IP
- Full Root Access मिलता है. यह आपको केवल ₹639 प्रति माह की दर पर मिलता है.
VPS 3
मित्रों की VPS के तीसरे plan में आपको
- 3GB RAM,
- 60GB Disk Space,
- 3TB bandwidth,
- dedicated IP
- Full Root access मिलता है यह आपको केवल ₹925 प्रति माह की दर पर मिलता है.
VPS 4
मित्रों की VPS के चौथे plan में आपको
- 4GB RAM,
- 80GB Disk Space,
- 4TB Bandwidth,
- Dedicated IP
- और Full Root Access मिलता है
- यह आपको केवल ₹1135 प्रति माह की दर पर मिलता है.
VPS 5
मित्रों की VPS के पांचवे plan में आपको
- 6GB RAM,
- 120GB Disk Space,
- 6TB Bandwidth,
- Dedicated IP
- Full Root access मिलता है, यह आपको केवल ₹1999 प्रति माह की दर पर मिलता है.
VPS 6
मित्रों की VPS के छठे plan में आपको
- 8GB RAM,
- 160GB Disk Space,
- 8TB Bandwidth,
- Dedicated IP
- Full Root Access मिलता है, यह आपको केवल ₹2999 प्रति माह की दर पर मिलता है.
VPS 7
मित्रों की VPS के सातवें plan में आपको
- 12GB RAM,
- 200GB Disk Space,
- 10TB Bandwidth,
- Dedicated IP
- Full Root access मिलता है, यह आपको केवल ₹4499 प्रति माह की दर पर मिलता है.
VPS 8
मित्रों की VPS के आठवे और अंतिम plan में आपको
- 16GB RAM,
- 250GB Disk Space,
- 12TB Bandwidth,
- Dedicated IP
- Full Root Access मिलता है, यह आपको केवल ₹5999 प्रति माह की दर पर मिलता है.
इन सभी plan में आपको vCPU memory RAM और multi-core Geekbench score इसी के साथ iNode Limit, 100Mbps की network, ipv4 और ipv6 support भी मिलेगा और सभी में आपको 24/7 customer care support पर मिलेगा.
Virtual Private server hosting की features
Virtual Private server hosting, Hostinger के hosting plans की केटेगरी में सबसे महत्वपूर्ण और सबसे popular hosting की category है. जिसमें आपको विभिन्न प्रकार की features मिलते हैं और जिसे लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं.
- इसमें आपको dedicated server provide करवाए जाते हैं. जिनमें Intel Jio processor काम में लिया जाता है.
- जिनमें TB की disk होती है और हर server पर 128 GB की RAM provide करवाई जाती है.
- इसमें आपको 100 Mbps का network provide करवाया जाता है.
- इसमें आपको dedicated ipv4 और ipv6 का internet protocol provide करवाया जाता है
- इसमें आपको Full Root Access Provide करवाया जाता है.
- इसमें मुख्यतया ipv6 का support आपको provide कराया जाता है जिसमें आपके सारे script और extension smoothly काम करते हैं.
- इसमें आपको 30 दिनों के भीतर money back guarantee भी मिलती है.
- यह विभिन्न प्रकार के OS पर काम कर सकता है. जैसे कि सेंट OS, Ubuntu, Fedora, Debian, Suse
इसे भी पढे: |
> Google AdSense मे Bank Account कैसे लिंक करे? > Google Search Engine का खोज किसने किया है और इसका मालिक कौन है, पढ़े पूरी जानकारी |
Minecraft Hosting Plan | Hostinger Hosting Review in hindi
मित्रों Minecraft hosting plan Hostinger website पर आपको सात प्रकार का मिलता है अर्थात यह 7 version में आपके लिए provide है।
इन plans के नाम क्रमशः
- Alex plan
- Villager plan
- Creeper plan
- Herobrine plan
- Endermen plan
- Evoker plan
- Wolf plan है
Alex plan
मित्रों Alex plan सबसे सस्ता Minecraft hosting plans है। मित्रों इस plan के अंतर्गत आपको
- 2GB RAM, 2vCPU Hardware,
- mode support,
- Full Root access,
- DDoS protection,
- PIC DSS Complaint,
- Automatic off-site backup और
- 99.99% uptime SLA आपको provide करवाया जाता है
- Alex plan की कीमत मात्र ₹639 है अर्थात ₹639 में आप एलेक्स plan को खरीद सकते हैं।
Villager Plan
मित्रों Villager plan के अंतर्गत आपको
- 3GB RAM,
- 3 vCPU Hardware,
- Mode support,
- Full Root access,
- DDoS protection,
- PIC DSS Complaint,
- Automatic off-site backup
- 99.99% uptime SLA आपको provide करवाया जाता है।
- Alex plan की कीमत मात्र ₹925 है अर्थात ₹925 में आप Villager plan को खरीद सकते हैं।
Creeper Plan
मित्रों Creeper plan के अंतर्गत आपको
- 4GB RAM
- 4 vCPU Hardware
- Mode Support
- Full Root Access,
- DDoS Protection,
- PIC DSS Complaint,
- Automatic off-site backup
- और 99.99% Uptime SLA आपको provide करवाया जाता है।
- Alex plan की कीमत मात्र ₹1135 है अर्थात ₹1135 में आप Creeper plan को खरीद सकते हैं।
Herobrine plan
मित्रों Herobrine plan के अंतर्गत आपको
- 6 GB RAM
- 6 vCPU Hardware
- Mode support,
- Full Root access,
- DDoS protection,
- PIC DSS Complaint,
- Automatic off-site backup
- 99.99% uptime SLA आपको provide करवाया जाता है
- Alex plan की कीमत मात्र ₹1999 है अर्थात ₹1999 में आप Herobrine plan को खरीद सकते हैं।
Enderman Plan
मित्रों Enderman plan के अंतर्गत आपको
- 8GB RAM,
- 8 vCPU Hardware,
- Mode support,
- Full Root access,
- DDoS protection,
- PIC DSS Complaint,
- Automatic off-site backup
- 99.99% uptime SLA आपको provide करवाया जाता है।
- Alex plan की कीमत मात्र ₹2999 है अर्थात ₹2999 में आप Enderman plan को खरीद सकते हैं।
Evoker Plan
मित्रों Evoker plan के अंतर्गत आपको :
- 12GB RAM,
- 8 vCPU Hardware,
- Mode Support,
- Full Root Access,
- DDoS Protection,
- PIC DSS Complaint,
- Automatic off-site Backup
- 99.99% uptime SLA आपको provide करवाया जाता है।
- Alex plan की कीमत मात्र ₹4999 है अर्थात ₹4999 में आप Evoker plan को खरीद सकते हैं।
Wolf Plan
मित्रों Wolf plan के अंतर्गत आपको :
- 16GB RAM,
- 8 vCPU Hardware,
- Mode Support,
- Full Root Access,
- DDoS Protection,
- PIC DSS Complaint,
- automatic off-site Backup
- 99.99% uptime SLA आपको provide करवाया जाता है।
- Alex plan की कीमत मात्र ₹5999 है अर्थात ₹5999 में आप Evoker plan को खरीद सकते हैं।
Minecraft web hosting के features
मित्रों Hostinger ने Minecraft web hosting के बहुत सारी features provide करवाए हैं।
- जैसे कि इसे set-up करना बहुत ही आसान है और विभिन्न प्रकार के OS पर यह काम करता है।
- इसी के साथ जिसमें Dedicated IP-Address आपको मिलते हैं जैसे कि ipv4 और ipv6
- इसमें आपको Free backup provide करवाया जाता है जिसे आप कभी भी किसी भी वक्त अपने content को restore कर सकते हैं।
- इसमें आपको विभिन्न प्रकार के server type मिलते हैं क्योंकि Minecraft server विभिन्न प्रकार के server को support करता है जैसे कि CraftBukkit, Spigot, Paper, Purpur, Forge, SpongeVanilla, Cauldron, Tekkit, Feed the Beast, Project Rainbow, Bedrock इत्यादि।
- इसमें आपको विभिन्न प्रकार के mode पर provide करवाए जाते हैं और विभिन्न प्रकार के plugin आपको इस्तेमाल करने को मिलते हैं।
- इसमें आपको storage के बारे में सोचने की आवश्यकता नहीं होती है। इसमें आपको fast और एक बड़ा storage provide करवाया जाता है। जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसमें आपको top level का data backup provide करवाया जाता है इसमें आपको unlimited mode provide करवाए जाते हैं।
- इसमें आपको विभिन्न देशों में data center provide करवाए जाते हैं या दूसरे शब्दों में कहें तो विभिन्न देशों के देशों में इनके data centers established है जैसे कि United States, Neitherlands, United Kingdom Lithuania, Singpore, Brazil इत्यादि।
- इसी के साथ इसमें आपको 30 दिनों के भीतर money back guarantee भी मिलती है।
इसे भी पढे: |
> जाने Google Adsense का Account कैसे बनाए? > [सबसे Easy तरीका] Google Adsense मे Address और Name कैसे Change करे? |
Cyberpanel VPS Hosting| Hostinger Hosting Review in hindi
मित्र Cyberpanel VPS hosting plan आपको Hostinger website पर आठ प्रकार का मिलेगा। उन सभी plan के बारे में आज हम गहराई से आपको बताएंगे।
Cyberpanel VPS 1
मित्रों Cyberpanel VPS 1 plan में आपको:
- 1GB RAM,
- 20 GB Disk Space,
- 1 TB Bandwidth,
- Weekly Backup
- Free SSL मात्र ₹285 प्रति माह की दर पर मिल सकता है।
Cyberpanel VPS 2
मित्रों Cyberpanel VPS 2 plan में आपको:
- 2GB RAM,
- 40gb Disk Space,
- 2 TB Bandwidth,
- Weekly Backup और Free SSL मात्र ₹639 प्रति माह की दर पर मिल सकता है।
Cyberpanel VPS 3
मित्रों Cyberpanel VPS 3 plan में आपको:
- 3GB RAM,
- 60 GB Disk Space,
- 3 TB Bandwidth,
- Weekly Backup
- Free SSL मात्र ₹925 प्रति माह की दर पर मिल सकता है।
Cyberpanel VPS 4
मित्रों Cyberpanel VPS 4 plan में आपको:
- 4GB RAM,
- 80gb Disk Space,
- 4 TB Bandwidth,
- Weekly Backup
- Free SSL मात्र ₹1133 प्रति माह की दर पर मिल सकता है।
Cyberpanel VPS 5
मित्रों Cyberpanel VPS 5 plan में आपको:
- 6GB RAM,
- 120 GB Disk Space,
- 6 TB Bandwidth,
- Weekly Backup और Free SSL मात्र ₹1999 प्रति माह की दर पर मिल सकता है।
Cyberpanel VPS 6
मित्रों Cyberpanel VPS 6 plan में आपको:
- 8GB RAM
- 160 GB Disk Space,
- 8 TB Bandwidth,
- Weekly Backup
- Free SSL मात्र ₹2999 प्रति माह की दर पर मिल सकता है।
Cyberpanel VPS 7
मित्रों Cyberpanel VPS 7 plan में आपको:
- 12GB RAM
- 200 GB Disk Space,
- 10 TB Bandwidth,
- Weekly Backup
- Free SSL मात्र ₹4499 प्रति माह की दर पर मिल सकता है।
Cyberpanel VPS 8
मित्रों Cyberpanel VPS 8 plan में आपको:
- 16GB RAM,
- 250 GB Disk Space,
- 12 TB Bandwidth,
- Weekly Backup
- Free SSL मात्र ₹5999 प्रति माह की दर पर मिल सकता है।
Cyberpanel VPS hosting के features
- मित्रों Cyberpanel VPS hosting के अंदर आपको विभिन्न प्रकार की features मिलते हैं। जैसे कि
- इसमें आपको light speed cache provide करवाया जाता है। जो आपके dynamic content को speed up करते हैं।
- इसमें आपको GIT Deployement मिलता है।
- इसमें आपको auto installer मिलता है।
- इसे के साथ multi-object caching support भी आपको provide कराया जाता है
- इसमें आसानी से आप backup कर सकते हैं और backup restore भी कर सकते हैं
- इसमें आपको HTTP3 & QUIC का support मिलता है।
- सबसे महत्वपूर्ण, इसमें आपको web based terminal and command interface मिलता है।
- इसमें आपको docker manager मिलता है।
- इसे के साथ embedded security मिलती है। और इसमें भी आपको 30 दिनों के भीतर money back guarantee मिलती है।
Hostinger का होस्टिंग कूपन 2021| Hostinger Hosting Review in hindi
मित्रों Coupon और promotion card के द्वारा आप Hostinger को Hostinger के hosting plan को और भी सस्ते दामों में खरीद पाएंगे। मित्रों Hostinger आपको, Coupon Card के द्वारा भी Hostinger की hosting service provide करवाता है। जिसमें आप 55% से लेकर 65% तक का तक की छूट पा सकते हैं। यह एक बड़ी छूट है।
Hostinger आपको तीन प्रकार के Hosting Plan Coupon Card के माध्यम से प्रदान करता है। उनके नाम है Premium web hosting, Cloud hosting और VPS hosting है।
Premium Web hosting | Hostinger Hosting Review in hindi
मित्रों Premium web hosting में coupon के द्वारा आपको 65% तक की छूट मिल सकती है। और आपको ₹499 की जगह मात्र ₹159 रुपए प्रतिमाह के दर पर premium web hosting मिल जाएगी।
Cloud Hosting| Hostinger Hosting Review in hindi
मित्रों Cloud hosting में coupon के द्वारा आपको 50% तक की छूट मिल सकती है। और आपको ₹1599 की जगह मात्र ₹799 रुपए प्रतिमाह के दर पर Cloud hosting मिल जाएगी।
VPS Plans Hostinger| Hostinger Hosting Review in hindi
मित्रों VPS hosting में coupon के द्वारा आपको 55% तक की छूट मिल सकती है। और आपको ₹639 की जगह मात्र ₹285 रुपए प्रतिमाह के दर पर VPS hosting मिल जाएगी।
Hostinger के फायदे और नुकसान
मित्रों आपको आज के इस पद्यांश में Hostinger का फायदे और नुकसान बताये जाएंगे। मित्रों यह शुरू करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि Hostinger एक सर्वोत्तम hosting provider कंपनी है जो बहुत ही अच्छे hosting provide करती है। Hostinger hosting review in hindi और why everyone Like hostinger hosting, शायद आप आज इस सवाल का जवाब जान पाए।
इसीलिए इसके फायदे आपको काफी मिलेंगे। और नुकसान कम मिलेंगे। लेकिन हम आपको इसके कुछ नुकसान बताने की कोशिश करेंगे, यह एक unbiased hostinger review हों और आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके तो चलिए शुरू करते हैं-
इसे भी पढे: |
> WordPress Website मे Sticky Ads कैसे लगाये और अपने Earning को 4x बढ़ाए > [100% Approval 2022] पहली बार मे ही Google Adsense का Approval कैसे ले? |
Hostinger के फायदे | Hostinger Hosting Review in hindi
आपको Hostinger hosting review in hindi के साथ साथ आपको इस Hosting के बहुत सारे फायदे के बारे मे भी बताएंगे। जैसे कि –
Fast loading time मिलता है : Hostinger की website कंपनी से जब आप hosting plan खरीदते हैं तो इसमें आपको fast loading time मिलता है। अर्थात आपका loading time मात्र 382 मिली सेकंड का होता है। जो कि बहुत fast है। इसमें आपकी website के page बहुत जल्दी load होते हैं। और जो आपकी website को खोल कर देखता है उसे तुरंत ही वह सारा content देखने को मिल जाता है। जो आप उसे अपनी website पर दिखाना चाहते हैं।
Customer Care Support के अनेक तरीके : इसमें chatting के द्वारा, phone message के द्वारा या कॉल के द्वारा भी आपको customer care support provide कराया जाता है। जिसमें आपको किसी भी प्रकार से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
यदि आपको कहीं कोई दिक्कत आती है तो आप तुरंत customer care support ले सकते हैं। मित्रों Hostinger एक बहुत बड़ी कंपनी है। इसके कारण यह आपको कई भाषाओं में customer care support देती है।
Custom Dashboard : मित्रों Hostinger आपको Custom Dashboard provide करवाते है। जिस हिसाब से आप कब comfortable हो, उस हिसाब से आप अपनी dashboard को design कर सकते हैं। और इस्तेमाल कर सकते हैं। Dashboard पर आप चाहे तो unwanted options को remove कर सकते हैं।
ज्यादा features: मित्रों Hostinger आपको कम कीमत में ज्यादा features provide करवाते हैं। चाहे आप VPS hosting ले या Shared hosting ले और ऊपर विदित 7 प्रकार की hosting में से आप किसी भी प्रकार का hosting ले, तो उसमें आपको कीमत के अनुरूप ज्यादा features मिलते हैं।
Free Domain: मित्रों आपको सबसे basic plan में भी Free domain का option मिलता है। जो कि बहुत ही आश्चर्यजनक बात है। सभी web hosting website आपको Free domain provide नहीं करवाती है। कुछ चुनिंदा hosting website ही आपको Free domain provide करवाती है। लेकिन Hostinger के द्वारा आप किसी भी प्लान में Free domain हासिल कर सकते हैं।
99.99% Uptime Guarantee : Hostinger की website से यदि आप किसी प्रकार का hosting service लेते हैं तो यह आपको 99.99% का uptime guarantee देते हैं जिसमें आपकी website के down होने की संभावना मात्र 0.01% रह जाती है। Hostinger ने अपने पिछले खामियों से काफी कुछ सीखा है। और 99.70 से 99.99% का uptime guarantee update किया है।
जिसके कारण सफलतापूर्वक आप अपनी website को इस्तेमाल कर सकते हैं। और इसके down होने की संभावना बहुत ही कम रह जाती है।
Faster Loading With Cache Manager : मित्रों Hostinger की website का इस्तेमाल करके आप यदि कोई hosting plan खरीदते हैं तो यह आपको fast loading feature provide करवाता है। और इसी के साथ आपको cache manager control करने का options भी देता है।
जिसमें आप यह control कर सकते हैं कि किस प्रकार की search option को आप अपने cache box में रखना चाहते हैं। ताकि यह एक प्रकार से search engine optimization में भी आपकी सहायता कर सकें।
30 Days Money Back Guarantee : मित्रों यदि आप Hostinger website का इस्तेमाल करके कोई भी hosting plan खरीदते हैं तो इसमें आपको 30 दिनों की money back guarantee मिलती है। जिसमें अभी आपको plan पसंद नहीं आता है तो आप अब 30 दिनों के भीतर अपना refund claim कर सकते हैं। और अपना refund वापस ले सकते हैं।
यह एक बहुत ही उत्तम प्रकार का plan है। कई website मात्र 15 दिनों का refund plan रखती है लेकिन Hostinger 30 दिनों तक आपको money back guarantee देता है। जो आपके लिए बहुत ही लाभप्रद साबित हो सकता है।
User friendly interface : मित्रों Hostinger को काम में लेना बहुत ही आसान है क्योंकि यह बहुत ही user friendly interface provide करवाता है। जिसके कारण आपको शायद ही कहीं किसी function को काम में लेने में दिक्कत आती है। और यदि आपको कोई दिक्कत आ जाए तो आप तुरंत कस्टमर support पा सकते हैं।
और customer care भी आपके लिए 24 घंटे 365 दिन आपकी मदद के लिए हाजिर रहता है।
शानदार Premium और Business plan : मित्रों यदि आप Hosting के बारे में कोई newbie नहीं है तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि Hostinger आपको शानदार Premium और Business plan देता है। जिसमें आपको कम कीमत पर बहुत ही ज्यादा features provide करवाए जाते हैं। जो शायद ही किसी hosting website पर उपस्थित हो।
इसे भी पढे: |
> जाने Google Search Console क्या होता है और अपने वेबसाइट को इसमे कैसे जोड़े? > Google AdSense क्या है और इसमे अकाउंट कैसे बनाए? |
Hostinger के नुकसान| Hostinger Hosting Review in hindi
आपको Hostinger के बहुत कम नुकसान देखने को मिलेंगे लेकिन फिर भी कुछ ऐसे नुकसान है जो आपको जानने चाहिए।
Traditional cPanel का अभाव : मित्रों Hostinger के द्वारा यदि कोई hosting plan लेते हैं तो उसमें आपको traditional cPanel नहीं मिलता बल्कि उसके विकल्प में आपको बड़े-बड़े icons दिए जाते हैं। जिससे आप control panel को समझ सके।
लेकिन traditional cPanel पर लोगों को functions जल्दी समझ में भी आता है। और लोगों को traditional पैनल की आदत भी हो चुकी है। इसलिए लोग traditional ज्यादा पसंद करते हैं। और Hostinger आपको traditional पैनल provide नहीं करवाता है। आपको कस्टम control panel provide करवाता है।
No Standard Payment Term : मित्रों Hostinger पूरे विश्व में सबसे विख्यात hosting website है। लेकिन फिर भी Hostinger किसी भी प्रकार का standard payment term provide नहीं करवाता है। यदि आप इसे आसान भाषा में समझना चाहते हैं तो आप यह समझ सकता है कि redemption फीस, Domain Name Renewal और Privacy Protection की फीस आपको refund नहीं कराई जाती है।
यदि आप नया Domain Name लेते हैं या register करते हैं तो वह आपको refund के लिए मात्र 4 दिनों के भीतर ही इसे cancel करना होगा। यदि 4 दिन से ज्यादा हो जाए तो आपको domain नेम खरीदने या renewal के refund नहीं मिलेंगे।
क्या आपको Hostinger की Hosting लेनी चाहिए | Hostinger Hosting Review in hindi
जी हां हम आपको जरूर recommend करेंगे कि आपको Hostinger के hosting plan खरीदना चाहिए। यदि आप किसी hosting plan की तलाश में है और अच्छे hosting plan खरीदना चाहते हैं तो आपको एक बार Hostinger को इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि Hostinger आपको बहुत सारी features बहुत कम दामों पर देता है।
इसके और भी कई अन्य फायदे हैं जो हमने आपको बताएं जिन्हें आप ध्यान में रख सकते हैं। इसके अलावा आज के समय यानि 2021 तक Hostinger के 3 करोड़ से भी ज्यादा कस्टमर पूरी दुनिया में हो चुके हैं।
और यह इस बात का सबूत है कि Hostinger के द्वारा provide कराए जाने वाले hosting plan सर्वोत्तम है। क्योंकि अभी तक किसी भी अन्य hosting website के इससे ज्यादा कस्टमर आपको पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलेंगे।
जब लोगों को भरोसा होता है और उन्हें फायदा मिलता है तब लोग उन चीजों को खरीदते हैं और हम आपको भी यही राय देंगे कि यदि आप hosting खरीदना चाहते हैं तो आपको Hostinger एक बार जरूर काम में लेकर देखना चाहिए। यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
इसे भी पढे: |
Bonus ( Hostinger Hosting Review in Hindi)
अभी होस्टिंग खरीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और सबसे अछि बात ये है की अगर आप नीचे दिए हए लिंक के Hostinger की Hosting लेते है तो हम आपको अपनी तरफ से कुछ Premium Themes और Premium Plugins बिल्कुल फ्री मे दिए जाएंगे जिनकी कीमत market मे 300 Doller के आस पास है।
हमारी Link से Hostinger की Hosting खरीदने के बाद आप हमे अपना Hostinger Hosting का Bill इस mail पर bloggingshadow@gmail.com पर भेज दे आपको हमारी तरफ से सारे Bonus भेज दिए जाएंगे।
Conclusion ( Hostinger Hosting Review in Hindi)
तो मित्रो आज के लेख में हमने hostinger hosting review in hindi के बारे मे बात किया और जाना कि Hostinger के क्या-क्या फायदे आपको मिल सकते हैं। आज हमने आपको hostinger unbiased review बताया है।
हमने आपको Hostinger के फायदे भी बताएं, Hostinger के नुकसान भी बताएं और इसी के साथ हमने आपको यह बताया है कि Hostinger के plans कौन-कौन से हैं। आप को किस प्रकार के plan, कितने दामों पर मिल सकते हैं। आज हमने आपको hosting review in hindi पूरा बताया है.
इससे संबंधित हमने आपको Hostinger के बारे में पूरी जानकारी दी है। हम आशा करते हैं कि आपका आपके सवालों के जवाब तक मिल चुके होंगे। यदि आपको लेख पसंद है तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद
FAQ’s
Is Hostinger hosting good?
बिल्कुल आप इसे जरूर ले इसको लेने के लिए आपको बहुत पैसे की जरूरत नहीं है और अगर आप हमारे लिंक से खरीदते है तो हम आपको अपनी तरफ से कुछ Premium Plugins & थीम प्रवाइड करेंगे।
Is Hostinger good in India?
जी हा बिल्कुल यह भारत मे भी एक अच्छा होस्टिंग है।
Is Hostinger Indian company?
जी नहीं यह एक Lithuania की कंपनी है पर इसकी सर्विस इंडिया मे भी मिलती है।
Which is best GoDaddy or Hostinger?
मै आपको hostinger ही लेने की सलाह दूंगा यह एक सस्ते मे अच्छा होस्टिंग है।
is hostinger good
बिल्कुल यह एक अच्छा होस्टिंग है।
is hostinger safe
जी हा यह एक बिल्कुल सस्ता और और safe होस्टिंग है।
hostinger is from which country
Hostinger, Lithuania की कंपनी है।
hostinger hosting renewal price
होस्टिंगएर होस्टिंग का रिनूअल प्राइस लगभग 3200 रुपये है।
hostinger honest review
जी हा होस्टिंगएर एक बेस्ट और बजट फ़्रेंडली होस्टिंग है और इसकी मैंने एक होनेस्ट रिव्यू पूरे डीटेल मे दिया है आप इसे जरूर पढे।